कानपुर के होटल में प्रेमिका का मर्डर करने वाले प्रियांशु त्रिपाठी ने जेल जाने से पहले एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्यारोपी ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में ही था, इस दौरान दूसरे ब्वॉयफ्रेंड का की कॉल आ गई। जब मैंने स्पीकर पर फोन लेकर बात करने को कहा तो वह नाराज होने लगी, फोन काट दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर जिस स्टेंसिल चाकू से खुद की नस काटकर उसे डराने के इरादे से लाया था। झल्लाहट में उसी से गर्दन रेतकर मर्डर कर दिया। मर्डर के बाद उसने कैसे दो बार सुसाइड का भी प्रयास किया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका और गोविंद नगर थाने में सरेंडर कर दिया। हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश, बोला मुझे उसका रील बनाना नहीं था पसंद
गोविंद नगर पुलिस से रविवार को फीलखाना पुलिस ने गुजैनी निवासी हत्यारोपी प्रियांशु त्रिपाठी को अपनी हिरासत में लिया। इस दौरान उससे डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह, एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार और थानेदार ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। प्रियांशु ने बताया कि उसे करवाचौथ और अपने जन्मदिन पर मिलने का दबाव बनाकर होटल बुलाया था। स्टेंसिल चाकू से सिर्फ अपने हाथ की नस काटकर उसे डराना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही पूरा खेल बदल गया। उसके एक दूसरे ब्वॉयफ्रेंड की कॉल आ गई और वह असहज हो गई। मैंने स्पीकर पर लेकर उससे बात करने को कहा तो उसने फोन काट दिया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद उसने स्टेंसिल चाकू से उसकी गर्दन रेतकर मर्डर कर दिया। हत्या के बाद प्रियांशु ने बताया कि होटल का कमरे में बाहर से ताला बंद करके सामान लेने के बहाने वहां से भाग निकला। सबसे पहले अपनी नई बाइक को घर पर खड़ी कर दी और पानी पीने के बाद वहां से निकलकर दादानगर गया था। वहां पर पुल से कूदकर और ट्रेन के आगे उसने पटरी पर जान देने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका। पुलिस को बताया कि छात्रा के बिना जिन्दगी अधूरी है। फिर भी वह समझ नहीं रहती थी। फिर भी वह हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसलिए उसने गोविंद नगर थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मॉडल की तरह फोटो और रील बनाकर डालना पसंद नहीं
होटल जाने से पहले प्रियांशु ने छात्रा को गुजैनी हाइवे से लिया। फिर वह उसके साथ बाइक पर ही कल्याणपुर, मंधना, चौबेपुर से लेकर वीआईपी रोड पर घूमता रहा। फिर इसने होटल में कमरा बुक किया और वहां पर चला गया। पुलिस की पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि छात्रा मॉडल की तरह अलग-अलग पोज में फोटो डालती थी। उस उस पर कमेंट करते थे। वह खूब रील डालती थी। यह उसे पसंद नहीं था। सोशल मीडिया के जरिए भी उसकी कई लड़कों से दोस्ती थी। वह उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं था। गुस्से की एक वजह यह भी थी। पिता को भी फोन करके बोला था तुम्हारी लड़की के कई अफेयर
पुलिस की पूछताछ में छात्रा के पिता ने बताया कि तीन दिन पहले वह फैजाबाद में थे। तभी प्रियांशु का फोन आया। उसने कहां कि आपकी बेटी कई लागों से बात करती है। उसे समझा ले। यह उसके लिए ठीक नहीं होगा। उस वक्त फोन पर उससे कानपुर आकर बात करने की बात कहीं थी। फिर बात नहीं हो पाई। तब तक उसने बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने बताया कि कंपनी के काम से ही वह चार दिनों से बाहर हैं। घर में क्या चल रहा था उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी। कानपुर के होटल में प्रेमिका का मर्डर करने वाले प्रियांशु त्रिपाठी ने जेल जाने से पहले एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्यारोपी ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में ही था, इस दौरान दूसरे ब्वॉयफ्रेंड का की कॉल आ गई। जब मैंने स्पीकर पर फोन लेकर बात करने को कहा तो वह नाराज होने लगी, फोन काट दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर जिस स्टेंसिल चाकू से खुद की नस काटकर उसे डराने के इरादे से लाया था। झल्लाहट में उसी से गर्दन रेतकर मर्डर कर दिया। मर्डर के बाद उसने कैसे दो बार सुसाइड का भी प्रयास किया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका और गोविंद नगर थाने में सरेंडर कर दिया। हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश, बोला मुझे उसका रील बनाना नहीं था पसंद
गोविंद नगर पुलिस से रविवार को फीलखाना पुलिस ने गुजैनी निवासी हत्यारोपी प्रियांशु त्रिपाठी को अपनी हिरासत में लिया। इस दौरान उससे डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह, एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार और थानेदार ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। प्रियांशु ने बताया कि उसे करवाचौथ और अपने जन्मदिन पर मिलने का दबाव बनाकर होटल बुलाया था। स्टेंसिल चाकू से सिर्फ अपने हाथ की नस काटकर उसे डराना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही पूरा खेल बदल गया। उसके एक दूसरे ब्वॉयफ्रेंड की कॉल आ गई और वह असहज हो गई। मैंने स्पीकर पर लेकर उससे बात करने को कहा तो उसने फोन काट दिया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद उसने स्टेंसिल चाकू से उसकी गर्दन रेतकर मर्डर कर दिया। हत्या के बाद प्रियांशु ने बताया कि होटल का कमरे में बाहर से ताला बंद करके सामान लेने के बहाने वहां से भाग निकला। सबसे पहले अपनी नई बाइक को घर पर खड़ी कर दी और पानी पीने के बाद वहां से निकलकर दादानगर गया था। वहां पर पुल से कूदकर और ट्रेन के आगे उसने पटरी पर जान देने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका। पुलिस को बताया कि छात्रा के बिना जिन्दगी अधूरी है। फिर भी वह समझ नहीं रहती थी। फिर भी वह हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसलिए उसने गोविंद नगर थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मॉडल की तरह फोटो और रील बनाकर डालना पसंद नहीं
होटल जाने से पहले प्रियांशु ने छात्रा को गुजैनी हाइवे से लिया। फिर वह उसके साथ बाइक पर ही कल्याणपुर, मंधना, चौबेपुर से लेकर वीआईपी रोड पर घूमता रहा। फिर इसने होटल में कमरा बुक किया और वहां पर चला गया। पुलिस की पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि छात्रा मॉडल की तरह अलग-अलग पोज में फोटो डालती थी। उस उस पर कमेंट करते थे। वह खूब रील डालती थी। यह उसे पसंद नहीं था। सोशल मीडिया के जरिए भी उसकी कई लड़कों से दोस्ती थी। वह उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं था। गुस्से की एक वजह यह भी थी। पिता को भी फोन करके बोला था तुम्हारी लड़की के कई अफेयर
पुलिस की पूछताछ में छात्रा के पिता ने बताया कि तीन दिन पहले वह फैजाबाद में थे। तभी प्रियांशु का फोन आया। उसने कहां कि आपकी बेटी कई लागों से बात करती है। उसे समझा ले। यह उसके लिए ठीक नहीं होगा। उस वक्त फोन पर उससे कानपुर आकर बात करने की बात कहीं थी। फिर बात नहीं हो पाई। तब तक उसने बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने बताया कि कंपनी के काम से ही वह चार दिनों से बाहर हैं। घर में क्या चल रहा था उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर