काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से सटी जर्जर दीवार गिरी:गार्डर-पटिया गिरने से 5 लोग घायल; NDRF टीम का रेस्क्यू जारी

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से सटी जर्जर दीवार गिरी:गार्डर-पटिया गिरने से 5 लोग घायल; NDRF टीम का रेस्क्यू जारी

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से सटे मकान की जर्जर दीवार शनिवार दोपहर ढह गई। दीवार का मलबा गिरने से घर के बाहर खड़े 5 लोगों को हल्की चोट आई। तेज आवाज के साथ दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन दशाश्वमेध पुलिस को घटना की सूचना दी गई। NDRF और डॉग स्क्वायड भी रेस्क्यू के लिए पहुंच गया। हालांकि, मलबे में कोई दबा नहीं। बेड और घर के कुछ सामान टूट गए। घायलों को कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। मकान में किराएदार और कर्मचारियों के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मूलत: निवासी राज कुमार कपूर का पैतृक मकान लाहौरी टोला में हैं, तीन मंजिला मकान अब पूरी तरह से जर्जर है। कॉरिडोर का विस्तार होने पर उन्होंने परिवार को सिगरा स्थित नए मकान में शिफ्ट कर दिया और पुराना मकान किराए पर दे दिया। मकान के अलग-अलग हिस्सों में किराएदार रखे हुए हैं जो अपनी-अपनी दुकानों का संचालन करते हैं। मकान के एक हिस्से में कमलेश्वर सिल्क को चलाने के लिए दिए दुकान दिए थे। शनिवार को मकान के अंदर किसी कारण से एक हिस्सा हिलने लगा और फिर एक-एक करके ईंट गिरने लगी। चंद मिनट में एक दीवार का पूरा हिस्सा गिरने से अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना में 4-5 लोगों को ईंट और मलबा की चपेट में आने से चोट लगीं। घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा और एसडीएम शम्भू शरण भी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। अंदर निरीक्षण में पता चला कि बाहरी दीवार के अलावा प्रथम तल पर बीच वाले हिस्से का गाटर और पटिया गिर गया। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मकान मालिक को बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। किरायेदार सरोज मिश्रा ने बताया कि 3 माह पहले रूम लिए थे, दोपहर में हम सभी मंदिर गये है, इसलिए बाल बाल बच गए। गार्डर पटिया गिरने से बेड का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने रास्ता रोककर घायलों को अस्पताल भिजवाया, आसपास के दुकानदारों को भी बाहर निकलवाया। मकान की जद में आने वाले स्थान का चिह्नीकरण करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही। एनडीआरएफ की टीम अभी जांच में जुटी है और दीवार के जर्जर हिस्से को हटाए जाने का प्रयास कर रही है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से सटे मकान की जर्जर दीवार शनिवार दोपहर ढह गई। दीवार का मलबा गिरने से घर के बाहर खड़े 5 लोगों को हल्की चोट आई। तेज आवाज के साथ दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन दशाश्वमेध पुलिस को घटना की सूचना दी गई। NDRF और डॉग स्क्वायड भी रेस्क्यू के लिए पहुंच गया। हालांकि, मलबे में कोई दबा नहीं। बेड और घर के कुछ सामान टूट गए। घायलों को कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। मकान में किराएदार और कर्मचारियों के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मूलत: निवासी राज कुमार कपूर का पैतृक मकान लाहौरी टोला में हैं, तीन मंजिला मकान अब पूरी तरह से जर्जर है। कॉरिडोर का विस्तार होने पर उन्होंने परिवार को सिगरा स्थित नए मकान में शिफ्ट कर दिया और पुराना मकान किराए पर दे दिया। मकान के अलग-अलग हिस्सों में किराएदार रखे हुए हैं जो अपनी-अपनी दुकानों का संचालन करते हैं। मकान के एक हिस्से में कमलेश्वर सिल्क को चलाने के लिए दिए दुकान दिए थे। शनिवार को मकान के अंदर किसी कारण से एक हिस्सा हिलने लगा और फिर एक-एक करके ईंट गिरने लगी। चंद मिनट में एक दीवार का पूरा हिस्सा गिरने से अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना में 4-5 लोगों को ईंट और मलबा की चपेट में आने से चोट लगीं। घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा और एसडीएम शम्भू शरण भी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। अंदर निरीक्षण में पता चला कि बाहरी दीवार के अलावा प्रथम तल पर बीच वाले हिस्से का गाटर और पटिया गिर गया। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मकान मालिक को बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। किरायेदार सरोज मिश्रा ने बताया कि 3 माह पहले रूम लिए थे, दोपहर में हम सभी मंदिर गये है, इसलिए बाल बाल बच गए। गार्डर पटिया गिरने से बेड का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने रास्ता रोककर घायलों को अस्पताल भिजवाया, आसपास के दुकानदारों को भी बाहर निकलवाया। मकान की जद में आने वाले स्थान का चिह्नीकरण करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही। एनडीआरएफ की टीम अभी जांच में जुटी है और दीवार के जर्जर हिस्से को हटाए जाने का प्रयास कर रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर