कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यहां पटरी पर गैस सिलेंडर रखा गया। शुक्र था कि ड्राइवर की पहले ही नजर पड़ गई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ठीक 10 फीट पहले गुड्स ट्रेन रुक गई। घटना रविवार सुबह 5.50 बजे की कानपुर से 35 किमी दूर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन की है। प्रेमपुर दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर और प्रयागराज के बीच है। मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। प्रेमपुर में गुड्स ट्रेन का स्टाप था। ट्रेन की स्पीड धीमी थी। लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा तो घबरा गया। तुरंत इमरजेंसी ब्रेक मारे। ट्रेन रुकते-रुकते सिलेंडर के करीब तक पहुंच गई। ड्र्राइवर ने उतरकर देखा तो 5 KG का गैस सिलेंडर को पटरी पर सटाकर रखा गया था। उसने तुरंत सीनियर ऑफिसर को सूचना दी। सिलेंडर रखे होने की खबर मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। वहीं, इसी रूट पर जम्मू मेल दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। जम्मू मेल कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। प्रेमपुर स्टेशन के पास अचानक एक बोगी के पहिए में लगे शॉकर का नट-बोल्ट खुल गया। हालांकि, ट्रैक की निगरानी कर रहे पाइंट मैन की नजर पड़ गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। यूपी में 38 दिनों में ट्रेन पलटाने की यह 5वीं साजिश है। इससे पहले कानपुर में ही 8 सितंबर को कासगंज रूट पर भरा सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गई थी। ट्रैक के पास बोतल में पेट्रोल और बारूद रखा मिला था। कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यहां पटरी पर गैस सिलेंडर रखा गया। शुक्र था कि ड्राइवर की पहले ही नजर पड़ गई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ठीक 10 फीट पहले गुड्स ट्रेन रुक गई। घटना रविवार सुबह 5.50 बजे की कानपुर से 35 किमी दूर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन की है। प्रेमपुर दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर और प्रयागराज के बीच है। मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। प्रेमपुर में गुड्स ट्रेन का स्टाप था। ट्रेन की स्पीड धीमी थी। लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा तो घबरा गया। तुरंत इमरजेंसी ब्रेक मारे। ट्रेन रुकते-रुकते सिलेंडर के करीब तक पहुंच गई। ड्र्राइवर ने उतरकर देखा तो 5 KG का गैस सिलेंडर को पटरी पर सटाकर रखा गया था। उसने तुरंत सीनियर ऑफिसर को सूचना दी। सिलेंडर रखे होने की खबर मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। वहीं, इसी रूट पर जम्मू मेल दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। जम्मू मेल कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। प्रेमपुर स्टेशन के पास अचानक एक बोगी के पहिए में लगे शॉकर का नट-बोल्ट खुल गया। हालांकि, ट्रैक की निगरानी कर रहे पाइंट मैन की नजर पड़ गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। यूपी में 38 दिनों में ट्रेन पलटाने की यह 5वीं साजिश है। इससे पहले कानपुर में ही 8 सितंबर को कासगंज रूट पर भरा सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गई थी। ट्रैक के पास बोतल में पेट्रोल और बारूद रखा मिला था। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कंगना रनोट आज चौरासी मंदिर कराएगी शिव नुआला:चुनाव जीतने की मांगी थी मन्नत; सांसद बनने के बाद पहली बार पहुंचे भरमौर, कल भंडारा देंगी
कंगना रनोट आज चौरासी मंदिर कराएगी शिव नुआला:चुनाव जीतने की मांगी थी मन्नत; सांसद बनने के बाद पहली बार पहुंचे भरमौर, कल भंडारा देंगी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनोट आज शाम दुर्गम क्षेत्र भरमौर के दौरे पर पहुंचेगी। कंगना भरमौर के मशहूर चौरासी मंदिर परिसर में शिव नुवाला (शिव जागरण) का आयोजन करेंगी। यह नुवाला रातभर चलता रहेगा। इस दौरान चार पहर में भगवान शिव की पूजा की जाएगी। BJP नेताओं के अनुसार, कंगना ने विधानसभा चुनाव के दौरान चौरासी मंदिर में मन्नत मांगी थी कि यदि वह चुनाव जीतती हैं तो वह यहां पर शिव नुवाला का आयोजन करेंगी। कंगना रनोट मंडी सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराकर सांसद बन चुकी हैं। लिहाजा वह अपनी मन्नत पूरी होने के बाद आज भरमौर में धार्मिक आयोजन करने जा रही हैं। कंगना कल मंदिर में भंडारा देंगी कंगना रनोट कल चौरासी मंदिर में भंडारे का आयोजन करेंगी। इससे पहले कंगना पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग भी लेंगी। इस दौरान वह क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेगी। चंबा जिला का दुर्गम क्षेत्र भरमौर भी मंडी संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है। इसी मंदिर में चुनाव के दौरान पूजा कर चुका कंगना लोकसभा चुनाव के दौरान भी कंगना रनोट ने पारंपरिक परिधान पहनकर चौरासी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। सांसद बनने के बाद आज वह पहली बार चौरासी मंदिर पहुंचेगी। भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शाम 5 बजे पहुंचेगी कंगना: ठाकुर भरमौर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि कंगना शाम 5 बजे तक भरमौर पहुंचेगी। रात 9:00 बजे वह शिवा नुवाला पूजन में शिरकत करेंगी। उसके बाद कंगना का रात्रि ठहराव भरमौर में ही रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद कंगना पहली बार भरमौर आ रही है। लिहाजा उनके स्वागत के लिए भाजपा मंडल ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के लोगों को बुलाया गया है।
UP Politics: यूपी की हार का पता लगाने के लिए BJP ने बनाई टास्क फोर्स, इन्हें किया शामिल
UP Politics: यूपी की हार का पता लगाने के लिए BJP ने बनाई टास्क फोर्स, इन्हें किया शामिल <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Lok Sabha Elections Results 2024:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में जो झटका लगा है, पार्टी उससे अब तक उबर नहीं पा रही है. इतनी बड़ी हार का अंदाजा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी नहीं था. जिसके बाद अब भाजपा यूपी की हार की समीक्षा में जुट गई है. बुधवार को लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और वोटों में आई गिरावट पर चर्चा की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी अब यूपी की हार का जमीनी स्तर पर आँकलन करने की तैयारी कर रही है और उन वजहों को भी जानने में जुटी है कि आखिर दो चुनाव में बीजेपी के साथ खड़े ओबीसी और दलितों ने पार्टी से मुंह क्यों मोड़ लिया. पार्टी के पक्ष में इतना कम मतदान क्यों हुआ. क्या भितरघात का भी बीजेपी को नुक़सान हुआ है या कोई अन्य वजह भी रही. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी की टीस भुला नहीं पा रही बीजेपी</strong><br />उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी के वोट प्रतिशत में 9 फीसद तक की गिरावट आई है. जिससे पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्र में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की सबसे बड़ी वजह उत्तर प्रदेश ही है. इसलिए अब पार्टी में हार को लेकर मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी ने इसकी जांच के लिए नेताओं की एक टास्क फोर्स बनाएगी, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस टास्क फोर्स में 60 से ज़्यादा सदस्यों का चयन किया गया है. जो विधानसभावार जाकर हार की वजहों का पता लगाएंगे. पार्टी की रणनीति के मुताबिक ये नेता गांव-गांव जाकर ये जानने की कोसिए करेंगे कि बीजेपी के कोर वोटरों में किसी दल ने सेंध लगाई है. वो गैर यादव ओबीसी और ग़ैर जाटव दलित वोटर जो पिछली दो बार से बीजेपी के साथ मजबूती से खड़ा था वो पार्टी से दूर क्यों हुआ? इन तमाम मुद्दों के अलावा ये भी जानने की कोशिश की जाएगी कि पार्टी में किसने भितरघात किया है. किन लोगों की वजह से बीजेपी के वोटर्स उनसे दूर हुए. इसमें किसका हाथ था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्र में भले ही प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बन गई है. लेकिन, इस बार बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत में नहीं हैं. बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका यूपी में लगा है, आने वाले दिनों में प्रदेश की दस सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. ऐसे में पार्टी अपनी तमाम कमियों को दुरुस्त करने में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/allahabad-high-court-bans-arrest-big-relief-for-aap-leader-amanatullah-khan-and-his-son-anas-khan-2713774″>Amanatullah Khan News: AAP नेता अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे को बड़ी राहत, इलाहाबाद HC ने इस मामले में गिरफ्तारी पर लगाई रोक</a></strong></p>
अयोध्या में रेप पीड़िता के घर पहुंचे सपा सांसद:परिवार ने मिलने से मना किया, बोले- अंधेरे में क्यों आए; 10 मिनट में अवधेश प्रसाद को लौटना पड़ा
अयोध्या में रेप पीड़िता के घर पहुंचे सपा सांसद:परिवार ने मिलने से मना किया, बोले- अंधेरे में क्यों आए; 10 मिनट में अवधेश प्रसाद को लौटना पड़ा अयोध्या के खंडासा क्षेत्र में दलित बच्ची के साथ रेप हुआ। पीड़ित परिवार से मिलने सपा सांसद अवधेश प्रसाद शनिवार रात 8 बजे पहुंचे। पीड़ित परिवार ने सपा सांसद से मिलने से मना कर दिया। जब ग्रामीणों को जानकारी हुई कि सांसद रात के अंधेरे में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं, तो बड़ी संख्या गांव वाले जुट गए। सांसद से कहने लगे कि पहले तो परिवार FIR दर्ज कराने के लिए भटकने को मजबूर हुआ। फिर FIR दर्ज होने के तीसरे दिन आप आ रहे हैं, वह भी रात के अंधेरे में। पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए सांसद ने कहा- हम आपके साथ खड़े हैं, सुरक्षा दिलाएंगे और मुआवजा दिलाएंगे। अब कोई धमकी नहीं देगा। जिसने यह कांड किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है, फांसी की सजा दिलाई जाएगी। लोगों का विरोध देख 10 मिनट में वापस हुए सांसद
गांव में सांसद के विरोध में लोग जुट गए। कुछ ग्रामीणों ने कहा- आप अयोध्या के राजा है, तो रात के अंधेरे के मिलने क्यों आए हैं? टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में लोग सांसद से गांव में लाइट और सड़क को लेकर भी बात करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देख सांसद अवधेश प्रसाद 10 मिनट में ही गांव से वापस हो गए। पहली बार किसी रेप पीड़िता के घर पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद
सांसद अवधेश प्रसाद लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार किसी रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। इससे पहले जिले के अन्य दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की। इससे पहले पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर पंचायत क्षेत्र में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। इस सपा नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष मोईद खान मुख्य आरोपी है, जो जेल में है। दूसरी रेप की घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 26 अगस्त को 4 साल की बच्ची के साथ युवक ने दरिंदगी की। मवई थाना क्षेत्र में भी एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। दो सितंबर को आरोपी दरवाजे पर आ धमके
मां ने बताया- मेरी बच्ची महीनेभर पहले जब खेत पर गई थी, तब उसके साथ दूसरे गांव के रहने वाले शहबान ने जबरन गलत काम किया। उसके दोस्त मानू ने बिटिया को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी को कुछ बताया, तो जान से मार दूंगा। मेरी बच्ची सहम गई। घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। वह बीमार हो गई थी। गुमसुम रहने लगी। हमें क्या पता कि क्या हुआ है। इस घटना के 20 दिन बाद शहबान ने दोबारा मेरी बच्ची को खेत पर बुलाया, तब बिटिया ने जाने से मना कर दिया। दो सितंबर की दोपहर शहबान अपने साथियों के साथ हमारे घर आ गया। दरवाजे पर खड़ा होकर धमकी देने लगा। तब हमने बिटिया से पूछा कि क्या हुआ है? तब उसने रोते हुए हमें रेप के बारे में बताया। इतना कहते हुए मां रोने लगीं। शहबान ने धमकाया- कब तक बेटी घर में रखोगी, उठा ले जाएंगे
मां ने कहा- 2 सितंबर की दोपहर 3 बजे शहबान ने साथियों के साथ मेरे घर को घेर लिया। हमें मार डालने की धमकी देने लगा। हम लोग बहुत डर गए। वह लोग गांव में दबंग हैं। शहबान ने कहा- बम से उड़ा दूंगा। कब तब बेटी को घर में रखोगे, तुम्हारी बेटी को उठा ले जाएंगे। बच्ची के परिजन बोले- लगता है वे लोग हमें मार डालेंगे
गांव के एक बुजुर्ग ने बताया- मुझे इस घटना की तब जानकारी हुई, जब वह लोग आकर धमकी देने लगे। कह रहे थे कि जो मिलेगा उस पर गोलियां झोंक देंगे। वह लोग कट्टा भी लिए थे। पीड़ित परिजनों ने कहा- शहबान हमारी बच्ची को ब्लैकमेल करना चाहता था। दोबारा संबंध बनाने के लिए बुला रहा था। बच्ची डरी हुई थी। हम लोग गरीब हैं, अभी भी इतना डर है कि लगता है कि वह लोग आकर हमें मार डालेंगे। अब आपको अयोध्या रेप के बाद शुरू हुई सियासत भी पढ़वाते हैं…
खंडासा रेप कांड के बाद सियासत गरमा गई है। शुक्रवार को BJP के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। साथ में महंत राजू दास भी मौजूद रहे। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी पीड़िता के घर पहुंचे। कहा- UP में जंगलराज चल रहा है। इसके अतिरिक्त, जिला पंचायत अध्यक्ष (प्रतिनिधि) अयोध्या आलोक सिंह और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी भी पीड़ित परिवार से मिले। कहा- BJP आपकी मदद के लिए हाजिर है। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। इस बीच अयोध्या कलेक्ट्रेट से राजस्व विभाग की टीम ने रेप कांड के आरोपी शहबान की जमीन की पैमाइश की। यह रिपोर्ट DM ऑफिस में सब्मिट होगी। बसपा नेता का आरोप- 78 साल में पीड़िता के गांव में बिजली-सड़क तक नहीं
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा- यूपी में जगह-जगह रेप की वारदात हो रही हैं। जब राजा का प्रताप नहीं होगा, तो ऐसी ही घटनाएं होंगी। रेप के आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पीड़िता को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। जब हम गांव पहुंचे। तब सामने आया कि इस गांव के लोगों को सड़क तक नहीं मिली है। यहां बिजली की आपूर्ति नहीं है। यह कैसी सरकार चल रही है। यह प्रदेश का दुर्भाग्य है, कि BJP शासन चल रहा है। BJP नेताओं ने कहा- हम हर तरह की मदद देंगे
जिला पंचायत अध्यक्ष (प्रतिनिधि) अयोध्या आलोक सिंह ने कहा – हमारी सरकार ने रेप करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आज हम परिवार से मिले हैं। परिवार की जो भी मांगे हैं, हरसंभव मदद दी जाएगी। इस गांव के लोगों के आने-जाने के लिए रोड नहीं है। रोड के लिए संबंधित विभाग को कह दिया गया है। जल्दी काम शुरू हो जाएगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करके गांव तक विद्युत लाइन पहुंचने के लिए कहा गया है। रेप के आरोपी शहबान एनकाउंटर में घायल अयोध्या में दलित किशोरी से रेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में गोली मार दी। 5 सितंबर को आरोपी शहबान के खिलाफ बच्ची के परिवार ने FIR दर्ज कराई। उसी रात शहबान अपने साथी मोहम्मद के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहा था, पुलिस ने रोका तो फायरिंग करने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर शहबान के पैर में गोली मारी। गोली लगते ही वह गिर गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका साथी फरार हो गया। एनकाउंटर खंडासा थाना क्षेत्र में ही हुआ। इससे जुड़ी एक खबर और भी पढ़िए:- मां बोलीं-बेटी नहीं गई…तो घर आ धमका आरोपी शहबान: मैं अयोध्या के थाने के चक्कर काटती रही, FIR तक नहीं लिखी अयोध्या में दलित बच्ची से रेप के बाद पुलिस ने आरोपी शहबान के पैर में गोली मारी। यह मुठभेड़ FIR दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर की गई। अब BJP और बसपा नेता परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। आर्थिक सुरक्षा का आश्वासन दे रहे हैं। बावजूद इसके लड़की का परिवार दहशत में है। दैनिक भास्कर की टीम लड़की के परिवार से मिली। मां ने बताया- बेटी को दोबारा आरोपी शहबान बुला रहा था। वह नहीं गई तो घर आ धमका। मैं न्याय के लिए अयोध्या के थाने के चक्कर काटती रही। FIR तक नहीं लिखी गई। 5 सितंबर को जाकर केस दर्ज हुआ। पढ़िए पूरी खबर…