कानपुर में सर्किट हाउस के पास खुदाई के दौरान सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (CUGL) की पाइप लाइन में लीकेज हो गई। गैस रिसाव से पूरे एरिया में दुर्गंध फैल गई। लोगों में भगदड़ मच गई। पास से गुजर रहे BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी भी गाड़ी से उतरकर मौके पर आ गए। विधायक मैथानी इस लापरवाही पर भड़क गए। उन्होंने PWD के अफसर को फोन करके कहा- सैकड़ों लोग मर जाते, कौन जिम्मेदार होगा? कौन JE-AE है, इनको ठीक करिए नहीं तो हम लोग उन्हें इसी गड्ढे में बैठा देंगे। विधायक ने इंजीनियरों को गालियां भी दी। एक घंटे तक रोका गया मंत्री का काफिला
दरअसल, बुधवार को सर्किट हाउस में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप का कार्यक्रम था। उनको सर्किट हाउस वाले रास्ते से आना था, लेकिन गैस पाइप लाइन में लीकेज हो गया। सूचना पर मंत्री का काफिला डायवर्ट किया गया। विधायक ने बताया- हादसे की वजह से करीब एक घंटे देरी से मंत्री सर्किट हाउस पहुंच सके। अब आपको विधायक की फोन पर हुई पूरी बातचीत पढ़वाते हैं… ये…पागल हो गए हैं क्या, लापरवाही में लोग झुलस जाते
गोविंदनगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा- ये कौन लोग हैं, जिन्होंने सर्किट हाउस के बाहर गैस की पाइप लाइन को खोद डाला। ये पता न कराइए। इनको ठीक करिए, नहीं तो इनको इसी गड्ढे में बैठा देंगे। …ये पागल हो गए हैं। गैस की पाइप लाइन अगर फट गई, आग लग गई, तो सैकड़ों लोग झुलस जाएंगे। लोग मर जाएंगे, कौन जिम्मेदार होगा। आप तो खैर अभी आए हो, ये कौन है JE-AE। मंत्रीजी सर्किट हाउस आ रहे थे, उनका रूट चेंज किया गया। इन पर कार्रवाई करिए। इसकी मैपिंग करिए, पुलिस और विभाग को भेजे, फिर मुझे बताइए क्या हुआ? खुदाई कर रहे मजदूर भाग गए
सर्किट हाउस के पास CUGL की PNG पाइप लाइन निकली है। गैस लाइन के पास ही सीवर लाइन डालने के लिए बुधवार को खुदाई की जा रही थी, तभी गैस लाइन में रिसाव होने लगा और काम करने वाले मजबूर मौके से भाग निकले। आस-पास ज्वलनशील गैस फैलने से राहगीर भी परेशान होने लगे और मजमा लगने लगा। वायरलेस पर सूचना आने के बाद पुलिस ड्यूटी शिफ्ट हुई
आज मोहर्रम था, इसलिए पुलिस ड्यूटी इस एरिया में कम थी। मगर, जैसे ही वायरलेस पर गैस रिसाव की सूचना फ्लैश हुई। कंट्रोल रूम से पुलिस की ड्यूटी शिफ्ट की गई। इसी बीच सर्किट हाउस जा रहे गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने रुककर लोगों से जानकारी ली और पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना देकर जल्द गैस का रिसाव बंद कराने के लिए कहा। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फोन करके गैस लाइन के पास खुदाई कराने को लेकर फटकार लगाई। कहा- लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उधर, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम, पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से काम शुरू किया। लोगों गैस पाइप लाइन से दूर रहने को कहा। विधायक बोले- पूरी रिपोर्ट बनाकर मुझे भेजें
विधायक ने PWD के अधिकारियों से कहा- गड्ढा खोदने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जनता की जान से खिलवाड़ और ऐसे कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतनी बड़ी लापरवाही पर कार्रवाई होनी चाहिए। मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। अगर दोषी PWD के कर्मचारी हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें। विधायक ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री को लिखूंगा और खुद एफआईआर दर्ज कराऊंगा। हालांकि इसके बाद संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया। कानपुर में सर्किट हाउस के पास खुदाई के दौरान सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (CUGL) की पाइप लाइन में लीकेज हो गई। गैस रिसाव से पूरे एरिया में दुर्गंध फैल गई। लोगों में भगदड़ मच गई। पास से गुजर रहे BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी भी गाड़ी से उतरकर मौके पर आ गए। विधायक मैथानी इस लापरवाही पर भड़क गए। उन्होंने PWD के अफसर को फोन करके कहा- सैकड़ों लोग मर जाते, कौन जिम्मेदार होगा? कौन JE-AE है, इनको ठीक करिए नहीं तो हम लोग उन्हें इसी गड्ढे में बैठा देंगे। विधायक ने इंजीनियरों को गालियां भी दी। एक घंटे तक रोका गया मंत्री का काफिला
दरअसल, बुधवार को सर्किट हाउस में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप का कार्यक्रम था। उनको सर्किट हाउस वाले रास्ते से आना था, लेकिन गैस पाइप लाइन में लीकेज हो गया। सूचना पर मंत्री का काफिला डायवर्ट किया गया। विधायक ने बताया- हादसे की वजह से करीब एक घंटे देरी से मंत्री सर्किट हाउस पहुंच सके। अब आपको विधायक की फोन पर हुई पूरी बातचीत पढ़वाते हैं… ये…पागल हो गए हैं क्या, लापरवाही में लोग झुलस जाते
गोविंदनगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा- ये कौन लोग हैं, जिन्होंने सर्किट हाउस के बाहर गैस की पाइप लाइन को खोद डाला। ये पता न कराइए। इनको ठीक करिए, नहीं तो इनको इसी गड्ढे में बैठा देंगे। …ये पागल हो गए हैं। गैस की पाइप लाइन अगर फट गई, आग लग गई, तो सैकड़ों लोग झुलस जाएंगे। लोग मर जाएंगे, कौन जिम्मेदार होगा। आप तो खैर अभी आए हो, ये कौन है JE-AE। मंत्रीजी सर्किट हाउस आ रहे थे, उनका रूट चेंज किया गया। इन पर कार्रवाई करिए। इसकी मैपिंग करिए, पुलिस और विभाग को भेजे, फिर मुझे बताइए क्या हुआ? खुदाई कर रहे मजदूर भाग गए
सर्किट हाउस के पास CUGL की PNG पाइप लाइन निकली है। गैस लाइन के पास ही सीवर लाइन डालने के लिए बुधवार को खुदाई की जा रही थी, तभी गैस लाइन में रिसाव होने लगा और काम करने वाले मजबूर मौके से भाग निकले। आस-पास ज्वलनशील गैस फैलने से राहगीर भी परेशान होने लगे और मजमा लगने लगा। वायरलेस पर सूचना आने के बाद पुलिस ड्यूटी शिफ्ट हुई
आज मोहर्रम था, इसलिए पुलिस ड्यूटी इस एरिया में कम थी। मगर, जैसे ही वायरलेस पर गैस रिसाव की सूचना फ्लैश हुई। कंट्रोल रूम से पुलिस की ड्यूटी शिफ्ट की गई। इसी बीच सर्किट हाउस जा रहे गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने रुककर लोगों से जानकारी ली और पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना देकर जल्द गैस का रिसाव बंद कराने के लिए कहा। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फोन करके गैस लाइन के पास खुदाई कराने को लेकर फटकार लगाई। कहा- लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उधर, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम, पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से काम शुरू किया। लोगों गैस पाइप लाइन से दूर रहने को कहा। विधायक बोले- पूरी रिपोर्ट बनाकर मुझे भेजें
विधायक ने PWD के अधिकारियों से कहा- गड्ढा खोदने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जनता की जान से खिलवाड़ और ऐसे कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतनी बड़ी लापरवाही पर कार्रवाई होनी चाहिए। मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। अगर दोषी PWD के कर्मचारी हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें। विधायक ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री को लिखूंगा और खुद एफआईआर दर्ज कराऊंगा। हालांकि इसके बाद संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर