कांग्रेस ने सुल्तानपुर के मोची का शेयर किया फोटो:लिखा- आजादी सम्मान और स्वाभिमान की; रामचैत बोले- राहुल भैया ने हमें धन्य कर दिया

कांग्रेस ने सुल्तानपुर के मोची का शेयर किया फोटो:लिखा- आजादी सम्मान और स्वाभिमान की; रामचैत बोले- राहुल भैया ने हमें धन्य कर दिया

सुल्तानपुर के मोची रामचैत एक बार फिर चमक उठे। कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस पर सांसद राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीर X पर पोस्ट की है। तस्वीर में राहुल के साथ तीन चेहरे हैं। दाहिने हाथ से राहुल ने जिस शख्स को पकड़ रखा है, वो मोची रामचैत हैं। 2 अन्य चेहरे रामचैत के पड़ोसी हैं। लिखा है- ‘आजादी, अपने सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की।’ दैनिक भास्कर ने रामचैत से बात की तो वे काफी खुश हो गए। जानिए उन्होंने क्या कहा? राहुल भैया ने हमें इतना ऊंचा उठा दिया कि धन्य हो गए
मोची रामचैत ने कहा, राहुल भैया ने तो हमें इतना ऊंचा उठा दिया कि हम आपको बता नहीं सकते। राहुल गांधी को हम अब भैया कहेंगे। पहले साहब बोलते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि आप हमें भैया कहिए। आने वाले समय में हम पूरी ताकत से अपनी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि हम भी बाजार में बैठते हैं। हमने भी समाज देखा है। लोगों से जुड़े हैं। देखिए हमने दुकान में झंडा भी लगा रखा है। पहले बहुत कुछ उल्टा सीधा काम हुआ था, लेकिन अब सुधार हुआ है। हमारी पार्टी अगर देश में आ जाएगी तो और सुधार हो जाएगा। राहुल गांधी जी गरीबों के दाता हैं। इनके आने से हम गरीबों का बहुत कल्याण होगा। राहुल भैया ने तो हमारा, हमारे परिवार का, हमारे बाजार का मान-सम्मान इतना ऊपर उठा दिया है कि हम धन्य हो गए। अब जानिए रामचैत कौन हैं, कैसे चर्चा में आए…
करीब 40 सालों से कूरेभार ब्लॉक के विधायक नगर चौराहे पर राम चैत लकड़ी की गुमटी में दुकान चला रहे। लेकिन, 26 जुलाई को अचानक उनकी तकदीर आम मोची से एक खास ब्रांड की हो चली। राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में पेश हुए। यहां से लौटकर वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। जब राहुल विधायक नगर के पास पहुंचे तो वहां बाएं हाथ पर उन्होंने मोची राम चैत की दुकान के पास अचानक अपना काफिला रुकवा दिया। राहुल ने उनसे व्यापार के बारे में बातचीत कर सेल्फी ली। राहुल ने मोची से बातचीत की, जूते को छू कर देखा
यह सब देखकर कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित आसपास की भीड़ जमा हो गई। राहुल गांधी यहां 20 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने मोची चैत राम से बातचीत की। चैत राम मोची ने बताया कि- जिस जूते को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। पूछा कैसे बनाते हो। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण पोषण कैसे चलता है। रामचैत ने खास मेहमान के लिए अपनी गरीबी में कोल्ड ड्रिंक मंगाई, जिसे राहुल ने शेयर कर पिया। यहां से राहुल मदद का वादा करके लौट गए। राहुल ने मेरे साथ ली थी सेल्फी
चैत राम मोची ने बताया -राहुल गांधी ने कोई सामान नहीं खरीदा था। अपने लिए कुछ नहीं बनावाया। जो जूते बना रहा था, उसे छूकर देखा। पूछा था- कैसे बनाते हो। उन्होंने एक चप्पल की सिलाई की। राम चेत ने बताया, हमने उनसे (राहुल गांधी) बोला है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया। 10 दिन पहले राहुल ने शेयर किया था VIDEO
राहुल गांधी ने मोची रामचैत से मुलाकात का पूरा वीडियो 5 अगस्त को X पर शेयर किया था। जिसमें राहुल चप्पल सिलना सीख रहे हैं। राहुल ने दिल्ली से चप्पल-जूते सिलने वाली मशीन भेजी थी। रामचैत ने रिटर्न गिफ्ट में राहुल गांधी को जूता भेजा। जैसे ही जूता राहुल के पास पहुंचा तो उन्होंने फोन पर बात कर धन्यवाद भी कहा। राहुल ने VIDEO के साथ लिखा, कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है। पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है। देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं। अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं। अब 3 फोटो देखिए, जब राहुल अचानक रामचैत की दुकान पर पहुंचे यह खबर भी पढ़ें… अखिलेश बोले-कन्नौज रेप केस में भाजपा वाले मिले हुए हैं:सीएम योगी पर किया पलटवार; सपा अध्यक्ष ने देखा सपेरों का डांस सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को पहली बार कन्नौज रेप मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा, आज-कल कन्नौज बहुत हेडलाइन पर है। इसके लिए सरकार को धन्यवाद। उन्होंने आरोपी नवाब सिंह यादव का नाम लिए बगैर कहा, सोचिए डीएम-एसपी सम्मान भी कर रहे हैं। मतलब बीजेपी वाले मिले हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर… सुल्तानपुर के मोची रामचैत एक बार फिर चमक उठे। कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस पर सांसद राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीर X पर पोस्ट की है। तस्वीर में राहुल के साथ तीन चेहरे हैं। दाहिने हाथ से राहुल ने जिस शख्स को पकड़ रखा है, वो मोची रामचैत हैं। 2 अन्य चेहरे रामचैत के पड़ोसी हैं। लिखा है- ‘आजादी, अपने सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की।’ दैनिक भास्कर ने रामचैत से बात की तो वे काफी खुश हो गए। जानिए उन्होंने क्या कहा? राहुल भैया ने हमें इतना ऊंचा उठा दिया कि धन्य हो गए
मोची रामचैत ने कहा, राहुल भैया ने तो हमें इतना ऊंचा उठा दिया कि हम आपको बता नहीं सकते। राहुल गांधी को हम अब भैया कहेंगे। पहले साहब बोलते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि आप हमें भैया कहिए। आने वाले समय में हम पूरी ताकत से अपनी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि हम भी बाजार में बैठते हैं। हमने भी समाज देखा है। लोगों से जुड़े हैं। देखिए हमने दुकान में झंडा भी लगा रखा है। पहले बहुत कुछ उल्टा सीधा काम हुआ था, लेकिन अब सुधार हुआ है। हमारी पार्टी अगर देश में आ जाएगी तो और सुधार हो जाएगा। राहुल गांधी जी गरीबों के दाता हैं। इनके आने से हम गरीबों का बहुत कल्याण होगा। राहुल भैया ने तो हमारा, हमारे परिवार का, हमारे बाजार का मान-सम्मान इतना ऊपर उठा दिया है कि हम धन्य हो गए। अब जानिए रामचैत कौन हैं, कैसे चर्चा में आए…
करीब 40 सालों से कूरेभार ब्लॉक के विधायक नगर चौराहे पर राम चैत लकड़ी की गुमटी में दुकान चला रहे। लेकिन, 26 जुलाई को अचानक उनकी तकदीर आम मोची से एक खास ब्रांड की हो चली। राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में पेश हुए। यहां से लौटकर वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। जब राहुल विधायक नगर के पास पहुंचे तो वहां बाएं हाथ पर उन्होंने मोची राम चैत की दुकान के पास अचानक अपना काफिला रुकवा दिया। राहुल ने उनसे व्यापार के बारे में बातचीत कर सेल्फी ली। राहुल ने मोची से बातचीत की, जूते को छू कर देखा
यह सब देखकर कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित आसपास की भीड़ जमा हो गई। राहुल गांधी यहां 20 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने मोची चैत राम से बातचीत की। चैत राम मोची ने बताया कि- जिस जूते को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। पूछा कैसे बनाते हो। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण पोषण कैसे चलता है। रामचैत ने खास मेहमान के लिए अपनी गरीबी में कोल्ड ड्रिंक मंगाई, जिसे राहुल ने शेयर कर पिया। यहां से राहुल मदद का वादा करके लौट गए। राहुल ने मेरे साथ ली थी सेल्फी
चैत राम मोची ने बताया -राहुल गांधी ने कोई सामान नहीं खरीदा था। अपने लिए कुछ नहीं बनावाया। जो जूते बना रहा था, उसे छूकर देखा। पूछा था- कैसे बनाते हो। उन्होंने एक चप्पल की सिलाई की। राम चेत ने बताया, हमने उनसे (राहुल गांधी) बोला है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया। 10 दिन पहले राहुल ने शेयर किया था VIDEO
राहुल गांधी ने मोची रामचैत से मुलाकात का पूरा वीडियो 5 अगस्त को X पर शेयर किया था। जिसमें राहुल चप्पल सिलना सीख रहे हैं। राहुल ने दिल्ली से चप्पल-जूते सिलने वाली मशीन भेजी थी। रामचैत ने रिटर्न गिफ्ट में राहुल गांधी को जूता भेजा। जैसे ही जूता राहुल के पास पहुंचा तो उन्होंने फोन पर बात कर धन्यवाद भी कहा। राहुल ने VIDEO के साथ लिखा, कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है। पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है। देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं। अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं। अब 3 फोटो देखिए, जब राहुल अचानक रामचैत की दुकान पर पहुंचे यह खबर भी पढ़ें… अखिलेश बोले-कन्नौज रेप केस में भाजपा वाले मिले हुए हैं:सीएम योगी पर किया पलटवार; सपा अध्यक्ष ने देखा सपेरों का डांस सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को पहली बार कन्नौज रेप मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा, आज-कल कन्नौज बहुत हेडलाइन पर है। इसके लिए सरकार को धन्यवाद। उन्होंने आरोपी नवाब सिंह यादव का नाम लिए बगैर कहा, सोचिए डीएम-एसपी सम्मान भी कर रहे हैं। मतलब बीजेपी वाले मिले हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर