उत्तर प्रदेश आजादी की लड़ाई के केंद्र में रहा। दैनिक भास्कर ऐसे ही समर्पण, संघर्ष और बलिदान की प्रदेश के 6 हिस्सों से 6 कहानियां लेकर आ रहा है। 9 से 14 अगस्त तक सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप पर… पहली कहानी… 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के पास काकोरी में 10 क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लिया। इनमें से 4 क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी को अंग्रेजों ने फांसी दे दी। इस घटना को 100 साल पूरे हो गए हैं। कैसे इन क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम दिया? किस तरह देश की आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया? क्या है काकोरी ट्रेन एक्शन की पूरी कहानी, देखने के लिए क्लिक कीजिए वीडियो… दूसरी सीरीज में कल देखिए : प्रयागराज से चंद्रशेखर आजाद के उन आखिरी क्षणों की कहानी, जब उन्होंने अंग्रेजों के हाथ आने से बेहतर खुद को कुर्बान करना समझा… उत्तर प्रदेश आजादी की लड़ाई के केंद्र में रहा। दैनिक भास्कर ऐसे ही समर्पण, संघर्ष और बलिदान की प्रदेश के 6 हिस्सों से 6 कहानियां लेकर आ रहा है। 9 से 14 अगस्त तक सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप पर… पहली कहानी… 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के पास काकोरी में 10 क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लिया। इनमें से 4 क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी को अंग्रेजों ने फांसी दे दी। इस घटना को 100 साल पूरे हो गए हैं। कैसे इन क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम दिया? किस तरह देश की आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया? क्या है काकोरी ट्रेन एक्शन की पूरी कहानी, देखने के लिए क्लिक कीजिए वीडियो… दूसरी सीरीज में कल देखिए : प्रयागराज से चंद्रशेखर आजाद के उन आखिरी क्षणों की कहानी, जब उन्होंने अंग्रेजों के हाथ आने से बेहतर खुद को कुर्बान करना समझा… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
दीपोत्सव 2024: सरयू के तट पर दिखा अध्यात्म, परंपरा और संस्कृति का संगम, उत्सव में डूबी अयोध्या, देखें तस्वीरें
दीपोत्सव 2024: सरयू के तट पर दिखा अध्यात्म, परंपरा और संस्कृति का संगम, उत्सव में डूबी अयोध्या, देखें तस्वीरें दीपोत्सव 2024: सरयू के तट पर दिखा अध्यात्म, परंपरा और संस्कृति का संगम, उत्सव में डूबी अयोध्या, देखें तस्वीरें
हमीरपुर के अग्निवीर ने खुद को मारी गोली:3 माह पहले अखनूर में हुई तैनाती, पहले बैच में हुआ था भर्ती
हमीरपुर के अग्निवीर ने खुद को मारी गोली:3 माह पहले अखनूर में हुई तैनाती, पहले बैच में हुआ था भर्ती हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर शहर के लालहड़ी गांव के अग्निवीर निखिल डडवाल की अखनूर में मौत हो गई है। खबर है उसने खुद को गोली मारी है। घटना बीती रात की है। वीरवार को अखनूर में उसका पोस्टमार्टम हो रहा है। देर रात तक डेड बॉडी हमीरपुर आने की संभावना है। पहले बैच में हुआ था भर्ती इस घटना के बाद घर पर मातम छाया हुआ है। घरवालों को सुबह ही इसकी सूचना मिली। किसी अग्निवीर द्वारा खुद को गोली मारने की यह पहली घटना बताई जा रही है। ऐसा उसने क्यों किया? इन कारणों का तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन घर पर मातम छाया हुआ है। उनके करीबी देवी सिंह शहंशाह ने बताया कि परिजनों को सुबह ही इसका पता चला है। अग्निवीर के पहले बैच में ही निखिल भर्ती हो गया था। भाइयों में सबसे छोटा था 23 वर्षीय निखिल लगभग 2 साल पहले अग्निवीर में भर्ती हुआ था। बीकानेर से इसकी शुरुआत हुई थी और तकरीबन 3 माह पहले वह अखनूर के टांडा में तैनात था। निखिल 3 भाइयों में सबसे छोटा है। एक भाई सबसे बड़ा फौज से ही रिटायर होकर आ गया है। दूसरा भाई उसका बद्दी में काम करता है। उसका पिता दिलेर सिंह हमीरपुर में ही काम करता है। खुद ही मारी गोली- वकील सिंह नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 के पार्षद वकील सिंह का कहना है कि रात को ही सेना के कैंप से घर फोन आया था। उन्होंने इस घटना को लेकर बताया था। अब खुद ही खुद को गोली क्यों मार ली। इसका तो पता नहीं चला। लेकिन यह सूचना मिली है कि देर रात तक निखिल की पार्थिव देह घर पहुंच जाएगा।
रेवाड़ी में डंपर और कैंटर की टक्कर:तेज रफ्तार में अचानक ब्रैक लगाने से हादसा; चालक की मौके पर ही मौत, धारूहेड़ा में हुआ हादसा
रेवाड़ी में डंपर और कैंटर की टक्कर:तेज रफ्तार में अचानक ब्रैक लगाने से हादसा; चालक की मौके पर ही मौत, धारूहेड़ा में हुआ हादसा हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक तेज रफ्तार डंपर द्वारा अचानक ब्रैक लगाने से पीछे चल रहा कैंटर उसमें जा घुसा। हादसे में कैंटर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, बावल के गांव धारण का रहने वाला हवा सिंह (40) अपने कैंटर में माल भरकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। उसके पीछे-पीछे राजस्थान के खैरथल जिला निवासी नरेंद्र कुमार अपनी गाड़ी लेकर चल रहा था। धारूहेड़ा में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो इन दोनों गाड़ियों को क्रॉस करते हुए पीछे से एक तेज रफ्तार में डंपर आया। अचानक लगाए ब्रैक डंपर ने अचानक एमरजेंसी ब्रैक लगा दिए, जिससे उसके पीछे चल रहा कैंटर उसमें जा घुसा। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से भाग गया। नरेंद्र ने अपनी गाड़ी को रोका और राहगिरों की मदद से हवा सिंह को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हवा सिंह के शव को कब्जे में लेकर नरेंद्र की शिकायत पर फरार डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।