हरियाणा सरकार द्वारा एक तरफ तो किसानों को राहत देने के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन देने और लोड बढ़वाने में किसानों को राहत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली महकमे में बैठे भ्रष्ट बिजली कर्मचारी किसानों के ट्यूबवैलों का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहे है। ऐसा ही एक मामला CM सिटी करनाल के बड़ा गांव कंप्लेंट सेंटर में सामने आया है, जहां गुरुवार देर शाम को ACB ने असिस्टेंट लाइनमैन (contractual ALM )को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में मांगी रिश्वत लाइनमैन ने किसान के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। रिश्वतखोर लाइनमैन की शिकायत किसान ने गुरुवार को ही ACB को कर दी और एसीबी ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया और जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ बड़ा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि इस बात का भी खुलासा हो सके, क्या आरोपी लाइनमैन ने पहले भी किसी से कोई रिश्वत ली है। अगर जरूरत पड़ती है तो आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भी लिया जाएगा। शाहपुर गांव का है आरोपी ALM एंटी करप्शन ब्यूरो को बड़ा गांव के कंप्लेंट सेंटर में तैनात एएलएम सचिन के खिलाफ रिश्वत की डिमांड की शिकायत मिली। सचिन ने शिकायतकर्ता से ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग थी। शिकायत के बाद एसीबी इंस्पेक्टर तेजपाल की अगुवाई में टीम ने बड़ा गांव में कंप्लेंट सेंटर के बाहर और अंदर जाल बिछा दिया। शिकायतकर्ता पैसे लेकर आरोपी के पास पहुंच गया था। आरोपी गेट के पास ही पैसे लेने के लिए आया। जैसे ही 10 हजार रुपए एएलएम को दिए तो उसी वक्त एसीबी की टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और उसे अपने साथ लेकर आ गई। पुलिस ने की पूछताछ शुरू एसीबी पुलिस स्टेशन करनाल में आरोपी सचिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर तेजपाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अभी तक सामने आया है कि उसने लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत ली थी। 10 हजार का ही अकाउंट था। गहनता से पूछताछ की जा रही है, क्या आरोपी ने किस ओर से भी रिश्वत ली है? यह भी पता किया जा रहा है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा एक तरफ तो किसानों को राहत देने के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन देने और लोड बढ़वाने में किसानों को राहत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली महकमे में बैठे भ्रष्ट बिजली कर्मचारी किसानों के ट्यूबवैलों का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहे है। ऐसा ही एक मामला CM सिटी करनाल के बड़ा गांव कंप्लेंट सेंटर में सामने आया है, जहां गुरुवार देर शाम को ACB ने असिस्टेंट लाइनमैन (contractual ALM )को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में मांगी रिश्वत लाइनमैन ने किसान के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। रिश्वतखोर लाइनमैन की शिकायत किसान ने गुरुवार को ही ACB को कर दी और एसीबी ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया और जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ बड़ा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि इस बात का भी खुलासा हो सके, क्या आरोपी लाइनमैन ने पहले भी किसी से कोई रिश्वत ली है। अगर जरूरत पड़ती है तो आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भी लिया जाएगा। शाहपुर गांव का है आरोपी ALM एंटी करप्शन ब्यूरो को बड़ा गांव के कंप्लेंट सेंटर में तैनात एएलएम सचिन के खिलाफ रिश्वत की डिमांड की शिकायत मिली। सचिन ने शिकायतकर्ता से ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग थी। शिकायत के बाद एसीबी इंस्पेक्टर तेजपाल की अगुवाई में टीम ने बड़ा गांव में कंप्लेंट सेंटर के बाहर और अंदर जाल बिछा दिया। शिकायतकर्ता पैसे लेकर आरोपी के पास पहुंच गया था। आरोपी गेट के पास ही पैसे लेने के लिए आया। जैसे ही 10 हजार रुपए एएलएम को दिए तो उसी वक्त एसीबी की टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और उसे अपने साथ लेकर आ गई। पुलिस ने की पूछताछ शुरू एसीबी पुलिस स्टेशन करनाल में आरोपी सचिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर तेजपाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अभी तक सामने आया है कि उसने लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत ली थी। 10 हजार का ही अकाउंट था। गहनता से पूछताछ की जा रही है, क्या आरोपी ने किस ओर से भी रिश्वत ली है? यह भी पता किया जा रहा है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में 2 अलग-अलग लोगों से साइबर ठगी:पुराने नोटों के बदले एक करोड़ का लालच दिया, दूसरे से पिन लेकर 3.37 लाख ठगे
रोहतक में 2 अलग-अलग लोगों से साइबर ठगी:पुराने नोटों के बदले एक करोड़ का लालच दिया, दूसरे से पिन लेकर 3.37 लाख ठगे रोहतक में दो लोगों से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को पुराने नोटों के बदले एक करोड़ रुपये का लालच दिया गया। उससे 2.84 लाख रुपये ठग लिए गए। दूसरे व्यक्ति से उसका एटीएम और एप का पिन लेकर 3.37 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। रोहतक के आदर्श नगर निवासी ओमप्रकाश दुआ ने पीजीआईएमएस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में बताया कि 5 दिसंबर को पीएनबी वन एप एटीएम के जरिए ठगी हुई। 5 दिसंबर को उनके पास एक कॉल आई और कॉलर ने एटीएम पिन और पीएनबी वन एप का पिन मांगा। वह कॉलर के झांसे में आ गए और पिन शेयर कर दिया। जिसके बाद उनके 2 अलग-अलग पीएनबी खातों से 3 लाख 37 हजार रुपये निकल गए। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुराने नोटों के बदले 1 करोड़ का लालच देकर 2.84 लाख ठगे रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी राजबीर ने सदर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि 11 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। जिसमें सामने वाले ने 5, 10, 20 और 50 रुपये के पुराने नोटों के बारे में पूछा। हामी भरने के बाद कॉल करने वाले ने उसे इन नोटों के बदले एक करोड़ रुपये देने का लालच दिया। इसके लिए उसने इन नोटों की फोटो और वीडियो मांगी। फोटो और वीडियो भेजने के बाद उसने कहा कि वह अपने दोस्त को पैसे देकर भेज रहा है, जिसके लिए उसने किराए के तौर पर 25 हजार रुपये मांगे। 25 हजार रुपये देने के बाद 19 अक्टूबर को फिर कॉल आई और गाड़ी खराब होने के नाम पर 12 हजार रुपये मांगे गए। बाद में आरोपी लगातार पैसे मांगते रहे। उन्होंने उससे कुल 2 लाख 84 हजार 25 रुपये ठग लिए। इसकी जानकारी होने पर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा में टाइगर और तेंदुआ घुसे:एक जंगल में तो दूसरा खेतों के पास दिखा, गांव में लोग डंडा लेकर पहरा दे रहे
हरियाणा में टाइगर और तेंदुआ घुसे:एक जंगल में तो दूसरा खेतों के पास दिखा, गांव में लोग डंडा लेकर पहरा दे रहे हरियाणा के 2 जिलों में टाइगर और तेंदुए दिखने के बाद दहशत है। इनकी मूवमेंट भिवानी और रेवाड़ी में देखी गई है। जिसके बाद से लोग डरे हुए हैं। टाइगर और तेंदुए राजस्थान के अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व से हरियाणा में घुसे हैं। इनकी वीडियो भी सामने आई हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जब तक इन दोनों का रेस्क्यू नहीं हो जाता, तब तक सतर्क रहें, अकेले और रात के समय घर से बाहर न निकलें। बाघ या तेंदुआ दिखे तो उसे उकसाने की कोशिश न करें। क्योंकि वे तभी हमला करेंगे जब कोई उन्हें परेशान करेगा। शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू टीम रेवाड़ी में झाबुआ के जंगल में पहुंची। यहां टाइगर के पग मार्क फिर से मिले। इसके बाद जब टीम ने कैमरा को चेक किया। इसमें टाइगर की तस्वीरें सामने आईं। बीते दिन तेंदुआ भिवानी जिले के बहल कस्बे के गांव मतानी के खेतों में नजर आया। उस वक्त ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए गए थे। तेंदुए को देखते ही उन्होंने तुरंत उसकी वीडियो बना ली। रेवाड़ी और भिवानी में दिखे टाइगर और तेंदुए की तस्वीरें…. खेतों में नहीं जा रहे ग्रामीण, बच्चों को घर के अंदर रहने को कहा
तेंदुए का पता चलते ही मतानी समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर घूम रहे हैं। फिलहाल कोई भी खेतों की तरफ नहीं जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को भी घर के अंदर रखा गया है ताकि कहीं तेंदुआ आबादी की तरफ आकर उन पर हमला न कर दे। शहर से 60 किमी दूर तेंदुआ
प्रशासन के मुताबिक तेंदुआ जिस जगह पर पहली बार देखा गया, वह गांव भिवानी शहर से करीब 60 किमी दूर है। इसलिए उसके अभी शहर में घुसने का खतरा नहीं है। हालांकि तेंदुआ गांव से किस तरफ रुख करता है, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। इंस्पेक्टर बोले- कल शाम मिली थी सूचना, चेकिंग में नहीं मिला
भिवानी के वन्य-जीव जंतु विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र हुड्डा ने बताया कि गांव मतानी में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना कल देर शाम को मिली थी। जिसके बाद वहां पर तैनात वन दरोगा अजय कुमार को चेकिंग के लिए भेजा गया है। यहां तेंदुआ नहीं मिला। जिस खेत में तेंदुआ दिखाई देने की बात कही गई है वह आबादी से दूर है। 7 महीने पहले भी रेवाड़ी में घुसा था बाघ
7 महीने पहले भी बाघ सरिस्का के जंगल से निकलकर रेवाड़ी में घुस गया था। उस समय बाघ ने हरियाणा बॉर्डर के आस-पास गांव में वन कर्मियों पर हमला कर दिया था। जिसमें एक वन कर्मचारी को टाइगर ने दबोच लिया था, लेकिन वह बच गया था। उससे पहले कोटकासिम के पास एक किसान पर हमला किया था, लेकिन वन कर्मचारी के हाथों में यह टाइगर नहीं आया। बाघ वापसी उसी रास्ते से सरिस्का वन क्षेत्र चला गया था।
सोनीपत में पति-पत्नी के झगड़े में चली गोलियां:साढ़ू के घर के शीशे टूटे; दिन में बहन से मिलने आई थी साली
सोनीपत में पति-पत्नी के झगड़े में चली गोलियां:साढ़ू के घर के शीशे टूटे; दिन में बहन से मिलने आई थी साली हरियाणा के सोनीपत में सोमवार (18 नवंबर) रात पत्नी के साथ झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने साढ़ू के घर पर फायरिंग कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर परिवार छत पर आया तो उन पर भी सीधा फायर किया गया। जिसमें परिवार बाल-बाल बच गया। आरोपी की पत्नी दिन में अपनी बहन से मिलने के लिए आई थी। धमकी दी गई है कि उसकी पत्नी व बच्चों को अपने पास रखा तो उनको जान से मार देगा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के सलीमसर माजरा गांव के रहने वाले संदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी सुनीता और बच्चों के साथ सेक्टर-23 में किराए के एक मकान में रह रहा है। उसकी साली अंजू की शादी सोनीपत के ही कुमासपुर गांव के रहने वाले आजाद सिंह के साथ हो रखी है। कुछ दिनों से अंजू का पति आजाद के साथ विवाद चल रहा है। पत्नी के बहन के घर आने से विवाद संदीप ने आगे बताया कि 18 नवंबर को दिन में अंजू उसके मकान पर आई थी। कुछ समय बाद अंजू लौट गई। उसके पति आजाद को अंजू का उनके घर पर आना अच्छा नहीं लगा। सोमवार देर शाम को आजाद सिंह स्कॉर्पियो लेकर उनके मकान पर आया। उसके हाथ में हथियार थे। आजाद ने मकान के बाहर कई हवाई फायर किए। उन्होंने छत पर जाकर देखा तो आजाद सिंह ने उन्हें मारने के लिए उनकी तरफ फायर कर दिया। गोलियां मकान के शीशे पर जाकर लगीं। उसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठकर भाग गया। आरोप- पत्नी-बच्चों को रखा तो मार दूंगा संदीप का आरोप है कि यहां से जाने के बाद साढ़ू आजाद सिंह ने उसके पास कॉल की। उसे धमकी दी कि तू मेरी पत्नी व लड़की को रखेगा तो तुझे जान से मार दूंगा। संदीप का कहना है कि घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है। सुनीता ने कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने फिलहाल आजाद के खिलाफ हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।