<div id=”:z7″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:174″ aria-controls=”:174″ aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> पहले शादी फिर सरकारी नौकरी और उसके बाद पति से दूरी, इस लाइन को देखने के बाद कुछ याद आया होगा, शादी के बाद एसडीएम बनी ज्योति मौर्या और उसके पति की कहानी. ऐसे ही एक आरोप कानपुर में बजरंग नाम के शख्स ने अपनी पत्नी पर लगाए हैं. बजरंग ने बताया सरकारी नौकरी लगाने के बाद पति के साथ रहने के लिए एक करोड़ की मांग कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पुलिस ने एक रिपोर्ट भी दर्ज की थी लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब एक करोड़ मांगने वाली पत्नी कानपुर आ पहुंची. जिसने कहा मैं ज्योति मौर्या नहीं हूं, मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं. मैं अपनी नौकरी छोड़ दूंगी बस मुझे बजरंग मिल जाए. कहते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं दिखने वाले चेहरे के पीछे दूसरा चेहरा छिप जाता है और कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर में बजरंग ओर लक्षिता की कहानी में.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बजरंग की पत्नी ने सुनाया अपना सच<br /></strong>कुछ दिन पहले कानपुर के नौबस्ता थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई बजरंग नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी लक्षिता के खिलाफ एक आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसके साथ रहना नहीं चाहती क्योंकि उसकी सरकारी नौकरी लग गई है. इस मामले ने कानपुर में तूल पकड़ लिया और काफी बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या की कहानी से जोड़ा गया. लेकिन सिक्के एक पहलू के पीछे दूसरा भी पहलू था, जिसे बिना देखे बजरंग की कहानी ने लक्षिता की इमेज और व्यक्तित्व को दागदार कर दिया. लेकिन चर्चाओं में आने के बाद लक्षिता कानपुर आ पहुंची और छिपे हुए सिक्के का दूसरा पहलू मीडिया के सामने रख दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बजरंग ने कानपुर में अपनी पत्नी लक्षिता पर आरोप लगाते हुए उसने कहा था, उसके साथ रहना नहीं चाहती, और रहने के लिए एक करोड़ रुपया की मांग कर रही है. सरकारी नौकरी लगने के बाद लक्षिता ने बजरंग को दुत्कार दिया. लक्षिता के परिवार वालों ने बजरंग को मारा पीटा और उसका अपहरण करने की कोशिश की. बजरंग के आरोपों को आपने सुन लिया लेकिन. इन सवालों के पीछे की हकीकत को बयां करने के लिए लक्षिता ने 500 किलोमीटर का सफर तय किया और वो कानपुर आ गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लक्षिता ने पति को छोड़ने की बात से किया इंकार</strong><br />लक्षिता ने सबसे पहले बताया को वो ज्योति मौर्या नहीं है. उसने अपने पति को कभी नहीं छोड़ा. अपने पति के साथ रहने के लिए लक्षिता सरकारी नौकरी भी छोड़ने को तैयार है. लेकिन बजरंग उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है. लक्षिता ने बताया कि बजरंग से इसकी शादी साल 2023 में हुई थी और महज 8 महीने ही बजरंग के घर में बहु बनकर रही. वो भी दिल्ली वाले आवास पर उसके बाद बजरंग ने लक्षिता से धीरे धीरे दूरियां बनाना शुरू कर दिया. बजरंग ने लक्षिता को ये भी नहीं बताया था कि उसका कानपुर में ही कोई घर है. लक्षिता ने कहा कि मैंने बजरंग को नहीं छोड़ा है. वो गलत बोल रहे हैं. बल्कि उन्होंने मुझे छोड़ रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बजरंग के आरोप के बाद लक्षिता की बताई बात ने पूरे मामले में कुछ नए खुलासे किए हैं. जिस पत्नी पर बजरंग एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगा रहा है. वो पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए सरकारी नौकरी छोड़ने की दुहाई दे रही है कि बजरंग के साथ मुझे रहना है. अब देखना होगा कि बजरंग की बताई कहानी ने पत्नी लक्षिता की छवि भले ही खराब कर दी हो लेकिन तमाम बदनामियों के बाद भी आज एक करोड़ मांगने का आरोप जिस लक्षिता पर था वो नौकरी छोड़कर आने पति बजरंग को अपना बनाना चाहती है. झूठी कहानी ने बजरंग और लक्षिता की जिंदगी का दूसरा पहलू भी सामने लाकर रख दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reaction-came-on-cm-yogi-statement-challenged-kejriwal-to-take-bath-in-yamuna-ann-2869683″>सीएम योगी को अखिलेश यादव का जवाब- दूसरों को चुनौती देनेवाले मथुरा में यमुना आचमन करके दिखा दें</a></strong></p>
</div> <div id=”:z7″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:174″ aria-controls=”:174″ aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> पहले शादी फिर सरकारी नौकरी और उसके बाद पति से दूरी, इस लाइन को देखने के बाद कुछ याद आया होगा, शादी के बाद एसडीएम बनी ज्योति मौर्या और उसके पति की कहानी. ऐसे ही एक आरोप कानपुर में बजरंग नाम के शख्स ने अपनी पत्नी पर लगाए हैं. बजरंग ने बताया सरकारी नौकरी लगाने के बाद पति के साथ रहने के लिए एक करोड़ की मांग कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पुलिस ने एक रिपोर्ट भी दर्ज की थी लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब एक करोड़ मांगने वाली पत्नी कानपुर आ पहुंची. जिसने कहा मैं ज्योति मौर्या नहीं हूं, मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं. मैं अपनी नौकरी छोड़ दूंगी बस मुझे बजरंग मिल जाए. कहते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं दिखने वाले चेहरे के पीछे दूसरा चेहरा छिप जाता है और कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर में बजरंग ओर लक्षिता की कहानी में.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बजरंग की पत्नी ने सुनाया अपना सच<br /></strong>कुछ दिन पहले कानपुर के नौबस्ता थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई बजरंग नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी लक्षिता के खिलाफ एक आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसके साथ रहना नहीं चाहती क्योंकि उसकी सरकारी नौकरी लग गई है. इस मामले ने कानपुर में तूल पकड़ लिया और काफी बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या की कहानी से जोड़ा गया. लेकिन सिक्के एक पहलू के पीछे दूसरा भी पहलू था, जिसे बिना देखे बजरंग की कहानी ने लक्षिता की इमेज और व्यक्तित्व को दागदार कर दिया. लेकिन चर्चाओं में आने के बाद लक्षिता कानपुर आ पहुंची और छिपे हुए सिक्के का दूसरा पहलू मीडिया के सामने रख दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बजरंग ने कानपुर में अपनी पत्नी लक्षिता पर आरोप लगाते हुए उसने कहा था, उसके साथ रहना नहीं चाहती, और रहने के लिए एक करोड़ रुपया की मांग कर रही है. सरकारी नौकरी लगने के बाद लक्षिता ने बजरंग को दुत्कार दिया. लक्षिता के परिवार वालों ने बजरंग को मारा पीटा और उसका अपहरण करने की कोशिश की. बजरंग के आरोपों को आपने सुन लिया लेकिन. इन सवालों के पीछे की हकीकत को बयां करने के लिए लक्षिता ने 500 किलोमीटर का सफर तय किया और वो कानपुर आ गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लक्षिता ने पति को छोड़ने की बात से किया इंकार</strong><br />लक्षिता ने सबसे पहले बताया को वो ज्योति मौर्या नहीं है. उसने अपने पति को कभी नहीं छोड़ा. अपने पति के साथ रहने के लिए लक्षिता सरकारी नौकरी भी छोड़ने को तैयार है. लेकिन बजरंग उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है. लक्षिता ने बताया कि बजरंग से इसकी शादी साल 2023 में हुई थी और महज 8 महीने ही बजरंग के घर में बहु बनकर रही. वो भी दिल्ली वाले आवास पर उसके बाद बजरंग ने लक्षिता से धीरे धीरे दूरियां बनाना शुरू कर दिया. बजरंग ने लक्षिता को ये भी नहीं बताया था कि उसका कानपुर में ही कोई घर है. लक्षिता ने कहा कि मैंने बजरंग को नहीं छोड़ा है. वो गलत बोल रहे हैं. बल्कि उन्होंने मुझे छोड़ रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बजरंग के आरोप के बाद लक्षिता की बताई बात ने पूरे मामले में कुछ नए खुलासे किए हैं. जिस पत्नी पर बजरंग एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगा रहा है. वो पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए सरकारी नौकरी छोड़ने की दुहाई दे रही है कि बजरंग के साथ मुझे रहना है. अब देखना होगा कि बजरंग की बताई कहानी ने पत्नी लक्षिता की छवि भले ही खराब कर दी हो लेकिन तमाम बदनामियों के बाद भी आज एक करोड़ मांगने का आरोप जिस लक्षिता पर था वो नौकरी छोड़कर आने पति बजरंग को अपना बनाना चाहती है. झूठी कहानी ने बजरंग और लक्षिता की जिंदगी का दूसरा पहलू भी सामने लाकर रख दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reaction-came-on-cm-yogi-statement-challenged-kejriwal-to-take-bath-in-yamuna-ann-2869683″>सीएम योगी को अखिलेश यादव का जवाब- दूसरों को चुनौती देनेवाले मथुरा में यमुना आचमन करके दिखा दें</a></strong></p>
</div> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस MLA ममता राकेश ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, फूट-फूटकर रोने लगीं