<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad Today News: </strong>गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में कुछ दिन पहले मिले सिर विहीन शव की हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 22 जून को गाजियाबाद के लोनी भोपुरा रोड के किनारे एक व्यक्ति का सिर विहीन शव मिला था, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आस-पास के जनपदों में जानकारी साझा की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी. आखिरकार, पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और शव की पहचान दिल्ली निवासी राजू के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमिष पाटिल के अनुसार, यह घटना पहले से ही सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी. उन्होंने बताया कि 22 जून को सिर विहीन शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस में दो अभियुक्तों, विकास और धनंजय, को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि वे काला जादू करने के लिए मानव खोपड़ी की तलाश में थे. इस खोपड़ी का उपयोग करके वे तंत्र-मंत्र की विद्या से पैसा कमाने का प्लान बना रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>काला जादू के लिए मानव खोपड़ी की थी तलाश </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अभियुक्त धनंजय ने बताया कि वह दिल्ली के कमला मार्केट में ठेले पर खाना बनाने का काम करता था, जबकि उसका साथी विकास दिल्ली में ऑटो चलाता था. तीसरा आरोपी परमात्मा ई-रिक्शा चालक है. धनंजय अपने दोस्त विकास और परमात्मा के पास में जब भी मिलने जाता यह दोनो मुझे बड़ा लालच देते और कोई बड़ा काम करने के लिए कहते थे, लेकिन मैंने एक दिन इस बारे में पूछ लिया तो उन्होंने बताया एक मानव खोपड़ी चाहिए. उस खोपड़ी से हम तंत्र मंत्र की विद्या करेंगे, जिससे खूब पैसा कमाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शराब पिलाने के बाद गमछे का फंदा बनाकर लटका दिया </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद में भी इस प्लान में शामिल हो गया. धनंजय को एक मानव खोपड़ी तलाशने की जिम्मेदारी दी थी. धनंजय ठेले पर खाना बनाने का काम करता था. धनंजय के बराबर में ठेले पर मृतक राजू बर्तन साफ करता था. वह नशे का आदि था, उसके पीछे कोई नही था. जिसके कोई आगे पीछे नहीं था और वह नसेड़ी भी था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्लान के मुताबिक हम तीनों इसे अपने साथ ले कर आए और इसको नशा करा दिया फिर 21 जून को विकास के कमरे पर इसे खूब शराब पिलाई फिर गमछे का फंदा बनाकर फंदे से लटका दिया. उसके बाद बोरी में उसके शव को ऑटो के जरिए गाजियाबाद भोपुरा लेकर आए और छुरी के जरिए उसकी गर्दन काटकर बाल्टी में सिर को अपने साथ ले गए और उसके शव को किनारे पर रख कर फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी करता ता तंत्र विद्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक दिल्ली ताहिरपुर में विकास के घर पर मृतक राजू के सिर को ले जाकर तंत्र विद्या की फरार आरोपी परमात्मा तंत्र विद्या करता था. एक हफ्ते तक सिर के साथ तंत्र विद्या करके मृतक राजू के सिर को भी एक नाले में फेंक दिया. पुलिस के हाथ लगातार खाली चल रहे थे. एक सीसीटीवी में दो ऑटो सर्च हुए थे फिर ऐसे ही और सीसीटीवी चेक किए तो पुलिस को धीरे धीरे इस केस में कामयाबी मिल गई. इस तरह पुलिस अपराधियों तक पहुंची.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हत्या के बाद, तीनों आरोपियों ने शव को गाजियाबाद के भोपुरा क्षेत्र में फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों धनंजय एवं विकास को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी परमात्मा और इस मामले फरार चल रहा है. आगे की कार्रवाई कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”महिला को निर्वस्त्र कर किया था ड्रेसिंग, वीडियो वायरल होने पर अब अस्पताल पर लगा ताला” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-hospital-hospital-sealed-and-registration-cancelled-for-dressing-woman-naked-ann-2762612″ target=”_self”>महिला को निर्वस्त्र कर किया था ड्रेसिंग, वीडियो वायरल होने पर अब अस्पताल पर लगा ताला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad Today News: </strong>गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में कुछ दिन पहले मिले सिर विहीन शव की हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 22 जून को गाजियाबाद के लोनी भोपुरा रोड के किनारे एक व्यक्ति का सिर विहीन शव मिला था, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आस-पास के जनपदों में जानकारी साझा की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी. आखिरकार, पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और शव की पहचान दिल्ली निवासी राजू के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमिष पाटिल के अनुसार, यह घटना पहले से ही सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी. उन्होंने बताया कि 22 जून को सिर विहीन शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस में दो अभियुक्तों, विकास और धनंजय, को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि वे काला जादू करने के लिए मानव खोपड़ी की तलाश में थे. इस खोपड़ी का उपयोग करके वे तंत्र-मंत्र की विद्या से पैसा कमाने का प्लान बना रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>काला जादू के लिए मानव खोपड़ी की थी तलाश </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अभियुक्त धनंजय ने बताया कि वह दिल्ली के कमला मार्केट में ठेले पर खाना बनाने का काम करता था, जबकि उसका साथी विकास दिल्ली में ऑटो चलाता था. तीसरा आरोपी परमात्मा ई-रिक्शा चालक है. धनंजय अपने दोस्त विकास और परमात्मा के पास में जब भी मिलने जाता यह दोनो मुझे बड़ा लालच देते और कोई बड़ा काम करने के लिए कहते थे, लेकिन मैंने एक दिन इस बारे में पूछ लिया तो उन्होंने बताया एक मानव खोपड़ी चाहिए. उस खोपड़ी से हम तंत्र मंत्र की विद्या करेंगे, जिससे खूब पैसा कमाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शराब पिलाने के बाद गमछे का फंदा बनाकर लटका दिया </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद में भी इस प्लान में शामिल हो गया. धनंजय को एक मानव खोपड़ी तलाशने की जिम्मेदारी दी थी. धनंजय ठेले पर खाना बनाने का काम करता था. धनंजय के बराबर में ठेले पर मृतक राजू बर्तन साफ करता था. वह नशे का आदि था, उसके पीछे कोई नही था. जिसके कोई आगे पीछे नहीं था और वह नसेड़ी भी था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्लान के मुताबिक हम तीनों इसे अपने साथ ले कर आए और इसको नशा करा दिया फिर 21 जून को विकास के कमरे पर इसे खूब शराब पिलाई फिर गमछे का फंदा बनाकर फंदे से लटका दिया. उसके बाद बोरी में उसके शव को ऑटो के जरिए गाजियाबाद भोपुरा लेकर आए और छुरी के जरिए उसकी गर्दन काटकर बाल्टी में सिर को अपने साथ ले गए और उसके शव को किनारे पर रख कर फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी करता ता तंत्र विद्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक दिल्ली ताहिरपुर में विकास के घर पर मृतक राजू के सिर को ले जाकर तंत्र विद्या की फरार आरोपी परमात्मा तंत्र विद्या करता था. एक हफ्ते तक सिर के साथ तंत्र विद्या करके मृतक राजू के सिर को भी एक नाले में फेंक दिया. पुलिस के हाथ लगातार खाली चल रहे थे. एक सीसीटीवी में दो ऑटो सर्च हुए थे फिर ऐसे ही और सीसीटीवी चेक किए तो पुलिस को धीरे धीरे इस केस में कामयाबी मिल गई. इस तरह पुलिस अपराधियों तक पहुंची.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हत्या के बाद, तीनों आरोपियों ने शव को गाजियाबाद के भोपुरा क्षेत्र में फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों धनंजय एवं विकास को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी परमात्मा और इस मामले फरार चल रहा है. आगे की कार्रवाई कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”महिला को निर्वस्त्र कर किया था ड्रेसिंग, वीडियो वायरल होने पर अब अस्पताल पर लगा ताला” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-hospital-hospital-sealed-and-registration-cancelled-for-dressing-woman-naked-ann-2762612″ target=”_self”>महिला को निर्वस्त्र कर किया था ड्रेसिंग, वीडियो वायरल होने पर अब अस्पताल पर लगा ताला</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Nalanda Crime: राजगीर घूमने आए युवक की गोली मारकर हत्या, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग