कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भरा नामांकन, ‘कालकाजी में ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहिए जो…’

कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भरा नामांकन, ‘कालकाजी में ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहिए जो…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Alka Lamba on Delhi Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत की और सीएम आतिशी की बीते दिन हुई नामांकन रैली पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आतिशी की रैली की वजह से कालकाजी के लोगों को बहुत भारी जाम में फंसना पड़ा और लोग परेशान हो गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अलका लांबा ने कहा कि इस बात से उन्होंने खुद सबक लिया और बहुत ही सामान्य तरीके से, बिना किसी भीड़-भाड़ के अपना नामांकन भरा. वहीं, सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए अलका लांबा ने कहा कि कालकाजी जो ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहिए जो कठपुतली की तरह काम करता हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस हमेशा रही है मजबूत विकल्प’- अलका लांबा</strong><br />दरअसल, कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, “मैंने कांग्रेस परिवार के सदस्यों के साथ अपने ऑफिस का उद्घाटन किया. सर्वधर्म संभाव की प्रार्थाएं हुईं, हर धर्म के लोग आए और सभी के आशीर्वाद के साथ मैंने कालकाजी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. इसके लिए मैं लोगों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में कांग्रेस की प्राथमकिता क्या रहेगी, अलका लांबा ने बताया, “मेरे लिए कालकाजी विधानसभा का विकास और कांग्रेस के लिए दिल्ली का विकास की प्राथमिकता है. लोग बीजेपी और आम आदमी की 10 साल की लड़ाई से थक चुके हैं और अब बदलाव चाहते हैं. बदलाव के तौर पर कांग्रेस हमेशा एक मजबूत विकल्प रही है और आज भी है. लोग वापस कांग्रेस की ओर देख रहे हैं और हम उनकी उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi | Congress candidate from Kalkaji seat, Alka Lamba says, ” Today, I filed my nomination as a Congress candidate from Kalkaji constituency. For me, the will be the development of Kalkaji and for my party, it will be the development of Delhi which will be our&hellip; <a href=”https://t.co/uuZHD1BYGt”>pic.twitter.com/uuZHD1BYGt</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1879095125441499164?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 14, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस के लिए ये मुद्दे प्राथमिकता</strong><br />अलका लांबा ने आगे कहा, “मुझे पूरा भरोसा है, मैं जीतूंगी और विकास के मुद्दों पर काम होगा. विकास के मुद्दों में सबसे पहले दिल्ली की जहरीली हवाएं आती हैं. मेरी दिल्ली यमुना का पानी पीती है, लेकिन यह पानी जहरीला हो चुका है. लोग इसे पीकर बीमार हो रहे हैं.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, अलका लांबा ने बीजेपी-आप पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली ने बीजेपी को अपराध की राजधानी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति लाकर, एक बोतल के साथ एक फ्री देकर, शराब पीने की उमर को 25 से घटाकर 21 कर दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिलाओं और बेरोजगारों को मिलेगी आर्थिक मदद?</strong><br />इसके अलावा, महंगाई आज चरम पर है. ऐसे में कांग्रेस दिल्ली में ‘प्यारी दीदी योजना’ लेकर आएगी. कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को महंगाई से लड़ने के लिए हर महीने के पहली तारीख को 2500 रुपये दिए जाएंगे. एक मुद्दा बेरोजगारी भी है. पढ़े-लिखे युवाओं को हर महीने 8500 रुपये दिए जाएंगे, ताकि वह अपना गुजारा कर सकें और कोई नई ट्रेनिंग ले सकें या छोटा-मोटा पैसा जोड़ कर काम-धंधा कर पाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’AAP ने किया आतिशी का अपमान'</strong><br />कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप ने सीएम आतिशी के अपमान में कोई कस नहीं छोड़ी है. उन्हें पहले ही ‘टेंपररी’ कहा जाता है. वह महिला मुख्यमंत्री हैं और आम आदमी पार्टी के प्रचार-प्रसार में उनकी तस्वीर तक नहीं है. यह अपमान नहीं है तो क्या है? मैं आतिशी को कहना चाहूंगी कि चुप मत रहो. आप एकदम कठपुतली की तरह काम कर रही हैं. कालकाजी के लोगों को ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहिए. उन्हें वो चाहिए जो गलत को गलत कहे और आवाज उठाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मेरा कालकाजी नर्क में है’&nbsp;</strong><br />अलका लांबा ने कहा कि कालकाजी अभी नर्क की स्थिति में है. यहां तारों का जाल है, पीने का पानी नहीं है, सड़कें खुदी हुई हैं. धूल और मिट्टी में लोगों को रहना पड़ता है. <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> की नामांकन रैली की वजह से लोगों को बहुत घने जाम में फंसे रहना पड़ा. लोगों को मैंने बहुत परेशान देखा, मुझे खुद भी नामांकन में पहुंचने में देर हो गई. कल की जगह मैंने आज नामांकन भरा. बहुत लोग अस्पताल और स्कूलों में जाने के लिए लेट हो गए. मैंने इससे सबक लिया और बहुत ही सामान्य तरीके से आज नामांकन भरा. एक गाड़ी में मैं अपने वकीलों के साथ गई और नामांकन फाइल करने के बाद अपने लोगों के पास लौट रही हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-patparganj-assembly-seat-election-2025-congress-anil-chaudhary-allegations-on-avadh-ojha-election-commission-ann-2862678″>Patparganj Seat: कांग्रेस के अनिल कुमार ने अवध ओझा पर लगाए बड़े आरोप, चुनाव आयोग से कर दी ये मांग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Alka Lamba on Delhi Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत की और सीएम आतिशी की बीते दिन हुई नामांकन रैली पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आतिशी की रैली की वजह से कालकाजी के लोगों को बहुत भारी जाम में फंसना पड़ा और लोग परेशान हो गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अलका लांबा ने कहा कि इस बात से उन्होंने खुद सबक लिया और बहुत ही सामान्य तरीके से, बिना किसी भीड़-भाड़ के अपना नामांकन भरा. वहीं, सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए अलका लांबा ने कहा कि कालकाजी जो ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहिए जो कठपुतली की तरह काम करता हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस हमेशा रही है मजबूत विकल्प’- अलका लांबा</strong><br />दरअसल, कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, “मैंने कांग्रेस परिवार के सदस्यों के साथ अपने ऑफिस का उद्घाटन किया. सर्वधर्म संभाव की प्रार्थाएं हुईं, हर धर्म के लोग आए और सभी के आशीर्वाद के साथ मैंने कालकाजी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. इसके लिए मैं लोगों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में कांग्रेस की प्राथमकिता क्या रहेगी, अलका लांबा ने बताया, “मेरे लिए कालकाजी विधानसभा का विकास और कांग्रेस के लिए दिल्ली का विकास की प्राथमिकता है. लोग बीजेपी और आम आदमी की 10 साल की लड़ाई से थक चुके हैं और अब बदलाव चाहते हैं. बदलाव के तौर पर कांग्रेस हमेशा एक मजबूत विकल्प रही है और आज भी है. लोग वापस कांग्रेस की ओर देख रहे हैं और हम उनकी उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi | Congress candidate from Kalkaji seat, Alka Lamba says, ” Today, I filed my nomination as a Congress candidate from Kalkaji constituency. For me, the will be the development of Kalkaji and for my party, it will be the development of Delhi which will be our&hellip; <a href=”https://t.co/uuZHD1BYGt”>pic.twitter.com/uuZHD1BYGt</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1879095125441499164?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 14, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस के लिए ये मुद्दे प्राथमिकता</strong><br />अलका लांबा ने आगे कहा, “मुझे पूरा भरोसा है, मैं जीतूंगी और विकास के मुद्दों पर काम होगा. विकास के मुद्दों में सबसे पहले दिल्ली की जहरीली हवाएं आती हैं. मेरी दिल्ली यमुना का पानी पीती है, लेकिन यह पानी जहरीला हो चुका है. लोग इसे पीकर बीमार हो रहे हैं.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, अलका लांबा ने बीजेपी-आप पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली ने बीजेपी को अपराध की राजधानी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति लाकर, एक बोतल के साथ एक फ्री देकर, शराब पीने की उमर को 25 से घटाकर 21 कर दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिलाओं और बेरोजगारों को मिलेगी आर्थिक मदद?</strong><br />इसके अलावा, महंगाई आज चरम पर है. ऐसे में कांग्रेस दिल्ली में ‘प्यारी दीदी योजना’ लेकर आएगी. कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को महंगाई से लड़ने के लिए हर महीने के पहली तारीख को 2500 रुपये दिए जाएंगे. एक मुद्दा बेरोजगारी भी है. पढ़े-लिखे युवाओं को हर महीने 8500 रुपये दिए जाएंगे, ताकि वह अपना गुजारा कर सकें और कोई नई ट्रेनिंग ले सकें या छोटा-मोटा पैसा जोड़ कर काम-धंधा कर पाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’AAP ने किया आतिशी का अपमान'</strong><br />कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप ने सीएम आतिशी के अपमान में कोई कस नहीं छोड़ी है. उन्हें पहले ही ‘टेंपररी’ कहा जाता है. वह महिला मुख्यमंत्री हैं और आम आदमी पार्टी के प्रचार-प्रसार में उनकी तस्वीर तक नहीं है. यह अपमान नहीं है तो क्या है? मैं आतिशी को कहना चाहूंगी कि चुप मत रहो. आप एकदम कठपुतली की तरह काम कर रही हैं. कालकाजी के लोगों को ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहिए. उन्हें वो चाहिए जो गलत को गलत कहे और आवाज उठाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मेरा कालकाजी नर्क में है’&nbsp;</strong><br />अलका लांबा ने कहा कि कालकाजी अभी नर्क की स्थिति में है. यहां तारों का जाल है, पीने का पानी नहीं है, सड़कें खुदी हुई हैं. धूल और मिट्टी में लोगों को रहना पड़ता है. <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> की नामांकन रैली की वजह से लोगों को बहुत घने जाम में फंसे रहना पड़ा. लोगों को मैंने बहुत परेशान देखा, मुझे खुद भी नामांकन में पहुंचने में देर हो गई. कल की जगह मैंने आज नामांकन भरा. बहुत लोग अस्पताल और स्कूलों में जाने के लिए लेट हो गए. मैंने इससे सबक लिया और बहुत ही सामान्य तरीके से आज नामांकन भरा. एक गाड़ी में मैं अपने वकीलों के साथ गई और नामांकन फाइल करने के बाद अपने लोगों के पास लौट रही हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-patparganj-assembly-seat-election-2025-congress-anil-chaudhary-allegations-on-avadh-ojha-election-commission-ann-2862678″>Patparganj Seat: कांग्रेस के अनिल कुमार ने अवध ओझा पर लगाए बड़े आरोप, चुनाव आयोग से कर दी ये मांग</a></strong></p>  दिल्ली NCR पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद देगी छत्तीसगढ़ सरकार, क्या बोले सीएम साय?