करनाल में 10वीं बोर्ड में जीना ने किया टॉप:प्रदेश में तीसरा स्थान, जिले में पास प्रतिशत 92.28% रहा, 805 को कंपार्टमेंट

करनाल में 10वीं बोर्ड में जीना ने किया टॉप:प्रदेश में तीसरा स्थान, जिले में पास प्रतिशत 92.28% रहा, 805 को कंपार्टमेंट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा मार्च 2025 में आयोजित 10वीं कक्षा के नतीजों में करनाल जिले ने 92.28% पास प्रतिशत के साथ प्रदेश में 16वां स्थान हासिल किया है। इस बार बोर्ड ने प्रदेश के 22 जिलों के नतीजे जारी किए हैं। करनाल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टॉप 16 जिलों में अपना स्थान बनाया है। पिछले सालों के नतीजों की तुलना करें तो 2024 में करनाल का रिजल्ट 96.73 प्रतिशत रहा। जो पिछले साल से 4.45 प्रतिशत कम है। 12926 छात्र पास, 805 की आई कंपार्टमेंट, 276 को दोबारा देना होगा पेपर इस साल करनाल से कुल 14007 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 12926 छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं 805 छात्र EIOP (असेंशियल इम्प्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस) की श्रेणी में आए हैं, यानी इन्हें एक या दो विषयों में सुधार का मौका मिलेगा। इसके अलावा 276 छात्रों को ESS. REP. (असेंशियल रिपीट) की श्रेणी में रखा गया है, जिन्हें अगली बार फिर से पूरी परीक्षा देनी होगी। 2024 में पास प्रतिशत 96.73 रहा, 2023 में केवल 64.29 प्रतिशत अगर बीते वर्षों के परीक्षा परिणामों की तुलना करें तो 2024 में करनाल का रिजल्ट 96.73 प्रतिशत रहा था। उस समय कुल 15321 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14820 पास हुए थे, 91 को कंपार्टमेंट आई थी और 410 छात्र फेल हो गए थे। 2023 में करनाल का रिजल्ट काफी गिरा था और केवल 64.29 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। उस साल 14812 में से 9523 स्टूडेंट पास हुए थे, 1845 की कंपार्टमेंट आई थी और 3444 छात्र फेल हो गए थे। वहीं 2022 में भी प्रदर्शन कुछ बेहतर नहीं था। तब कुल 18477 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 12469 पास हुए थे। 1144 छात्र कंपार्टमेंट में आए थे और 4864 फेल हुए थे। उस वर्ष का पास प्रतिशत 67.48 रहा था। जीना चौहान ने पाया जिले में पहला तो प्रदेश में तीसरा स्थान इस बार की परीक्षा में करनाल जिले की स्टूडेंट जीना ने टॉप किया है। उसने पूरे हरियाणा में तीसरा और जिले में पहला स्थान हासिल किया है। जीना ने बताया कि वह रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी और जब भी महसूस होता था कि लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा, तो वह पढ़ाई का समय और बढ़ा देती थी। उसने कहा कि रिजल्ट आते ही सबसे पहले पापा को बुलाया और उनकी खुशी देखकर मेहनत सफल लगी। पापा खेती का काम करते हैं और पूरे परिवार ने पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया। जीनत ने कहा कि वह मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। स्कूल से भी मिला पूरा सपोर्ट जीना ने कहा कि स्कूल से भी उसे भरपूर सपोर्ट मिला। जीना ने कहा कि वह बात-बात पर नर्वस हो जाती थी, लेकिन परिवार ने हमेशा मोटिवेट किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं जीनत की मां और पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने बहुत अच्छा रिजल्ट दिया है और इससे वह बहुत ही ज्यादा खुश है। स्कूल का भरपूर सपोर्ट मिला है और टीचरों की मेहनत का भी परिणाम आज देखने को मिला है। जी जान से मेहनत करने वालो के सफलता कदम चूमती है। स्कूल प्रबंधन जितेंद्र अरोडा ने कहा कि जीना ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और इतने नंबर लेना कोई आसान बात नहीं होती। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा मार्च 2025 में आयोजित 10वीं कक्षा के नतीजों में करनाल जिले ने 92.28% पास प्रतिशत के साथ प्रदेश में 16वां स्थान हासिल किया है। इस बार बोर्ड ने प्रदेश के 22 जिलों के नतीजे जारी किए हैं। करनाल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टॉप 16 जिलों में अपना स्थान बनाया है। पिछले सालों के नतीजों की तुलना करें तो 2024 में करनाल का रिजल्ट 96.73 प्रतिशत रहा। जो पिछले साल से 4.45 प्रतिशत कम है। 12926 छात्र पास, 805 की आई कंपार्टमेंट, 276 को दोबारा देना होगा पेपर इस साल करनाल से कुल 14007 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 12926 छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं 805 छात्र EIOP (असेंशियल इम्प्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस) की श्रेणी में आए हैं, यानी इन्हें एक या दो विषयों में सुधार का मौका मिलेगा। इसके अलावा 276 छात्रों को ESS. REP. (असेंशियल रिपीट) की श्रेणी में रखा गया है, जिन्हें अगली बार फिर से पूरी परीक्षा देनी होगी। 2024 में पास प्रतिशत 96.73 रहा, 2023 में केवल 64.29 प्रतिशत अगर बीते वर्षों के परीक्षा परिणामों की तुलना करें तो 2024 में करनाल का रिजल्ट 96.73 प्रतिशत रहा था। उस समय कुल 15321 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14820 पास हुए थे, 91 को कंपार्टमेंट आई थी और 410 छात्र फेल हो गए थे। 2023 में करनाल का रिजल्ट काफी गिरा था और केवल 64.29 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। उस साल 14812 में से 9523 स्टूडेंट पास हुए थे, 1845 की कंपार्टमेंट आई थी और 3444 छात्र फेल हो गए थे। वहीं 2022 में भी प्रदर्शन कुछ बेहतर नहीं था। तब कुल 18477 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 12469 पास हुए थे। 1144 छात्र कंपार्टमेंट में आए थे और 4864 फेल हुए थे। उस वर्ष का पास प्रतिशत 67.48 रहा था। जीना चौहान ने पाया जिले में पहला तो प्रदेश में तीसरा स्थान इस बार की परीक्षा में करनाल जिले की स्टूडेंट जीना ने टॉप किया है। उसने पूरे हरियाणा में तीसरा और जिले में पहला स्थान हासिल किया है। जीना ने बताया कि वह रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी और जब भी महसूस होता था कि लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा, तो वह पढ़ाई का समय और बढ़ा देती थी। उसने कहा कि रिजल्ट आते ही सबसे पहले पापा को बुलाया और उनकी खुशी देखकर मेहनत सफल लगी। पापा खेती का काम करते हैं और पूरे परिवार ने पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया। जीनत ने कहा कि वह मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। स्कूल से भी मिला पूरा सपोर्ट जीना ने कहा कि स्कूल से भी उसे भरपूर सपोर्ट मिला। जीना ने कहा कि वह बात-बात पर नर्वस हो जाती थी, लेकिन परिवार ने हमेशा मोटिवेट किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं जीनत की मां और पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने बहुत अच्छा रिजल्ट दिया है और इससे वह बहुत ही ज्यादा खुश है। स्कूल का भरपूर सपोर्ट मिला है और टीचरों की मेहनत का भी परिणाम आज देखने को मिला है। जी जान से मेहनत करने वालो के सफलता कदम चूमती है। स्कूल प्रबंधन जितेंद्र अरोडा ने कहा कि जीना ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और इतने नंबर लेना कोई आसान बात नहीं होती।   हरियाणा | दैनिक भास्कर