कानपुर में गंगा पुल से कूदने जा रहा था युवक:कॉन्स्टेबल ने दौड़कर बचाया; परिवार से तंग आकर रेलिंग पर चढ़ गया था

कानपुर में गंगा पुल से कूदने जा रहा था युवक:कॉन्स्टेबल ने दौड़कर बचाया; परिवार से तंग आकर रेलिंग पर चढ़ गया था

कानपुर में पारिवारिक कलह के बाद रविवार रात को कानपुर-उन्नाव गंगा पुल पर एक युवक सुसाइड करने पहुंच गया। परिवार के लोग भी उसे बचाने पीछे दौड़े लेकिन वह पुल की रेलिंग पर बैठ गया और परिवार के लोग हाथ-पैर जोड़ रहे थे। इस दौरान सूचना पर कैंट पुलिस पहुंची और युवक को दबोच लिया। इसके बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। पिता हाथ जोड़ते रहे…बेटा गंगा पुल से लटका कैंट थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि थानाक्षेत्र के छोटी बीबी का हाता निवासी 24 वर्षीय कुनाल कश्यप रविवार रात को घर में झगड़ा करने के बाद गंगा घाट स्थित पुल पर पहुंच गया। इस दौरान वह पुल की रेलिंग पर बैठकर छलांग लगाने जा रहा था। तभी पीआरवी 4755 के सिपाही शिव श्याम यादव ने तत्परता दिखाते हुए कुनाल को पीछे से पकड़कर रेलिंग से उतार लिया। घटना के दौरान युवक के पिता कमल किशोर भी मौके पर मौजूद थे। वो हाथ-पैर जोड़ रहे थे कि बेटा कूदना नहीं, बेटा पुल की रेलिंग से लटकर कूदने की धमकी दे रहा था। परिवार के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी थी। इधर पिता बेटे से हाथ जोड़ते रहे और पीछे से आए कॉन्स्टेबल शिव श्याम यादव ने दबोच लिया। पिता ने बताया कि बेटा शराब पीकर घर आया था। जिस बात को लेकर घर में विवाद होने के बाद वह गुस्से में घर से निकल गया था। वह भी बेटे के समझाने के लिए उसका पीछा जा रहे थे। तभी बेटा आत्महत्या करने के लिए पुल की रेलिंग पर बैठा तो उन्होंने ऐसा नहीं करने की बेटे से मिन्नतें की। साथ ही पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया गया। कानपुर में पारिवारिक कलह के बाद रविवार रात को कानपुर-उन्नाव गंगा पुल पर एक युवक सुसाइड करने पहुंच गया। परिवार के लोग भी उसे बचाने पीछे दौड़े लेकिन वह पुल की रेलिंग पर बैठ गया और परिवार के लोग हाथ-पैर जोड़ रहे थे। इस दौरान सूचना पर कैंट पुलिस पहुंची और युवक को दबोच लिया। इसके बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। पिता हाथ जोड़ते रहे…बेटा गंगा पुल से लटका कैंट थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि थानाक्षेत्र के छोटी बीबी का हाता निवासी 24 वर्षीय कुनाल कश्यप रविवार रात को घर में झगड़ा करने के बाद गंगा घाट स्थित पुल पर पहुंच गया। इस दौरान वह पुल की रेलिंग पर बैठकर छलांग लगाने जा रहा था। तभी पीआरवी 4755 के सिपाही शिव श्याम यादव ने तत्परता दिखाते हुए कुनाल को पीछे से पकड़कर रेलिंग से उतार लिया। घटना के दौरान युवक के पिता कमल किशोर भी मौके पर मौजूद थे। वो हाथ-पैर जोड़ रहे थे कि बेटा कूदना नहीं, बेटा पुल की रेलिंग से लटकर कूदने की धमकी दे रहा था। परिवार के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी थी। इधर पिता बेटे से हाथ जोड़ते रहे और पीछे से आए कॉन्स्टेबल शिव श्याम यादव ने दबोच लिया। पिता ने बताया कि बेटा शराब पीकर घर आया था। जिस बात को लेकर घर में विवाद होने के बाद वह गुस्से में घर से निकल गया था। वह भी बेटे के समझाने के लिए उसका पीछा जा रहे थे। तभी बेटा आत्महत्या करने के लिए पुल की रेलिंग पर बैठा तो उन्होंने ऐसा नहीं करने की बेटे से मिन्नतें की। साथ ही पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया गया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर