वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जुलाई के पहले सप्ताह तक हैदराबाद चिड़ियाघर से एक सफेद नर बाघ, एक जोड़ा देसी भालू और दो जोड़ा रेड इयर्ड स्लाइडर (लाल कान वाला कछुआ) समेत 14 वन्यजीव कानपुर चिड़ियाघर आएंगे। इसके बदले में यहां से एक मादा बंगाल टाइगर, दो तेंदुआ समेत 11 वन्यजीव जाएंगे। काफी प्रयास के बाद मिली सफलता
कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन बीते तीन माह से अकेले रह रहे वन्यजीवों के साथी तलाशने में जुटा था। काफी प्रयास के बाद अफसरों को सफलता मिल गई है। हैदराबाद चिड़ियाघर से नए वन्य जीव लाए जाएंगे। पहली बार देखने को मिलेगा
चिड़ियाघर में पहली बार दर्शकों को चार रेड इयर्ड स्लाइडर (लाल-कान वाला कछुआ) देखने को मिलेगा। कानपुर चिड़ियाघर में अकेली रह रही मादा सफेद बाघिन को एक नर साथी मिलेगा। चार चौसिंगा हिरण, एक सांभर हिरण (मादा) आएगी। इसके बदले में कानपुर चिड़ियाघर से एक बंगाल टाइगर (मादा), पांच बारहसिंघा , तीन चिंकारा हिरण, दो मादा तेंदुआ हैदराबाद चिड़ियाघर भेजे जाएंगे। 11 वन्यजीव यहां से भेजे जाएंगे
चिड़ियाघर निदेशक केके सिंह के मुताबिक हैदराबाद से 14 वन्यजीव कानपुर चिड़ियाघर लाए जा रहे हैं। यहां से 11 वन्यजीव जाएंगे। छह सदस्यीय टीम वन्यजीवों को लेने जाएगी। जुलाई के पहले सप्ताह वन्यजीवों के आने की संभावना है। वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जुलाई के पहले सप्ताह तक हैदराबाद चिड़ियाघर से एक सफेद नर बाघ, एक जोड़ा देसी भालू और दो जोड़ा रेड इयर्ड स्लाइडर (लाल कान वाला कछुआ) समेत 14 वन्यजीव कानपुर चिड़ियाघर आएंगे। इसके बदले में यहां से एक मादा बंगाल टाइगर, दो तेंदुआ समेत 11 वन्यजीव जाएंगे। काफी प्रयास के बाद मिली सफलता
कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन बीते तीन माह से अकेले रह रहे वन्यजीवों के साथी तलाशने में जुटा था। काफी प्रयास के बाद अफसरों को सफलता मिल गई है। हैदराबाद चिड़ियाघर से नए वन्य जीव लाए जाएंगे। पहली बार देखने को मिलेगा
चिड़ियाघर में पहली बार दर्शकों को चार रेड इयर्ड स्लाइडर (लाल-कान वाला कछुआ) देखने को मिलेगा। कानपुर चिड़ियाघर में अकेली रह रही मादा सफेद बाघिन को एक नर साथी मिलेगा। चार चौसिंगा हिरण, एक सांभर हिरण (मादा) आएगी। इसके बदले में कानपुर चिड़ियाघर से एक बंगाल टाइगर (मादा), पांच बारहसिंघा , तीन चिंकारा हिरण, दो मादा तेंदुआ हैदराबाद चिड़ियाघर भेजे जाएंगे। 11 वन्यजीव यहां से भेजे जाएंगे
चिड़ियाघर निदेशक केके सिंह के मुताबिक हैदराबाद से 14 वन्यजीव कानपुर चिड़ियाघर लाए जा रहे हैं। यहां से 11 वन्यजीव जाएंगे। छह सदस्यीय टीम वन्यजीवों को लेने जाएगी। जुलाई के पहले सप्ताह वन्यजीवों के आने की संभावना है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर