<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> अडानी मुद्दे पर विरोध की एक अनूठी शैली में, कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद में ‘ मोदी अडानी एक हैं ‘ नारे लिखी जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया. अडानी समूह पर अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं. लेकिन इसमें विपक्षी दलों के कई नेता शामिल नहीं थे. विपक्षी नेताओं के शामिल न होने पर सांसद अनुप्रिया पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनुप्रिया पटेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स में कहा कि 99 के चक्र में उलझी और इसे ही अपने पक्ष में जनादेश मान बैठी कांग्रेस के मंसूबे और उसकी रणनीति इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों पर भारी पड़ रही है. संसद भवन परिसर में कांग्रेस की अगुवाई में होने वाले प्रदर्शन और इंडिया ब्लॉक की बैठकों से सपा और तृणमूल कांग्रेस की दूरी बताती है कि यह गठबंधन अब बस कागज पर है. जिस अदाणी के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद की कार्रवाई ठप की, उस पर भी इंडिया ब्लॉक में सहमति नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विपक्ष की कलई खुल गई</strong><br />उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने मुद्दों और रणनीति से अपने ही सहयोगियों को लील लेना चाहती है. कांग्रेस के इतर इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों को समझना होगा कि झूठ का जाल बुन कर मोदी सरकार को घेरने की विपक्ष की कलई खुल गई है. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के मतदाताओं ने बता दिया है कि झूठ और फरेब की राजनीति की उम्र लंबी नहीं होती. वैसे भी कांग्रेस की राजनीति हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे की रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टीएमसी ने विरोध से बनाई थी दूरी</strong><br />बुधवार को भी कई भारतीय ब्लॉक पार्टियों के नेताओं ने अडानी अभियोग मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की संयुक्त संसदीय जांच की मांग की थी. कांग्रेस, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और वामपंथी दलों के सांसदों ने अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाए थे. इस दौरान विपक्ष के सांसद संसद के मकर द्वार पर “मोदी-अडानी एक हैं” लिखे बैनर पकड़े रहे. टीएमसी ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-young-mp-got-angry-on-cm-yogi-statement-priya-saroj-reacts-on-dna-statement-2836850″>सीएम योगी के बयान पर भड़कीं सपा की युवा सांसद, प्रिया सरोज बोलीं- तो सोचिए क्या हाल होगा…</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> अडानी मुद्दे पर विरोध की एक अनूठी शैली में, कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद में ‘ मोदी अडानी एक हैं ‘ नारे लिखी जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया. अडानी समूह पर अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं. लेकिन इसमें विपक्षी दलों के कई नेता शामिल नहीं थे. विपक्षी नेताओं के शामिल न होने पर सांसद अनुप्रिया पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनुप्रिया पटेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स में कहा कि 99 के चक्र में उलझी और इसे ही अपने पक्ष में जनादेश मान बैठी कांग्रेस के मंसूबे और उसकी रणनीति इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों पर भारी पड़ रही है. संसद भवन परिसर में कांग्रेस की अगुवाई में होने वाले प्रदर्शन और इंडिया ब्लॉक की बैठकों से सपा और तृणमूल कांग्रेस की दूरी बताती है कि यह गठबंधन अब बस कागज पर है. जिस अदाणी के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद की कार्रवाई ठप की, उस पर भी इंडिया ब्लॉक में सहमति नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विपक्ष की कलई खुल गई</strong><br />उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने मुद्दों और रणनीति से अपने ही सहयोगियों को लील लेना चाहती है. कांग्रेस के इतर इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों को समझना होगा कि झूठ का जाल बुन कर मोदी सरकार को घेरने की विपक्ष की कलई खुल गई है. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के मतदाताओं ने बता दिया है कि झूठ और फरेब की राजनीति की उम्र लंबी नहीं होती. वैसे भी कांग्रेस की राजनीति हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे की रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टीएमसी ने विरोध से बनाई थी दूरी</strong><br />बुधवार को भी कई भारतीय ब्लॉक पार्टियों के नेताओं ने अडानी अभियोग मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की संयुक्त संसदीय जांच की मांग की थी. कांग्रेस, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और वामपंथी दलों के सांसदों ने अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाए थे. इस दौरान विपक्ष के सांसद संसद के मकर द्वार पर “मोदी-अडानी एक हैं” लिखे बैनर पकड़े रहे. टीएमसी ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-young-mp-got-angry-on-cm-yogi-statement-priya-saroj-reacts-on-dna-statement-2836850″>सीएम योगी के बयान पर भड़कीं सपा की युवा सांसद, प्रिया सरोज बोलीं- तो सोचिए क्या हाल होगा…</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 2014, 2019, 2024, तीसरी बार CM बने देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री पद की ली शपथ