कांग्रेस ने दिल्ली NSUI अध्यक्ष का किया ऐलान, आशीष लांबा को दी जिम्मेदारी

कांग्रेस ने दिल्ली NSUI अध्यक्ष का किया ऐलान, आशीष लांबा को दी जिम्मेदारी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi NSUI President:</strong> कांग्रेस ने दिल्ली NSUI के लिए नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने आशीष लांबा को इस पद की जिम्मेदारी दी है. आशीष लांबा साल 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) के सचिव बने थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपनी नियुक्ति पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आशीष लांबा ने कहा, “हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा छात्रों की मदद करें.” उन्होंने कहा, “हम आने छात्रों की आवाज को और मजबूती से उठाएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के खिलाफ बोले आशीष लांबा</strong><br />बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए आशीष लांबा ने कहा कि छात्रों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. हम इसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एबीवीपी पर भी साधा निशाना</strong><br />एनएसयूआई नेता ने कहा कि अगले महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव होने हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर निशाना साधते हुए कहा कि एबीवीपी ने छात्रों से किए वादे पूरे नहीं किए. इस वादाखिलाफी का मुद्दा भी अगले महीने होने वाले चुनाव में उठाएंगे. सक्रिय राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देती है, हम उसे पूरा करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अन्य राज्यों में भी नियुक्त किए गए NSUI अध्यक्ष</strong><br />कांग्रेस ने दिल्ली के अलावा 8 और राज्यों में छात्र संघ के अध्यक्षों का ऐलान किया है. NSUI स्टेट प्रेसिडेंट के तौर पर कांग्रेस ने बिहार के लिए जयशंकर प्रसाद, चंडीगढ़ के लिए सिकंदर बूरा, हिमाचल प्रदेश के लिए अभिनंदन ठाकुर, झारखंड के लिए बिनय ओराओं, मणिपुर के लिए जॉयसन केएच, ओडिशा के लिए उदित नारायण प्रधान, तेलंगाना के लिए यादावल्ली वेंकट स्वामी और पश्चिम बंगाल के लिए प्रियंका चौधरी की नियुक्ति की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”LG ने झंडा फहराने के लिए कैलाश गहलोत के नाम को दी मंजूरी, AAP ने कहा, ‘हम फैसले का…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/independence-day-delhi-lg-approved-kailash-gahlot-name-in-place-of-atishi-for-hoisting-flag-2760484″ target=”_blank” rel=”noopener”>LG ने झंडा फहराने के लिए कैलाश गहलोत के नाम को दी मंजूरी, AAP ने कहा, ‘हम फैसले का…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-aiims-doctors-strike-affects-operation-opd-services-patients-count-went-down-ann-2760430″><strong>AIIMS में डॉक्टर्स स्ट्राइक से डगमगाई व्यवस्था, 90 फीसदी ऑपरेशन कम, OPD सेवाएं भी बाधित</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi NSUI President:</strong> कांग्रेस ने दिल्ली NSUI के लिए नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने आशीष लांबा को इस पद की जिम्मेदारी दी है. आशीष लांबा साल 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) के सचिव बने थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपनी नियुक्ति पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आशीष लांबा ने कहा, “हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा छात्रों की मदद करें.” उन्होंने कहा, “हम आने छात्रों की आवाज को और मजबूती से उठाएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के खिलाफ बोले आशीष लांबा</strong><br />बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए आशीष लांबा ने कहा कि छात्रों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. हम इसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एबीवीपी पर भी साधा निशाना</strong><br />एनएसयूआई नेता ने कहा कि अगले महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव होने हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर निशाना साधते हुए कहा कि एबीवीपी ने छात्रों से किए वादे पूरे नहीं किए. इस वादाखिलाफी का मुद्दा भी अगले महीने होने वाले चुनाव में उठाएंगे. सक्रिय राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देती है, हम उसे पूरा करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अन्य राज्यों में भी नियुक्त किए गए NSUI अध्यक्ष</strong><br />कांग्रेस ने दिल्ली के अलावा 8 और राज्यों में छात्र संघ के अध्यक्षों का ऐलान किया है. NSUI स्टेट प्रेसिडेंट के तौर पर कांग्रेस ने बिहार के लिए जयशंकर प्रसाद, चंडीगढ़ के लिए सिकंदर बूरा, हिमाचल प्रदेश के लिए अभिनंदन ठाकुर, झारखंड के लिए बिनय ओराओं, मणिपुर के लिए जॉयसन केएच, ओडिशा के लिए उदित नारायण प्रधान, तेलंगाना के लिए यादावल्ली वेंकट स्वामी और पश्चिम बंगाल के लिए प्रियंका चौधरी की नियुक्ति की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”LG ने झंडा फहराने के लिए कैलाश गहलोत के नाम को दी मंजूरी, AAP ने कहा, ‘हम फैसले का…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/independence-day-delhi-lg-approved-kailash-gahlot-name-in-place-of-atishi-for-hoisting-flag-2760484″ target=”_blank” rel=”noopener”>LG ने झंडा फहराने के लिए कैलाश गहलोत के नाम को दी मंजूरी, AAP ने कहा, ‘हम फैसले का…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-aiims-doctors-strike-affects-operation-opd-services-patients-count-went-down-ann-2760430″><strong>AIIMS में डॉक्टर्स स्ट्राइक से डगमगाई व्यवस्था, 90 फीसदी ऑपरेशन कम, OPD सेवाएं भी बाधित</strong></a></p>  दिल्ली NCR अलीगढ़ के इस हुनरबाज को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, पेंटिंग बनाकर कर रहा गुजारा