हरियाणा में करनाल के इंद्री में आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 250 से ज्यादा जन समस्याएं सुनी। जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। मनोहर लाल ने कहा कि, आज जनता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया गया और समस्याओं का समाधान किया गया है। जो स्थानीय लेवल की समस्या है उनको यहीं पर हल किया गया, जो केंद्र के मुद्दे है, वे केंद्रीय लेवल पर हल करेंगे। 25 जून संविधान हत्या दिवस डिक्लेयर करने पर भी बोले वहीं इस दौरान उन्होंने 25 जून को संविधान हत्या दिवस डिक्लेयर करने के सवाल पर कहा कि जिस संविधान के बारे में कांग्रेस एड़िया उठा- उठाकर कोसने का काम करती है। उसी संविधान की हत्या कांग्रेस के समय में ही हुई थी। 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। संविधान में कहीं भी नहीं लिखा था कि मीडिया की पावर को खत्म कर दिया जाए, संविधान में कही भी नहीं लिखा था कि लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया जाए। संविधान में कही भी नहीं लिखा था कि पुरुषों की नसबंदी कर दी जाएगी। इंदिरा गांधी के समय में संविधान को रौंदा गया है और संविधान की हत्या की गई। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। अग्निवीर योजना पर ये कहा CISF और BSF में पूर्व अग्निवीर को 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा, इस सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। अग्निवीर खुद को ट्रेंड करेगा। इसका फायदा यह होगा कि जो अच्छे सैनिक बनकर आगे बढ़ सकते हैं 25 प्रतिशत उनको भर्ती किया जाएगा और पैरामिलिट्री में भी 10 प्रतिशत का रिजर्वेशन रहेगा। हमने हरियाणा में यह भी घोषणा की है कि अगर किसी अग्निवीर को काम नहीं मिलता है तो उसको नौकरी की गारंटी दी जाएगी। उसको बिना किसी इंटरव्यू के ही नौकरी मिलेगी। INLD बसपा गठबंधन पर भी बोले इनेलो और BSP पार्टी के गठबंधन के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र में सब पार्टियों को अपने अपने ढंग से चुनाव लड़ने का अधिकार होता है। दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया है, यह उनका मामला है। मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता। सरपंचों के ग्रांट की लिमिट पर 21 लाख करने पर सहमत
वहीं, जब सवाल किया गया कि मनोहर लाल ने सरपंचों के ग्रांट को 5 लाख तक सीमित कर दिया था और नए सीएम ने उस फैसले को बदल दिया है और ग्रांट लिमिट 21 लाख कर दी गई है तो इस पर मनोहर लाल ने जवाब दिया कि सरपंचों की मांग काफी समय से थी, पहले भी थी आज भी है। मनोहर लाल ने माना कि ग्राम पंचायतों में काम की जो गति बननी चाहिए थी, वह बनी नहीं। हालांकि बजट में सब कुछ साफ था। कहीं न कहीं टेक्नीकल बातों में यह विषय फंस गया था। जिस पर सरकार ने संज्ञान लिया। सरकार ने जो निर्णय लिया। उस पर संतुष्ट हूं।
राज्यसभा में पूर्ण बहुमत
राज्यसभा सीट को लेकर चौटाला परिवार पर कांग्रेस हावी हो गई है, इस पर मनोहर लाल ने कहा कि ऐसा कोई विषय नहीं है। वे अपने लेवल पर काम कर रहे हैं। राज्यसभा में हमारा पूर्ण बहुमत रहेगा। मुझे लगता है राज्यसभा चुनाव में विपक्ष उनके सामने आएगा ही नहीं। हरियाणा में करनाल के इंद्री में आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 250 से ज्यादा जन समस्याएं सुनी। जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। मनोहर लाल ने कहा कि, आज जनता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया गया और समस्याओं का समाधान किया गया है। जो स्थानीय लेवल की समस्या है उनको यहीं पर हल किया गया, जो केंद्र के मुद्दे है, वे केंद्रीय लेवल पर हल करेंगे। 25 जून संविधान हत्या दिवस डिक्लेयर करने पर भी बोले वहीं इस दौरान उन्होंने 25 जून को संविधान हत्या दिवस डिक्लेयर करने के सवाल पर कहा कि जिस संविधान के बारे में कांग्रेस एड़िया उठा- उठाकर कोसने का काम करती है। उसी संविधान की हत्या कांग्रेस के समय में ही हुई थी। 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। संविधान में कहीं भी नहीं लिखा था कि मीडिया की पावर को खत्म कर दिया जाए, संविधान में कही भी नहीं लिखा था कि लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया जाए। संविधान में कही भी नहीं लिखा था कि पुरुषों की नसबंदी कर दी जाएगी। इंदिरा गांधी के समय में संविधान को रौंदा गया है और संविधान की हत्या की गई। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। अग्निवीर योजना पर ये कहा CISF और BSF में पूर्व अग्निवीर को 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा, इस सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। अग्निवीर खुद को ट्रेंड करेगा। इसका फायदा यह होगा कि जो अच्छे सैनिक बनकर आगे बढ़ सकते हैं 25 प्रतिशत उनको भर्ती किया जाएगा और पैरामिलिट्री में भी 10 प्रतिशत का रिजर्वेशन रहेगा। हमने हरियाणा में यह भी घोषणा की है कि अगर किसी अग्निवीर को काम नहीं मिलता है तो उसको नौकरी की गारंटी दी जाएगी। उसको बिना किसी इंटरव्यू के ही नौकरी मिलेगी। INLD बसपा गठबंधन पर भी बोले इनेलो और BSP पार्टी के गठबंधन के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र में सब पार्टियों को अपने अपने ढंग से चुनाव लड़ने का अधिकार होता है। दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया है, यह उनका मामला है। मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता। सरपंचों के ग्रांट की लिमिट पर 21 लाख करने पर सहमत
वहीं, जब सवाल किया गया कि मनोहर लाल ने सरपंचों के ग्रांट को 5 लाख तक सीमित कर दिया था और नए सीएम ने उस फैसले को बदल दिया है और ग्रांट लिमिट 21 लाख कर दी गई है तो इस पर मनोहर लाल ने जवाब दिया कि सरपंचों की मांग काफी समय से थी, पहले भी थी आज भी है। मनोहर लाल ने माना कि ग्राम पंचायतों में काम की जो गति बननी चाहिए थी, वह बनी नहीं। हालांकि बजट में सब कुछ साफ था। कहीं न कहीं टेक्नीकल बातों में यह विषय फंस गया था। जिस पर सरकार ने संज्ञान लिया। सरकार ने जो निर्णय लिया। उस पर संतुष्ट हूं।
राज्यसभा में पूर्ण बहुमत
राज्यसभा सीट को लेकर चौटाला परिवार पर कांग्रेस हावी हो गई है, इस पर मनोहर लाल ने कहा कि ऐसा कोई विषय नहीं है। वे अपने लेवल पर काम कर रहे हैं। राज्यसभा में हमारा पूर्ण बहुमत रहेगा। मुझे लगता है राज्यसभा चुनाव में विपक्ष उनके सामने आएगा ही नहीं। हरियाणा | दैनिक भास्कर