करनाल में दिनदहाड़े घर पर फायरिंग:6 सेकेंड में किए 4 फायर, 2 नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

करनाल में दिनदहाड़े घर पर फायरिंग:6 सेकेंड में किए 4 फायर, 2 नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा में करनाल के इंद्री के वार्ड नंबर 2 में एक घर पर दिनदहाड़े बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की है। घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, जिससे वे इस घटना से पूरी तरह से अचंभित और डरे हुए हैं। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार बदमाश सीडी डीलक्स बाइक पर आते हैं और घर के बाहर बाइक रोक लेते हैं। पिछली सीट पर बैठे बदमाश ने बाइक से उतर कर दोनों हाथों में पिस्टल लेकर मात्र 6 सेकेंड के भीतर घर पर 4 राउंड फायर कर दिए। इसके बाद वह तुरंत बाइक पर बैठकर फरार हो गए। रेस्टोरेंट मालिक हैं पीड़ित पीड़ित चांद और गौरव इंद्री में रेस्टोरेंट चलाते हैं, और एक ही घर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्हें इस फायरिंग के पीछे की वजह का पता है। घटना के बाद से उनका परिवार बेहद डरा हुआ है। घटना स्थल से 4 खोल बरामद घटना की जानकारी मिलने पर इंद्री थाना पुलिस और डीएसपी सोनू नरवाल मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से चार खोल बरामद किए है। डीएसपी नरवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि फायरिंग के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। हरियाणा में करनाल के इंद्री के वार्ड नंबर 2 में एक घर पर दिनदहाड़े बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की है। घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, जिससे वे इस घटना से पूरी तरह से अचंभित और डरे हुए हैं। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार बदमाश सीडी डीलक्स बाइक पर आते हैं और घर के बाहर बाइक रोक लेते हैं। पिछली सीट पर बैठे बदमाश ने बाइक से उतर कर दोनों हाथों में पिस्टल लेकर मात्र 6 सेकेंड के भीतर घर पर 4 राउंड फायर कर दिए। इसके बाद वह तुरंत बाइक पर बैठकर फरार हो गए। रेस्टोरेंट मालिक हैं पीड़ित पीड़ित चांद और गौरव इंद्री में रेस्टोरेंट चलाते हैं, और एक ही घर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्हें इस फायरिंग के पीछे की वजह का पता है। घटना के बाद से उनका परिवार बेहद डरा हुआ है। घटना स्थल से 4 खोल बरामद घटना की जानकारी मिलने पर इंद्री थाना पुलिस और डीएसपी सोनू नरवाल मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से चार खोल बरामद किए है। डीएसपी नरवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि फायरिंग के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर