‘कल पूरा ब्लैक आउट रहेगा, यातायात बंद हो जाएंगे’, मॉक ड्रिल के वक्त क्या होगा? संजय राउत ने बताया

‘कल पूरा ब्लैक आउट रहेगा, यातायात बंद हो जाएंगे’, मॉक ड्रिल के वक्त क्या होगा? संजय राउत ने बताया

<p style=”text-align: justify;”><a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं. इस पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. मॉक ड्रिल तो होते रहते हैं. जिस देश को युद्ध की स्थिति पैदा होती है, हमें तो 1971 के युद्ध का अनुभव है. बाद में करगिल का अनुभव है. करगिल का युद्ध एक जगह पर हो गया था. लेकिन अगर पूरा देश युद्ध का सामना कर रहा है तो इस प्रकार का मॉक ड्रिल सरकार करना चाहती है तो ठीक है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कल पूरा ब्लैक आउट हो जाएगा- संजय राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने कहा, “मॉक ड्रिल क्या होता है. कल पूरा एक दिन ब्लैक आउट हो जाएगा. सायरन बजेंगे और कुछ होंगे. यातायात रुक जाएगी. ये हमने 1971 में देखा है. उस वक्त को संवाद के साधन नहीं थे लेकिन अब तो लोगों को बता सकते हो कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. जैसा आपने कोरोना के समय किया था. कोरोना युद्ध था.”&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai, Maharashtra: On nationwide mock drills tomorrow, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut’s statement, ” Mock drills keep in the country where a war-like situation arises…We have the experience of 1971 and the Kargil war…if the govt wants to conduct a mock drill, then&hellip; <a href=”https://t.co/khlm8UpZit”>pic.twitter.com/khlm8UpZit</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1919617807085666701?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 6, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अभी से तैयारी करनी होगी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना यूबीटी सांसद ने आगे कहा कि युद्ध के बाद की स्थिति के लिए अभी से तैयारी करनी होगी. पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> को सभी को साथ लेना होगा. मॉक ड्रिल नहीं अगर आप युद्ध करना चाहते हैं तो सबको साथ लेकर चलिए. देश युद्ध की स्थिति में हैं. देश की संकट की स्थिति में हम राजनीति नहीं करेंगे. देश में 10 साल में जो अराजकता पैदा हुई है उसके लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दो दुश्मन एक साथ आ रहे हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आगे उ्नहोंने कहा, “आपको लगता है कि मेरे चेले चपाटे देश को संभाल लेंगे ऐसा नहीं हो सकता है. चीन जिस तरह से पाकिस्तान के पीछे खड़ी है. चीन हमारा दुश्मन है. दो दुश्मन एकसाथ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री को बीजेपी की सरकार नहीं चला रही है. गृहमंत्री जैसे कमजोर लोगों को हटाना पड़ेगा. आपको एक नेशनल गवर्नमेंट बनानी होगी.”</p> <p style=”text-align: justify;”><a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं. इस पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. मॉक ड्रिल तो होते रहते हैं. जिस देश को युद्ध की स्थिति पैदा होती है, हमें तो 1971 के युद्ध का अनुभव है. बाद में करगिल का अनुभव है. करगिल का युद्ध एक जगह पर हो गया था. लेकिन अगर पूरा देश युद्ध का सामना कर रहा है तो इस प्रकार का मॉक ड्रिल सरकार करना चाहती है तो ठीक है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कल पूरा ब्लैक आउट हो जाएगा- संजय राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने कहा, “मॉक ड्रिल क्या होता है. कल पूरा एक दिन ब्लैक आउट हो जाएगा. सायरन बजेंगे और कुछ होंगे. यातायात रुक जाएगी. ये हमने 1971 में देखा है. उस वक्त को संवाद के साधन नहीं थे लेकिन अब तो लोगों को बता सकते हो कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. जैसा आपने कोरोना के समय किया था. कोरोना युद्ध था.”&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai, Maharashtra: On nationwide mock drills tomorrow, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut’s statement, ” Mock drills keep in the country where a war-like situation arises…We have the experience of 1971 and the Kargil war…if the govt wants to conduct a mock drill, then&hellip; <a href=”https://t.co/khlm8UpZit”>pic.twitter.com/khlm8UpZit</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1919617807085666701?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 6, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अभी से तैयारी करनी होगी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना यूबीटी सांसद ने आगे कहा कि युद्ध के बाद की स्थिति के लिए अभी से तैयारी करनी होगी. पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> को सभी को साथ लेना होगा. मॉक ड्रिल नहीं अगर आप युद्ध करना चाहते हैं तो सबको साथ लेकर चलिए. देश युद्ध की स्थिति में हैं. देश की संकट की स्थिति में हम राजनीति नहीं करेंगे. देश में 10 साल में जो अराजकता पैदा हुई है उसके लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दो दुश्मन एक साथ आ रहे हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आगे उ्नहोंने कहा, “आपको लगता है कि मेरे चेले चपाटे देश को संभाल लेंगे ऐसा नहीं हो सकता है. चीन जिस तरह से पाकिस्तान के पीछे खड़ी है. चीन हमारा दुश्मन है. दो दुश्मन एकसाथ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री को बीजेपी की सरकार नहीं चला रही है. गृहमंत्री जैसे कमजोर लोगों को हटाना पड़ेगा. आपको एक नेशनल गवर्नमेंट बनानी होगी.”</p>  महाराष्ट्र संजय निरुपम का बड़ा बयान, ‘पाकिस्तान में शादी करने के बाद हिंदुस्तान की लड़कियां यहां…’