किन्नौर में विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड:उद्यान विभाग ने पौधों की बिक्री की शुरू, बर्फबारी के चलते 2 दिन की देरी

किन्नौर में विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड:उद्यान विभाग ने पौधों की बिक्री की शुरू, बर्फबारी के चलते 2 दिन की देरी

किन्नौर में हिमाचल प्रदेश नर्सरीज सोसाइटी के अंतर्गत सरकारी नर्सरियों में इस वर्ष विभिन्न फलों के पौधों की बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि बर्फबारी के कारण पौधों के वितरण में दो दिन की देरी हुई, लेकिन अब उद्यान विभाग के 11 सेल सेंटरों में बिक्री जारी है। जापानी फलों की मांग सबसे अधिक उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र नेगी ने बताया कि सेब की 26 प्रमुख किस्मों के अलावा नाशपाती, नेकतरीन, प्लम, खुर्मानी, बादाम, जापानी फल, अखरोट और हेजलनट के उत्तम किस्म के पौधे उपलब्ध हैं। विशेष रूप से कैलिफोर्निया के बादाम, कीवी और जापानी फलों की मांग सबसे अधिक देखी जा रही है। अधिक शाखाओं वाले पौधे 400 रूपए में पौधों की कीमतों की बात करें तो सामान्य सेब के पौधे (बिना शाखा) सीडलिंग के लिए 130-140 रुपए और क्लोनल रूट स्टॉक के लिए 180 रुपए प्रति पौधा निर्धारित किए गए हैं। 3 से 5 शाखाओं वाले सीडलिंग पौधे 200-250 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 300 रुपए में उपलब्ध हैं। क्लोनल रूट स्टॉक में 3-5 शाखाओं वाले पौधे 250-300 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 400 रुपए में मिल रहे हैं। ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध आयातित फलों जैसे आड़ू, बादाम, नेकतरीन और प्लम के पौधे 300 रुपए प्रति पौधा, अखरोट मूल वृंत 400 रुपए प्रति पौधा तथा अन्य गुठलीदार मूल वृंत की कीमत 100 रुपए प्रति पौधा रखी गई है। ये पौधे पूह, कल्पा और निचार ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध हैं। किन्नौर में हिमाचल प्रदेश नर्सरीज सोसाइटी के अंतर्गत सरकारी नर्सरियों में इस वर्ष विभिन्न फलों के पौधों की बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि बर्फबारी के कारण पौधों के वितरण में दो दिन की देरी हुई, लेकिन अब उद्यान विभाग के 11 सेल सेंटरों में बिक्री जारी है। जापानी फलों की मांग सबसे अधिक उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र नेगी ने बताया कि सेब की 26 प्रमुख किस्मों के अलावा नाशपाती, नेकतरीन, प्लम, खुर्मानी, बादाम, जापानी फल, अखरोट और हेजलनट के उत्तम किस्म के पौधे उपलब्ध हैं। विशेष रूप से कैलिफोर्निया के बादाम, कीवी और जापानी फलों की मांग सबसे अधिक देखी जा रही है। अधिक शाखाओं वाले पौधे 400 रूपए में पौधों की कीमतों की बात करें तो सामान्य सेब के पौधे (बिना शाखा) सीडलिंग के लिए 130-140 रुपए और क्लोनल रूट स्टॉक के लिए 180 रुपए प्रति पौधा निर्धारित किए गए हैं। 3 से 5 शाखाओं वाले सीडलिंग पौधे 200-250 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 300 रुपए में उपलब्ध हैं। क्लोनल रूट स्टॉक में 3-5 शाखाओं वाले पौधे 250-300 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 400 रुपए में मिल रहे हैं। ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध आयातित फलों जैसे आड़ू, बादाम, नेकतरीन और प्लम के पौधे 300 रुपए प्रति पौधा, अखरोट मूल वृंत 400 रुपए प्रति पौधा तथा अन्य गुठलीदार मूल वृंत की कीमत 100 रुपए प्रति पौधा रखी गई है। ये पौधे पूह, कल्पा और निचार ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर