कानपुर कलेक्ट्रेट के गेट पर एक बुजुर्ग दंपती जमीन पर बैठे थे। रोते हुए कह रहे थे- 6 महीने से बेटी लापता है। पुलिस सुनती नहीं, बेटी ही हमारा सहारा थी। नहीं पता वो किस हाल में है…जिंदा है या उसके साथ कुछ बुरा हो गया। बिल्हौर पुलिस नकारा है। करीब 30 मिनट तक बुजुर्ग दंपती कलेक्ट्रेट गेट पर इसी तरह से रोते रहे। DM ऑफिस से थाने को सूचना भेजने के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। इस मामले में बिल्हौर थाने की पुलिस जब लड़की को तलाश नहीं सकी, तब कानपुर क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी गई। पूरा मामला पढ़िए… मंदिर गई बेटी, फिर नहीं दिखी
राकेश दुबे (65) उत्तरीपुरा बिल्हौर के मान निवादा में रहते हैं। वह बताते हैं- मेरी बेटी आकांक्षा दुबे 26 साल की है। 31 अगस्त, 2024 को खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। हमने काफी ढूंढा, मगर कुछ पता नहीं चला। बिल्हौर थाने की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस वालों ने ही बताया कि जब मंदिर का CCTV देखा गया, तब वह ई-रिक्शा पर जाते दिखी। लेकिन, इसके बाद कुछ पता नहीं चला। आकांक्षा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी मंदिर के पास मिली। उसके बैंक अकाउंट से कोई पैसा भी नहीं निकाला गया। लड़की कहां गई? इसका पता पुलिस नहीं लगा सकी। 2 महीने बाद जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर
वह मंदिर से निकलकर कहां गई, ये पता नहीं चला। करीब 2 महीने बाद बुजुर्ग दंपती ने पुलिस कार्रवाई को लेकर संतुष्टि नहीं दिखाई। SSP के आदेश पर यह जांच कानपुर क्राइम ब्रांच का ट्रांसफर कर दी गई। क्राइम ब्रांच को भी आकांक्षा की लोकेशन नहीं मिली। कमिश्नर दफ्तर में बेटी की तस्वीर गले में टांगकर धरने पर बैठे
परेशान राकेश दुबे अपनी पत्नी के साथ पिछले शनिवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे। बेटी की तस्वीर गले में माला की तरह टांगकर धरने पर बैठ गए। दंपती ने कहा कि जब तक उनकी बेटी नहीं मिलेगी वह धरने पर बैठे रहेंगे। इसके बाद बुजुर्ग दंपती को पुलिस जबरन उठाकर वहां से महिला थाने ले गई। इस दौरान दंपती की पुलिस से झड़प भी हुई। DCP बोले- पुलिस बेटी को तलाश रही
DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा- शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बेटी की तलाश में पुलिस लगी थी। परिजनों के संतुष्ट नहीं होने पर केस स्पेशल टीम के हवाले किया गया और अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है, लेकिन लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिला रहा है। पुलिस की टीमें लापता बेटी की तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास परेशान दंपती अपनी बेटी की तलाश में इससे पहले पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया था, लेकिन वहां मौजूद पुलिस अफसरों ने दंपती को दबोच लिया था। एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले की समीक्षा करते हुए लापता युवती की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया है। क्राइम ब्रांच को हिदायत दी है कि लापता बेटी को तलाश करें। ———————- यह खबर भी पढ़ें महिला प्रधान के देवर को 3 टुकड़ों में काटा, मेरठ में न्यूड लाश घर से 5 किमी दूर फेंकी; बेटा महाकुंभ में तैनात मेरठ में महिला प्रधान के देवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने लाश को 3 टुकड़ों में काटा, फिर घर से 5 किमी दूर खेत में फेंक दिया। महिला प्रधान का देवर सोमवार सुबह खेत में पानी देने के लिए निकला था, तभी से लापता था। आज सुबह राहगीरों ने लाश देखी तो घरवालों को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। ट्यूबवेल के अंदर खून बिखरा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर… कानपुर कलेक्ट्रेट के गेट पर एक बुजुर्ग दंपती जमीन पर बैठे थे। रोते हुए कह रहे थे- 6 महीने से बेटी लापता है। पुलिस सुनती नहीं, बेटी ही हमारा सहारा थी। नहीं पता वो किस हाल में है…जिंदा है या उसके साथ कुछ बुरा हो गया। बिल्हौर पुलिस नकारा है। करीब 30 मिनट तक बुजुर्ग दंपती कलेक्ट्रेट गेट पर इसी तरह से रोते रहे। DM ऑफिस से थाने को सूचना भेजने के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। इस मामले में बिल्हौर थाने की पुलिस जब लड़की को तलाश नहीं सकी, तब कानपुर क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी गई। पूरा मामला पढ़िए… मंदिर गई बेटी, फिर नहीं दिखी
राकेश दुबे (65) उत्तरीपुरा बिल्हौर के मान निवादा में रहते हैं। वह बताते हैं- मेरी बेटी आकांक्षा दुबे 26 साल की है। 31 अगस्त, 2024 को खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। हमने काफी ढूंढा, मगर कुछ पता नहीं चला। बिल्हौर थाने की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस वालों ने ही बताया कि जब मंदिर का CCTV देखा गया, तब वह ई-रिक्शा पर जाते दिखी। लेकिन, इसके बाद कुछ पता नहीं चला। आकांक्षा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी मंदिर के पास मिली। उसके बैंक अकाउंट से कोई पैसा भी नहीं निकाला गया। लड़की कहां गई? इसका पता पुलिस नहीं लगा सकी। 2 महीने बाद जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर
वह मंदिर से निकलकर कहां गई, ये पता नहीं चला। करीब 2 महीने बाद बुजुर्ग दंपती ने पुलिस कार्रवाई को लेकर संतुष्टि नहीं दिखाई। SSP के आदेश पर यह जांच कानपुर क्राइम ब्रांच का ट्रांसफर कर दी गई। क्राइम ब्रांच को भी आकांक्षा की लोकेशन नहीं मिली। कमिश्नर दफ्तर में बेटी की तस्वीर गले में टांगकर धरने पर बैठे
परेशान राकेश दुबे अपनी पत्नी के साथ पिछले शनिवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे। बेटी की तस्वीर गले में माला की तरह टांगकर धरने पर बैठ गए। दंपती ने कहा कि जब तक उनकी बेटी नहीं मिलेगी वह धरने पर बैठे रहेंगे। इसके बाद बुजुर्ग दंपती को पुलिस जबरन उठाकर वहां से महिला थाने ले गई। इस दौरान दंपती की पुलिस से झड़प भी हुई। DCP बोले- पुलिस बेटी को तलाश रही
DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा- शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बेटी की तलाश में पुलिस लगी थी। परिजनों के संतुष्ट नहीं होने पर केस स्पेशल टीम के हवाले किया गया और अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है, लेकिन लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिला रहा है। पुलिस की टीमें लापता बेटी की तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास परेशान दंपती अपनी बेटी की तलाश में इससे पहले पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया था, लेकिन वहां मौजूद पुलिस अफसरों ने दंपती को दबोच लिया था। एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले की समीक्षा करते हुए लापता युवती की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया है। क्राइम ब्रांच को हिदायत दी है कि लापता बेटी को तलाश करें। ———————- यह खबर भी पढ़ें महिला प्रधान के देवर को 3 टुकड़ों में काटा, मेरठ में न्यूड लाश घर से 5 किमी दूर फेंकी; बेटा महाकुंभ में तैनात मेरठ में महिला प्रधान के देवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने लाश को 3 टुकड़ों में काटा, फिर घर से 5 किमी दूर खेत में फेंक दिया। महिला प्रधान का देवर सोमवार सुबह खेत में पानी देने के लिए निकला था, तभी से लापता था। आज सुबह राहगीरों ने लाश देखी तो घरवालों को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। ट्यूबवेल के अंदर खून बिखरा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
कानपुर कलेक्ट्रेट पर बुजुर्ग दंपती 30 मिनट रोते रहे:पुलिस 6 महीने से लापता बेटी को नहीं तलाश पा रही; DM ने जवाब मांगा
![कानपुर कलेक्ट्रेट पर बुजुर्ग दंपती 30 मिनट रोते रहे:पुलिस 6 महीने से लापता बेटी को नहीं तलाश पा रही; DM ने जवाब मांगा](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/comp-103_1739267692.gif)