करनाल के भोला खालसा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला फंदे से लटकी मिली, लेकिन उसके मायके वालों का आरोप है कि उसे फंदे से नहीं लटकाया गया, बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि उसका पति अक्सर झगड़ा करता था और कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। 15 दिन पहले भी पंचायत के बाद कविता को समझा-बुझाकर वापस ससुराल भेज दिया गया था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमें शव देखने तक नहीं दिया गया। पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर शवगृह भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया। मायके वाले शव को लेकर टिकरी गांव चले गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति ने खुद फोन कर बताया- उसने सुसाइड कर लिया मृतका की पहचान टिकरी गांव निवासी कविता के रूप में हुई है, जिसकी शादी 10 साल पहले भोला खालसा गांव के अनिल के साथ हुई थी। कविता के दो बच्चे हैं। कविता के परिजन पवन कुमार और कुलदीप ने बताया कि गुरुवार देर रात को उसके पति अनिल ने खुद फोन करके जानकारी दी कि कविता ने सुसाइड कर लिया है। जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां जो हालात दिखे, उससे यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या लग रही थी। हमें कविता का शव भी नहीं देखने दिया गया। ससुराल वालों का व्यवहार भी ठीक नहीं था। कविता का पति पहले भी उसे मारने की धमकी देता था। परिजनों ने बताया कि शादी के सिर्फ तीन साल बाद ही झगड़े शुरू हो गए थे और ये सिलसिला लगातार चलता रहा। तीन के खिलाफ मामला दर्ज घटना की सूचना मिलते ही रात को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करनाल के मॉर्च्युरी हाउस भिजवा दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव मायका पक्ष के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मायका पक्ष के आरोपों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। करनाल के भोला खालसा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला फंदे से लटकी मिली, लेकिन उसके मायके वालों का आरोप है कि उसे फंदे से नहीं लटकाया गया, बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि उसका पति अक्सर झगड़ा करता था और कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। 15 दिन पहले भी पंचायत के बाद कविता को समझा-बुझाकर वापस ससुराल भेज दिया गया था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमें शव देखने तक नहीं दिया गया। पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर शवगृह भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया। मायके वाले शव को लेकर टिकरी गांव चले गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति ने खुद फोन कर बताया- उसने सुसाइड कर लिया मृतका की पहचान टिकरी गांव निवासी कविता के रूप में हुई है, जिसकी शादी 10 साल पहले भोला खालसा गांव के अनिल के साथ हुई थी। कविता के दो बच्चे हैं। कविता के परिजन पवन कुमार और कुलदीप ने बताया कि गुरुवार देर रात को उसके पति अनिल ने खुद फोन करके जानकारी दी कि कविता ने सुसाइड कर लिया है। जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां जो हालात दिखे, उससे यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या लग रही थी। हमें कविता का शव भी नहीं देखने दिया गया। ससुराल वालों का व्यवहार भी ठीक नहीं था। कविता का पति पहले भी उसे मारने की धमकी देता था। परिजनों ने बताया कि शादी के सिर्फ तीन साल बाद ही झगड़े शुरू हो गए थे और ये सिलसिला लगातार चलता रहा। तीन के खिलाफ मामला दर्ज घटना की सूचना मिलते ही रात को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करनाल के मॉर्च्युरी हाउस भिजवा दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव मायका पक्ष के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मायका पक्ष के आरोपों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
