कांग्रेस का BJP पर हमला, देवेंद्र यादव बोले- ‘डबल इंजन की सरकार महिलाओं के खिलाफ…’

कांग्रेस का BJP पर हमला, देवेंद्र यादव बोले- ‘डबल इंजन की सरकार महिलाओं के खिलाफ…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने में विफलता का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बलात्कार और हत्याओं सहित अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं, कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं.<br /><br />देवेंद्र यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने अपराध नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. लेकिन दो महीने बाद भी अपराधों में कमी नहीं आई, बल्कि वृद्धि ही हुई है. न सरकार और न ही पुलिस अपराधियों पर लगाम कस पाई है. नतीजा यह है कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर होने के साथ-साथ सबसे अधिक अपराधग्रस्त शहर भी बन गया है. लोग अब दिन में भी घर से निकलने में डरते हैं.<br /><br /><strong>’महिलाएं और बच्चे असुरक्षित'</strong><br />उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, “राष्ट्रीय औसत जहां महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 66.4% है, वहीं दिल्ली में यह 144% है. बच्चों के खिलाफ अपराधों में दिल्ली 134% के साथ शीर्ष पर है, जबकि राष्ट्रीय औसत 36% है. बुजुर्गों के खिलाफ अपराधों में भी दिल्ली 144% के साथ आगे है, जबकि राष्ट्रीय औसत सिर्फ 7.5% है. झपटमारी, डकैती, जानलेवा हमले और यौन उत्पीड़न की घटनाएं आम हो गई हैं. यह चौंकाने वाला है कि दिल्ली अपराधों में नंबर वन बन गई है.<br /><br /><strong>’गुलाबी वादों से गुमराह न करें'</strong><br />देवेंद्र यादव ने रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि सरकार सार्थक और प्रभावी शासन शुरू करे. लोगों को गुलाबी वादों से गुमराह करने की बजाय ठोस कदम उठाए. पिछली केजरीवाल सरकार ने 11 साल तक भ्रष्टाचार के जरिए धन जमा किया और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान नहीं दिया. रेखा गुप्ता को भी वही रास्ता नहीं अपनाना चाहिए.<br /><br /><strong>’केजरीवाल के कुशासन का खामियाजा'</strong><br />उन्होंने केजरीवाल सरकार पर भी हमला बोला और कहा, “शराब घोटाले ने युवाओं की एक पीढ़ी को बर्बाद कर दिया। रिकॉर्ड बेरोजगारी और सस्ती शराब की आसान उपलब्धता ने युवाओं को अपराध की ओर धकेला. दिल्ली अभी भी उनके कुशासन का खामियाजा भुगत रही है.<br /><br /><strong>’बहाने नहीं चलेंगे'</strong><br />देवेंद्र यादव ने कहा, “केंद्र और दिल्ली दोनों जगह बीजेपी की सरकार है, इसलिए रेखा गुप्ता बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए कोई बहाना नहीं बना सकतीं. अगर अपराधी खुलेआम घूमते रहे और सरकार उन्हें रोकने में नाकाम रही, तो यह दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात होगा. लोगों ने 11 साल के केजरीवाल के कुशासन के बाद BJP को सुशासन के लिए चुना था.<br /><br />कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो यह दिल्लीवासियों के साथ धोखा होगा. उन्होंने सरकार से अपराध रोकने के लिए तत्काल और कड़े कदम उठाने की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi: रोहिंग्या बच्चों के एडमिशन के मामले को लेकर AAP हमलावर, BJP ने किया पलटवार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-rohingya-student-admission-matter-spokesperson-praveen-shankar-kapoor-on-aap-ann-2919756″ target=”_self”>Delhi: रोहिंग्या बच्चों के एडमिशन के मामले को लेकर AAP हमलावर, BJP ने किया पलटवार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने में विफलता का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बलात्कार और हत्याओं सहित अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं, कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं.<br /><br />देवेंद्र यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने अपराध नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. लेकिन दो महीने बाद भी अपराधों में कमी नहीं आई, बल्कि वृद्धि ही हुई है. न सरकार और न ही पुलिस अपराधियों पर लगाम कस पाई है. नतीजा यह है कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर होने के साथ-साथ सबसे अधिक अपराधग्रस्त शहर भी बन गया है. लोग अब दिन में भी घर से निकलने में डरते हैं.<br /><br /><strong>’महिलाएं और बच्चे असुरक्षित'</strong><br />उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, “राष्ट्रीय औसत जहां महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 66.4% है, वहीं दिल्ली में यह 144% है. बच्चों के खिलाफ अपराधों में दिल्ली 134% के साथ शीर्ष पर है, जबकि राष्ट्रीय औसत 36% है. बुजुर्गों के खिलाफ अपराधों में भी दिल्ली 144% के साथ आगे है, जबकि राष्ट्रीय औसत सिर्फ 7.5% है. झपटमारी, डकैती, जानलेवा हमले और यौन उत्पीड़न की घटनाएं आम हो गई हैं. यह चौंकाने वाला है कि दिल्ली अपराधों में नंबर वन बन गई है.<br /><br /><strong>’गुलाबी वादों से गुमराह न करें'</strong><br />देवेंद्र यादव ने रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि सरकार सार्थक और प्रभावी शासन शुरू करे. लोगों को गुलाबी वादों से गुमराह करने की बजाय ठोस कदम उठाए. पिछली केजरीवाल सरकार ने 11 साल तक भ्रष्टाचार के जरिए धन जमा किया और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान नहीं दिया. रेखा गुप्ता को भी वही रास्ता नहीं अपनाना चाहिए.<br /><br /><strong>’केजरीवाल के कुशासन का खामियाजा'</strong><br />उन्होंने केजरीवाल सरकार पर भी हमला बोला और कहा, “शराब घोटाले ने युवाओं की एक पीढ़ी को बर्बाद कर दिया। रिकॉर्ड बेरोजगारी और सस्ती शराब की आसान उपलब्धता ने युवाओं को अपराध की ओर धकेला. दिल्ली अभी भी उनके कुशासन का खामियाजा भुगत रही है.<br /><br /><strong>’बहाने नहीं चलेंगे'</strong><br />देवेंद्र यादव ने कहा, “केंद्र और दिल्ली दोनों जगह बीजेपी की सरकार है, इसलिए रेखा गुप्ता बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए कोई बहाना नहीं बना सकतीं. अगर अपराधी खुलेआम घूमते रहे और सरकार उन्हें रोकने में नाकाम रही, तो यह दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात होगा. लोगों ने 11 साल के केजरीवाल के कुशासन के बाद BJP को सुशासन के लिए चुना था.<br /><br />कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो यह दिल्लीवासियों के साथ धोखा होगा. उन्होंने सरकार से अपराध रोकने के लिए तत्काल और कड़े कदम उठाने की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi: रोहिंग्या बच्चों के एडमिशन के मामले को लेकर AAP हमलावर, BJP ने किया पलटवार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-rohingya-student-admission-matter-spokesperson-praveen-shankar-kapoor-on-aap-ann-2919756″ target=”_self”>Delhi: रोहिंग्या बच्चों के एडमिशन के मामले को लेकर AAP हमलावर, BJP ने किया पलटवार</a></strong></p>  दिल्ली NCR GPS ट्रांसमीटर के साथ बिहार से तिब्बत पहुंचे कलहंस पक्षी, जमुई के नागी डैम से हुए थे रवाना