करनाल में विवाहिता पर जानलेवा हमला:फरवरी में हुई शादी, 10 दिन बाद ही पति ने छोड़ा, ससुराल आई तो धमकाया

करनाल में विवाहिता पर जानलेवा हमला:फरवरी में हुई शादी, 10 दिन बाद ही पति ने छोड़ा, ससुराल आई तो धमकाया

हरियाणा के करनाल के बल्ला गांव में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के महज 10 दिन बाद ही साजिश के तहत उसके पति को गायब कर दिया गया और ससुराल वालों ने उस पर पानीपत में रहने का दबाव बनाया। ससुराल वालों ने आश्वासन दिया था कि वे उसे पानीपत से ससुराल ले जाएंगे, लेकिन वे नहीं आए। जिसके बाद जब विवाहिता अपने मायके वालों के साथ ससुराल पहुंची तो वहां उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी और शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 19 फरवरी 2024 को हुई थी शादी पानीपत की बेटी की शादी 19 फरवरी 2024 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बल्ला गांव निवासी रामरत्न से हुई थी। शादी के महज 10 दिन बाद ही उसका पति बिना कुछ बताए घर से गायब हो गया। उसके परिजनों ने पानीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद रामरत्न के परिजनों ने उसे पानीपत में किराए के मकान में रहने या अपने माता-पिता के घर जाने को कहा और आश्वासन दिया कि वे बाद में उसे अपने गांव बल्ला ले जाएंगे। कई महीनों तक रही पूछती विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कई महीनों तक अपने ससुराल वालों से पूछती रहीं कि कब उन्हें घर लेकर जाया जाएगा, लेकिन उनके पति ना तो फोन उठाते थे और ना ही उनके किसी संदेश का उत्तर देते थे। तंग आकर वह 21 जुलाई को अपने पति के गांव बल्ला रहने चली गईं। वहां पहुंचते ही उनकी सास और दोनों जेठानियों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि वह बिना इजाजत घर में कैसे आ गईं। इसके बाद उनके पति ने फोन करके धमकाया कि अगर वह घर वापस नहीं गईं तो उनके साथ मारपीट करेंगे। मायके वालों को दी धमकी पीड़िता आगे शिकायत में बताया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे और उनके मायके वालों को धमकी दी कि अगर वह वहां से नहीं गए तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। जिसके बाद मैंने अपनी और अपने मायके परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से मदद मांगी है। 1 अगस्त को गई दोबारा ससुराल 1 अगस्त को जब वह अपने मायके वालों के साथ ससुराल गईं, तो वहां पहुंचते ही उनके पति रामरत्न, सास, जेठों, जेठानियां ने कस्सी और डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे और उनके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। गांव के लोगों ने किया बीच बचाव ​​​​​​​विवाहिता ने आगे अपनी शिकायत में बताया कि गांव की पड़ोस की महिलाएं और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान उनकी मां के सोने के आभूषण भी खींचकर चोरी कर लिए गए। जिसके बाद मामले की शिकायत मूनक थाना पुलिस को की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की स्थिति का जायजा लिया और घटनास्थल की जांच की। जांच अधिकारी योगेश ने बताया कि विवाहिता की शिकायत के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के करनाल के बल्ला गांव में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के महज 10 दिन बाद ही साजिश के तहत उसके पति को गायब कर दिया गया और ससुराल वालों ने उस पर पानीपत में रहने का दबाव बनाया। ससुराल वालों ने आश्वासन दिया था कि वे उसे पानीपत से ससुराल ले जाएंगे, लेकिन वे नहीं आए। जिसके बाद जब विवाहिता अपने मायके वालों के साथ ससुराल पहुंची तो वहां उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी और शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 19 फरवरी 2024 को हुई थी शादी पानीपत की बेटी की शादी 19 फरवरी 2024 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बल्ला गांव निवासी रामरत्न से हुई थी। शादी के महज 10 दिन बाद ही उसका पति बिना कुछ बताए घर से गायब हो गया। उसके परिजनों ने पानीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद रामरत्न के परिजनों ने उसे पानीपत में किराए के मकान में रहने या अपने माता-पिता के घर जाने को कहा और आश्वासन दिया कि वे बाद में उसे अपने गांव बल्ला ले जाएंगे। कई महीनों तक रही पूछती विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कई महीनों तक अपने ससुराल वालों से पूछती रहीं कि कब उन्हें घर लेकर जाया जाएगा, लेकिन उनके पति ना तो फोन उठाते थे और ना ही उनके किसी संदेश का उत्तर देते थे। तंग आकर वह 21 जुलाई को अपने पति के गांव बल्ला रहने चली गईं। वहां पहुंचते ही उनकी सास और दोनों जेठानियों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि वह बिना इजाजत घर में कैसे आ गईं। इसके बाद उनके पति ने फोन करके धमकाया कि अगर वह घर वापस नहीं गईं तो उनके साथ मारपीट करेंगे। मायके वालों को दी धमकी पीड़िता आगे शिकायत में बताया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे और उनके मायके वालों को धमकी दी कि अगर वह वहां से नहीं गए तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। जिसके बाद मैंने अपनी और अपने मायके परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से मदद मांगी है। 1 अगस्त को गई दोबारा ससुराल 1 अगस्त को जब वह अपने मायके वालों के साथ ससुराल गईं, तो वहां पहुंचते ही उनके पति रामरत्न, सास, जेठों, जेठानियां ने कस्सी और डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे और उनके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। गांव के लोगों ने किया बीच बचाव ​​​​​​​विवाहिता ने आगे अपनी शिकायत में बताया कि गांव की पड़ोस की महिलाएं और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान उनकी मां के सोने के आभूषण भी खींचकर चोरी कर लिए गए। जिसके बाद मामले की शिकायत मूनक थाना पुलिस को की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की स्थिति का जायजा लिया और घटनास्थल की जांच की। जांच अधिकारी योगेश ने बताया कि विवाहिता की शिकायत के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर