कानपुर के पायलट की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत:10 महीने पहले हुई थी शादी, जज पत्नी एक दिन पहले मिलकर लौटी

कानपुर के पायलट की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत:10 महीने पहले हुई थी शादी, जज पत्नी एक दिन पहले मिलकर लौटी

गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में कानपुर के पायलट सुधीर यादव की भी मौत हुई है। सुधीर 2015 में पायलट बने थे। नए साल पर 1 जनवरी को घर आए थे। 10 महीने पहले उनकी शादी हुई थी। पत्नी आवृत्ति पटना में जज हैं। घरवालों ने बताया- आवृत्ति सुधीर के पास से शनिवार देर शाम पटना लौटी थीं। रविवार को मौत की खबर आ गई। सोमवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर कानपुर लाया जाएगा। सुधीर का घर कानपुर के श्याम नगर इलाके में हैं। रविवार देर शाम सेना के अधिकारी भी घर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी। सुधीर भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) में पायलट थे। पोरबंदर में रविवार दोपहर 12 बजे इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर हवाई अड्डे के रनवे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था। हादसे में सुधीर समेत 3 लोगों की मौत हुई थी। हादसे की तस्वीरें… 10 महीने पहले हुई थी शादी
सुधीर का परिवार मूल रूप से कानपुर देहात के शिवली के हरकिशनपुर का रहने वाला है। उनके पिता का नाम नवाब सिंह यादव है। सेना से रिटायर होने के बाद SBI में मैनेजर हैं। सुधीर 8 साल से कोस्टगार्ड पायलट थे। 7 मार्च, 2024 को उनकी शादी आवृत्ति से हुई थी। टीवी में हादसे का मंजर देखकर घर वाले सहम गए सुधीर के बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया- रविवार दोपहर 2 बजे मेरे पास फोन आया। बताया गया कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में सुधीर घायल हो गए हैं। फिर टीवी पर न्यूज और वीडियो देखा। इतना दर्दनाक और डरावना मंजर था। हम लोग गुजरात जाने की तैयारी करने लगे, तभी दोबारा फोन आया। वहां जानकारी दी गई है कि हादसे में सुधीर की मौत हो गई है। कल अंतिम संस्कार किया जाएगा
कानपुर देहात के हरकिशनपुर ग्राम प्रधान अशर्फी ने बताया- सुधीर यादव और उनका परिवार इसी गांव में रहता था। अब घर खंडहर हो गया है। सभी कानपुर शहर में रहते हैं। यहां बस खेत देखने के लिए सुधीर के माता-पिता आते हैं। परिजनों ने बताया- मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद से प्रशासनिक अफसर परिवार के संपर्क हैं। यहां परिवार करीब 18 साल से रह रहा है। कब और कैसे हादसा हुआ, जानिए- गुजरात के पोरबंदर में रविवार दोपहर 12 बजे इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कोस्टगार्ड का ICG ALH MK-III हेलिकॉप्टर ध्रुव नियमित उड़ान पर था, जो दोपहर 12.15 बजे पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर के गिरते ही उसमें आग लग गई। इंडियन कोस्टगार्ड ने बताया- हेलिकॉप्टर में 2 पायलट समेत 3 लोग सवार थे। हादसे में तीनों की जान चली गई, जिनकी पहचान सुधीर कुमार यादव, मनोज प्रधान और सौरभ कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही तटरक्षक बल के DIG पंकज अग्रवाल और जिला पुलिस प्रमुख भागीरथ सिंह जाडेजा समेत पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। तीनों जवानों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए पोरबंदर के भावसिंहजी सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं। गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में कानपुर के पायलट सुधीर यादव की भी मौत हुई है। सुधीर 2015 में पायलट बने थे। नए साल पर 1 जनवरी को घर आए थे। 10 महीने पहले उनकी शादी हुई थी। पत्नी आवृत्ति पटना में जज हैं। घरवालों ने बताया- आवृत्ति सुधीर के पास से शनिवार देर शाम पटना लौटी थीं। रविवार को मौत की खबर आ गई। सोमवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर कानपुर लाया जाएगा। सुधीर का घर कानपुर के श्याम नगर इलाके में हैं। रविवार देर शाम सेना के अधिकारी भी घर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी। सुधीर भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) में पायलट थे। पोरबंदर में रविवार दोपहर 12 बजे इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर हवाई अड्डे के रनवे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था। हादसे में सुधीर समेत 3 लोगों की मौत हुई थी। हादसे की तस्वीरें… 10 महीने पहले हुई थी शादी
सुधीर का परिवार मूल रूप से कानपुर देहात के शिवली के हरकिशनपुर का रहने वाला है। उनके पिता का नाम नवाब सिंह यादव है। सेना से रिटायर होने के बाद SBI में मैनेजर हैं। सुधीर 8 साल से कोस्टगार्ड पायलट थे। 7 मार्च, 2024 को उनकी शादी आवृत्ति से हुई थी। टीवी में हादसे का मंजर देखकर घर वाले सहम गए सुधीर के बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया- रविवार दोपहर 2 बजे मेरे पास फोन आया। बताया गया कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में सुधीर घायल हो गए हैं। फिर टीवी पर न्यूज और वीडियो देखा। इतना दर्दनाक और डरावना मंजर था। हम लोग गुजरात जाने की तैयारी करने लगे, तभी दोबारा फोन आया। वहां जानकारी दी गई है कि हादसे में सुधीर की मौत हो गई है। कल अंतिम संस्कार किया जाएगा
कानपुर देहात के हरकिशनपुर ग्राम प्रधान अशर्फी ने बताया- सुधीर यादव और उनका परिवार इसी गांव में रहता था। अब घर खंडहर हो गया है। सभी कानपुर शहर में रहते हैं। यहां बस खेत देखने के लिए सुधीर के माता-पिता आते हैं। परिजनों ने बताया- मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद से प्रशासनिक अफसर परिवार के संपर्क हैं। यहां परिवार करीब 18 साल से रह रहा है। कब और कैसे हादसा हुआ, जानिए- गुजरात के पोरबंदर में रविवार दोपहर 12 बजे इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कोस्टगार्ड का ICG ALH MK-III हेलिकॉप्टर ध्रुव नियमित उड़ान पर था, जो दोपहर 12.15 बजे पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर के गिरते ही उसमें आग लग गई। इंडियन कोस्टगार्ड ने बताया- हेलिकॉप्टर में 2 पायलट समेत 3 लोग सवार थे। हादसे में तीनों की जान चली गई, जिनकी पहचान सुधीर कुमार यादव, मनोज प्रधान और सौरभ कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही तटरक्षक बल के DIG पंकज अग्रवाल और जिला पुलिस प्रमुख भागीरथ सिंह जाडेजा समेत पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। तीनों जवानों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए पोरबंदर के भावसिंहजी सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर