करनाल में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मारी:युवक की मौत, साथी घायल; ड्राइवर फरार, तीन बहनों का इकलौता भाई

करनाल में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मारी:युवक की मौत, साथी घायल; ड्राइवर फरार, तीन बहनों का इकलौता भाई

करनाल में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर घायल है। हादसा कुंजपुरा रोड पर हुआ। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर करनाल जा रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी डंपर ड्राइवर अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को करनाल के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया। पुलिस ने डंपर और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पेट्रोल पंप पर करता था काम, उसी के सामने हुआ हादसा
मृतक की पहचान बजीदपुर निवासी 20 वर्षीय रजत के रूप में हुई है। मृतक रजत कुंजपुरा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। रविवार को वह अपने दोस्त बजीदपुर निवासी कमल के साथ करनाल जाने के लिए निकला था। कमल दवाइयों की फैक्ट्री में काम करता है। मृतक के परिजन पंकज और मेघराज ने बताया कि रजत के परिवार में उसकी तीन बहनें हैं और वह अकेला बेटा था। पिता खेती-बाड़ी करते हैं और मां गृहिणी हैं। डंपर जब्त, ड्राइवर की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में भिजवाया गया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कुंजपुरा थाना प्रभारी महाबीर ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। करनाल में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर घायल है। हादसा कुंजपुरा रोड पर हुआ। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर करनाल जा रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी डंपर ड्राइवर अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को करनाल के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया। पुलिस ने डंपर और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पेट्रोल पंप पर करता था काम, उसी के सामने हुआ हादसा
मृतक की पहचान बजीदपुर निवासी 20 वर्षीय रजत के रूप में हुई है। मृतक रजत कुंजपुरा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। रविवार को वह अपने दोस्त बजीदपुर निवासी कमल के साथ करनाल जाने के लिए निकला था। कमल दवाइयों की फैक्ट्री में काम करता है। मृतक के परिजन पंकज और मेघराज ने बताया कि रजत के परिवार में उसकी तीन बहनें हैं और वह अकेला बेटा था। पिता खेती-बाड़ी करते हैं और मां गृहिणी हैं। डंपर जब्त, ड्राइवर की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में भिजवाया गया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कुंजपुरा थाना प्रभारी महाबीर ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार डंपर को कब्जे में ले लिया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर