कश्मीर हमले के बाद ऐशन्या की जिंदगी बदल गई:2 महीने पहले ओरछा में शादी की, आतंकियों ने शुभम को गोली मार दी…VIDEO

कश्मीर हमले के बाद ऐशन्या की जिंदगी बदल गई:2 महीने पहले ओरछा में शादी की, आतंकियों ने शुभम को गोली मार दी…VIDEO

कानपुर के बड़े कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली ऐशन्या की जिंदगी शुरू से बिंदास थी। डांस और घूमने की शौकीन ऐशन्या को लाइफ पार्टनर भी शुभम जैसा मिला। 70 दिन पहले 12 फरवरी को ऐशन्या और शुभम की शादी हुई। MP के ओरछा में शानदार फंक्शन हुआ। डेस्टिनेशन वेडिंग सेरेमनी की तस्वीर और वीडियो में वह हंसती-खेलती दिख रही है। फिर 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने ऐशन्या की जिंदगी बदल दी। उसका घर ठीक से बसने से पहले ही उजड़ गया। लेकिन, अब ऐशन्या में गुस्सा है। पाकिस्तान के खिलाफ, आतंकवाद के खिलाफ। CM योगी के सामने वह कहती हैं- आप बस आतंकवाद को खत्म कर दो। कानपुर की ऐशन्या की जिंदगी के बदले रंगों को दैनिक भास्कर के वीडियो के जरिए ऊपर क्लिक करके देखिए… कानपुर के बड़े कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली ऐशन्या की जिंदगी शुरू से बिंदास थी। डांस और घूमने की शौकीन ऐशन्या को लाइफ पार्टनर भी शुभम जैसा मिला। 70 दिन पहले 12 फरवरी को ऐशन्या और शुभम की शादी हुई। MP के ओरछा में शानदार फंक्शन हुआ। डेस्टिनेशन वेडिंग सेरेमनी की तस्वीर और वीडियो में वह हंसती-खेलती दिख रही है। फिर 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने ऐशन्या की जिंदगी बदल दी। उसका घर ठीक से बसने से पहले ही उजड़ गया। लेकिन, अब ऐशन्या में गुस्सा है। पाकिस्तान के खिलाफ, आतंकवाद के खिलाफ। CM योगी के सामने वह कहती हैं- आप बस आतंकवाद को खत्म कर दो। कानपुर की ऐशन्या की जिंदगी के बदले रंगों को दैनिक भास्कर के वीडियो के जरिए ऊपर क्लिक करके देखिए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर