<p>कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में राम कथा के दौरान आया फोन</p> <p>कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में राम कथा के दौरान आया फोन</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘मैं दूसरा निकाह करूंगा…’, शादी के 9 महीने बाद ही लंदन से शौहर ने दिया तीन तलाक
Related Posts
यूपी के इस जिले में बनेंगे 20 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन, जगह हुई तय, यहां बनेंगे प्वाइंट्स
यूपी के इस जिले में बनेंगे 20 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन, जगह हुई तय, यहां बनेंगे प्वाइंट्स <p><strong>EV Charging Station in Lucknow:</strong> बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका इस्तेमाल करें. इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही शहर में 20 नए चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी कर रही है. ये काम टेंडर के द्वारा निजी कंपनियों के द्वारा बनाया जाएगा. </p>
<p>लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए जगहों का चुनाव कर लिया है. जल्द ही चिन्हित जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. निजी कंपनियों को इनके निर्माण का टेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही एलडीए इस साल के अंत तक तीन नए चार्जिंग स्टेशन को भी शुरू कर देगा. ये स्टेशन लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क और ज्योतिबा फुले पार्क में बन रहे हैं. </p>
<p>इस बारे में जानकारी देते हुए एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाना दिया जा रहा है. लोगों में भी इनके प्रति दिलचस्पी बढ़ी है. इन वाहनों से प्रदूषण की समस्या में भी कमी आएगी. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, इनके लिए जगहों का भी चयन कर लिया गया है, </p>
<p><strong>इन जगहों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन</strong><br />लखनऊ में शहीद स्मारक पार्क, पतंग पार्क, गौतम बुद्ध पार्क, सरोजिनी नायडू पार्क, बेगम हजरत महल पार्क, रूमी पार्क, लोहिया पार्क गेट नंबर एक और दो, जनेश्वर मिश्र पार्क, स्मृति उपवन पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क, पिकनिक स्पॉट गेट्स पंचवटी पार्क, जॉगर्स पार्क, यूपी दर्शन पार्क, रमाबाई रैली मैदान, कालिंदी वन पार्क, राधा निकुंज पार्क, ज्योतिबा फुले ज़ोनल पार्क और एलडीए मुख्यालय में ये चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. </p>
<p>आंकड़ों के मुताबिक राजधानी लखनऊ में 84 हजार इलेक्ट्रिक वाहन हैं, जिनके लिए एलडीए की ओर से पहले से ही तीन चार्जिंग स्टेशन संचालित हैं, तीन और चार्जिंग स्टेशन का संचालन इस साल के अंत तक शुरू होने जा रहा है. </p>
मोगा में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया काबू:चला रहे थे फर्जी नशा मुक्ति केंद्र, 60 लोगों को कराया था रिहा
मोगा में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया काबू:चला रहे थे फर्जी नशा मुक्ति केंद्र, 60 लोगों को कराया था रिहा पंजाब के मोगा जिले में पिछले दिनों सेहत विभाग और पुलिस टीम ने एक फर्जी नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी करके वहां से 60 लोगों को रिहा कराया था। फर्जी केंद्र को चलाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। डीएसपी ने दी मामले की जानकारी थाना निहाल सिंह वाला के डीएसपी परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हमे सूचना मिली थी कि गांव बूटर में एक फर्जी नाश छुडाओ केंद्र चल रहा है। जिस के ऊपर सेहत विभाग और पुलिस ने मिलकर रेड की। जहां से 60 व्यक्तियों को छुड़वाया गया। जो नशा छोड़ने के लिए भर्ती हुए थे। उन्होंने बताया कि इस फर्जी नशा छुडाओ केंद्र को चला रहे सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
बिहार के 8 पुलिस अफसरों को IG और DIG रैंक पर मिला प्रमोशन, जानें कौन हैं शामिल?
बिहार के 8 पुलिस अफसरों को IG और DIG रैंक पर मिला प्रमोशन, जानें कौन हैं शामिल? <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar 8 Police Officers Promoted:</strong> बिहार सरकार ने पुलिस विभाग के आठ अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन कर दिया है. वहीं तीन अधिकारी को आईजी रैंक में प्रमोट कर दिया है. IPS दलजीत सिंह, IPS विवेक कुमार और रणजीत कुमार मिश्रा IG में पदोन्नत हुए हैं, जबकि सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भिल्ला, स्वप्ना मेश्राम को DIG में प्रमोशन मिला है. </p>