कानपुर में पत्नी को जबड़ा तोड़कर मार डाला:घर का CCTV ऑफ किया, फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बेदम किया

कानपुर में पत्नी को जबड़ा तोड़कर मार डाला:घर का CCTV ऑफ किया, फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बेदम किया

कानपुर में पति ने अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। मर्डर से पहले पति ने घर में लगे CCTV को बंद कर दिया। इसके बाद उसने लोहे की रॉड से पत्नी पुष्पांजलि को जमकर पीटा। फिर उसे घायल हालत में छोड़कर चला गया। हैलट में करीब 6 घंटे तक पत्नी का इलाज चला। मंगलवार को पत्नी ने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों के मुताबिक, पति हरिशंकर शराब पीता था। पुष्पांजलि इसका विरोध करती थी। 7 अक्टूबर को भी यही हुआ। शराब पीकर घर आए पति हरिशंकर को पत्नी की बातें अच्छी नहीं लगीं और उसने हत्या कर दी। आरोपी हरिशंकर के खिलाफ पुष्पांजलि के भाई ने FIR दर्ज कराई है। गुजैनी थाने की पुलिस हरिशंकर को खोज रही है। 1 साल पहले हुई थी FIR, हरिशंकर के माफी मांगने पर हुआ था समझौता
गुजैनी में रहने वाले हरिशंकर अग्निहोत्री की शादी 2011 में पुष्पांजलि उर्फ पूजा से हुई थी। पुष्पांजलि के भाई संजय दीक्षित ने बताया- शादी के बाद पता चला कि हरिशंकर शराब पीने का आदी है। उसको कई बार मना किया गया, लेकिन वो नहीं माना। हरिशंकर मेरी बहन के साथ आए दिन मारपीट करता था। इससे परेशान होकर 1 साल पहले पुष्पांजलि ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। परिवार परामर्श केंद्र में केस गया था। वहां हरिशंकर के माफी मांगने के बाद समझौता हो गया था। हमें उस वक्त नहीं पता था कि हरिशंकर मेरी बहन की हत्या भी कर सकता है। जबड़ा टूटा, शरीर पर 8 गंभीर चोटें
संजय दीक्षित ने बताया- 7 अक्टूबर को भी हरिशंकर शराब पीकर घर आया। बहन ने उसे टोका, तो मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से पुष्पांजलि का जबड़ा टूट गया। उससे शरीर पर 8 जगह गंभीर चोटें मिली हैं। सूचना मिलने पर गुजैनी पुलिस सोमवार रात 11 बजे घर पहुंची और पुष्पांजलि को गंभीर हालत में अपनी जीप से ही लेकर हैलट पहुंची। जहां पर इलाज के दौरान 6 घंटे बाद ही पुष्पांजलि ने दम तोड़ दिया। मायके वालों ने बताया कि पुष्पांजलि की हत्या करने से पहले हरिशंकर ने CCTV भी बंद कर दिया था। पुलिस की जांच में भी सामने आया है कि 1 घंटे पहले CCTV बंद कर दिया गया था। बेटे ने पिता के खिलाफ बयान नहीं दिए
दूसरी तरफ, हरिशंकर के बेटे ने बताया कि मम्मी-पापा के बीच मारपीट हुई थी। लेकिन इस दौरान वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। वहीं, पुष्पांजलि के मायके वालों ने बताया कि पिता ने बेटे को भी अपने साथ शामिल कर लिया है। इस वजह से वह पिता के खिलाफ बयान नहीं दे रहा। ADCP साउथ मनोज पांडेय ने बताया कि महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। हत्यारोपी हरिशंकर की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से मौत का कारण और स्पष्ट हो जाएगा। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। ये भी पढ़ें… डिप्टी रेंजर ने कार से 4 को रौंदा..2 की मौत, गोंडा में भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ा; 100 की स्पीड में थी गाड़ी गोंडा में डिप्टी रेंजर ने 100 की स्पीड में कार से 4 लोगों को रौंद दिया। हादसे में मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वारदात के बाद डिप्टी रेंजर भाग रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में पति ने अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। मर्डर से पहले पति ने घर में लगे CCTV को बंद कर दिया। इसके बाद उसने लोहे की रॉड से पत्नी पुष्पांजलि को जमकर पीटा। फिर उसे घायल हालत में छोड़कर चला गया। हैलट में करीब 6 घंटे तक पत्नी का इलाज चला। मंगलवार को पत्नी ने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों के मुताबिक, पति हरिशंकर शराब पीता था। पुष्पांजलि इसका विरोध करती थी। 7 अक्टूबर को भी यही हुआ। शराब पीकर घर आए पति हरिशंकर को पत्नी की बातें अच्छी नहीं लगीं और उसने हत्या कर दी। आरोपी हरिशंकर के खिलाफ पुष्पांजलि के भाई ने FIR दर्ज कराई है। गुजैनी थाने की पुलिस हरिशंकर को खोज रही है। 1 साल पहले हुई थी FIR, हरिशंकर के माफी मांगने पर हुआ था समझौता
गुजैनी में रहने वाले हरिशंकर अग्निहोत्री की शादी 2011 में पुष्पांजलि उर्फ पूजा से हुई थी। पुष्पांजलि के भाई संजय दीक्षित ने बताया- शादी के बाद पता चला कि हरिशंकर शराब पीने का आदी है। उसको कई बार मना किया गया, लेकिन वो नहीं माना। हरिशंकर मेरी बहन के साथ आए दिन मारपीट करता था। इससे परेशान होकर 1 साल पहले पुष्पांजलि ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। परिवार परामर्श केंद्र में केस गया था। वहां हरिशंकर के माफी मांगने के बाद समझौता हो गया था। हमें उस वक्त नहीं पता था कि हरिशंकर मेरी बहन की हत्या भी कर सकता है। जबड़ा टूटा, शरीर पर 8 गंभीर चोटें
संजय दीक्षित ने बताया- 7 अक्टूबर को भी हरिशंकर शराब पीकर घर आया। बहन ने उसे टोका, तो मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से पुष्पांजलि का जबड़ा टूट गया। उससे शरीर पर 8 जगह गंभीर चोटें मिली हैं। सूचना मिलने पर गुजैनी पुलिस सोमवार रात 11 बजे घर पहुंची और पुष्पांजलि को गंभीर हालत में अपनी जीप से ही लेकर हैलट पहुंची। जहां पर इलाज के दौरान 6 घंटे बाद ही पुष्पांजलि ने दम तोड़ दिया। मायके वालों ने बताया कि पुष्पांजलि की हत्या करने से पहले हरिशंकर ने CCTV भी बंद कर दिया था। पुलिस की जांच में भी सामने आया है कि 1 घंटे पहले CCTV बंद कर दिया गया था। बेटे ने पिता के खिलाफ बयान नहीं दिए
दूसरी तरफ, हरिशंकर के बेटे ने बताया कि मम्मी-पापा के बीच मारपीट हुई थी। लेकिन इस दौरान वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। वहीं, पुष्पांजलि के मायके वालों ने बताया कि पिता ने बेटे को भी अपने साथ शामिल कर लिया है। इस वजह से वह पिता के खिलाफ बयान नहीं दे रहा। ADCP साउथ मनोज पांडेय ने बताया कि महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। हत्यारोपी हरिशंकर की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से मौत का कारण और स्पष्ट हो जाएगा। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। ये भी पढ़ें… डिप्टी रेंजर ने कार से 4 को रौंदा..2 की मौत, गोंडा में भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ा; 100 की स्पीड में थी गाड़ी गोंडा में डिप्टी रेंजर ने 100 की स्पीड में कार से 4 लोगों को रौंद दिया। हादसे में मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वारदात के बाद डिप्टी रेंजर भाग रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर