कानपुर में नशेबाजी के चलते दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद युवक के शव को गंगा में फेंककर भाग गए। निखिल के मर्डर का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पकड़े गए आरोपी दोस्तों ने पुलिस को बताया कि नाव में ही मटन बनाया और शराब पी थी। लेकिन बीच गंगा में ही मोटरबोट बंद हो गई। इसी बात को लेकर निखिल से हम लोगों का झगड़ा हुआ और फिर हमने उसे गंगा में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया। अब पढ़िए पूरा मामला कैंट सत्ती चौराहा के पास रहने वाले गंगाराम निषाद का बेटा निखिल निषाद (30) मैस्कर घाट पर मोटर बोट चलाता था। गंगाराम के मुताबिक वो निखिल के साथ मिलकर बोट चलाने का काम करते थे। होली पर मोटरबोट की सेवाएं बंद थीं। होली के शाम को इलाके में रहने वाले ओमप्रकाश का बेटा समीर और उसके दो दोस्त ऋशु और दीपेंद्र उसे अपने साथ ले गए थे। वहां नाव में ही मटन बनाया और शराब पी रहे थे। बीच गंगा में मोटर बोट बंद हो गई तो हम लोगों को लगा कि निखिल ने जान बूझकर बंद कर दी है, उसका डीजल नहीं खत्म हुआ है। इसी बात को लेकर निखिल हम तीनों का झगड़ा हो गया था। उन्होंने बताया- निखिल ने भी जमकर शराब पी थी। हमने उसे गंगा नदी में फेंक दिया। फिर हम लोग घाट पर वापस आ गए। हत्या के बाद आरोपी पुलिस को भटकाते रहे युवक के पिता गंगाराम ने बताया- तीनों युवक बेटे को बहला फुसलाकर ले गए। इसके बाद से वह लापता हो गया था और शनिवार को बेटे निखिल की गंगा में लाश मिली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सत्ती चौरा कैंट निवासी समीर और उसके दो साथी बनियाबाजार निवासी दीपेंद्र और ऋशु को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी सचिन और उसके दोनों साथी दीपेंद्र व ऋषु कभी आशनाई में मर्डर की कहानी बताई तो कभी नशेबाजी के विवाद में हत्या की बात कही। तीनों के अलग-अलग बयान होने के बाद सख्ती की गई तो तीनों टूट गए। तीनों ने मर्डर के पीछे का सच बताया कि मोटर बोट बंद होने पर हम लोगों को लगा कि जानबूझकर बोट बंद की है। जबकि उसका डीजल खत्म हो गया था। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर तीनों ने मिलकर उसे मार डाला। कैंट पुलिस ने तीनों को अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया। ये खबर भी पढ़िए- बलम पिचकारी गाने पर IPS का डांस, VIDEO:संभल SP ने डीएम को कंधे पर उठाया, CO अनुज चौधरी ने पुलिस वालों संग की मस्ती देश भर में होली के अगले दिन यानी 15 मार्च को IAS और IPS समेत सभी पुलिसवालों ने होली खेली। बरेली के SSP अनुराग आर्य ने तेरी आंख्या का यो काजल… गाने पर जमकर डांस किया। ललितपुर में तो एसपी मो. मुश्ताक नागिन डांस करने लगे। मेरठ के SSP विपिन ताडा बलम पिचकारी गाने पर जमकर झूमे। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में नशेबाजी के चलते दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद युवक के शव को गंगा में फेंककर भाग गए। निखिल के मर्डर का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पकड़े गए आरोपी दोस्तों ने पुलिस को बताया कि नाव में ही मटन बनाया और शराब पी थी। लेकिन बीच गंगा में ही मोटरबोट बंद हो गई। इसी बात को लेकर निखिल से हम लोगों का झगड़ा हुआ और फिर हमने उसे गंगा में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया। अब पढ़िए पूरा मामला कैंट सत्ती चौराहा के पास रहने वाले गंगाराम निषाद का बेटा निखिल निषाद (30) मैस्कर घाट पर मोटर बोट चलाता था। गंगाराम के मुताबिक वो निखिल के साथ मिलकर बोट चलाने का काम करते थे। होली पर मोटरबोट की सेवाएं बंद थीं। होली के शाम को इलाके में रहने वाले ओमप्रकाश का बेटा समीर और उसके दो दोस्त ऋशु और दीपेंद्र उसे अपने साथ ले गए थे। वहां नाव में ही मटन बनाया और शराब पी रहे थे। बीच गंगा में मोटर बोट बंद हो गई तो हम लोगों को लगा कि निखिल ने जान बूझकर बंद कर दी है, उसका डीजल नहीं खत्म हुआ है। इसी बात को लेकर निखिल हम तीनों का झगड़ा हो गया था। उन्होंने बताया- निखिल ने भी जमकर शराब पी थी। हमने उसे गंगा नदी में फेंक दिया। फिर हम लोग घाट पर वापस आ गए। हत्या के बाद आरोपी पुलिस को भटकाते रहे युवक के पिता गंगाराम ने बताया- तीनों युवक बेटे को बहला फुसलाकर ले गए। इसके बाद से वह लापता हो गया था और शनिवार को बेटे निखिल की गंगा में लाश मिली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सत्ती चौरा कैंट निवासी समीर और उसके दो साथी बनियाबाजार निवासी दीपेंद्र और ऋशु को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी सचिन और उसके दोनों साथी दीपेंद्र व ऋषु कभी आशनाई में मर्डर की कहानी बताई तो कभी नशेबाजी के विवाद में हत्या की बात कही। तीनों के अलग-अलग बयान होने के बाद सख्ती की गई तो तीनों टूट गए। तीनों ने मर्डर के पीछे का सच बताया कि मोटर बोट बंद होने पर हम लोगों को लगा कि जानबूझकर बोट बंद की है। जबकि उसका डीजल खत्म हो गया था। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर तीनों ने मिलकर उसे मार डाला। कैंट पुलिस ने तीनों को अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया। ये खबर भी पढ़िए- बलम पिचकारी गाने पर IPS का डांस, VIDEO:संभल SP ने डीएम को कंधे पर उठाया, CO अनुज चौधरी ने पुलिस वालों संग की मस्ती देश भर में होली के अगले दिन यानी 15 मार्च को IAS और IPS समेत सभी पुलिसवालों ने होली खेली। बरेली के SSP अनुराग आर्य ने तेरी आंख्या का यो काजल… गाने पर जमकर डांस किया। ललितपुर में तो एसपी मो. मुश्ताक नागिन डांस करने लगे। मेरठ के SSP विपिन ताडा बलम पिचकारी गाने पर जमकर झूमे। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
कानपुर में नशेबाजी के चलते दोस्त का मर्डर:नाव में मटन बनाया और शराब पी…बोट बंद हुई तो बीच गंगा में फेंक कर मार डाला
