कीरतपुर-मनाली फोरलेन खतरे में:सुंदरनगर बाईपास धंसा, एक लेन पर वाहनों की आवाजाही बंद, 90 करोड़ से किया निर्माण

कीरतपुर-मनाली फोरलेन खतरे में:सुंदरनगर बाईपास धंसा, एक लेन पर वाहनों की आवाजाही बंद, 90 करोड़ से किया निर्माण

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कीरतपुर-मनाली फोरलेन फिर खतरे में पड़ गया है। करीब 90 करोड़ की लागत से बना सुंदरनगर बाईपास धंसने लगा है। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर एक लेन को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। सुंदरनगर के पुंघ में बाईपास पर सड़क के बीचों-बीच और सड़क के किनारे बने पैरापेट के निचले हिस्से में बड़ी दरारें पड़ने लगी हैं। इन दिनों प्रदेश में रोजाना बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सुंदरनगर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इससे बाईपास को खतरा बढ़ गया है। बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर के पुंघ से नौलखा तक बाईपास बनाया गया है। इस हाईवे पर 19 जून को वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी। लेकिन अब इसकी एक लेन को बंद कर दिया गया है। क्वालिटी को लेकर उठ रहे सवाल इससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में यदि बाइपास धंस जाता है तो इससे आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों सहित सैलानियों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी। बीते साल भी बरसात में इस फोरलेन को भारी बारिश से नुकसान हुआ था। कीरतपुर से पुंघ तक PM ने 10 मार्च को किया उद्घाटन कीरतपुर से सुंदरनगर के पुंघ तक तक फोरलेन का बीते 10 मार्च को दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर चुके हैं। मगर सुंदरनगर से मनाली तक अभी जगह जगह फोरलेन का काम चला हुआ है। इस वजह से अभी सुंदरनगर बाइपास का उद्घाटन भी नहीं पाया था। मगर इसे पूरी तरह तैयार कर दिया गया था। अब यह दोबारा बंद हो गया है। पंजाब के कीरतपुर से सुंदरनगर के पुंघ तक की दूरी 37 किलोमीटर कम हो गई है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कीरतपुर-मनाली फोरलेन फिर खतरे में पड़ गया है। करीब 90 करोड़ की लागत से बना सुंदरनगर बाईपास धंसने लगा है। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर एक लेन को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। सुंदरनगर के पुंघ में बाईपास पर सड़क के बीचों-बीच और सड़क के किनारे बने पैरापेट के निचले हिस्से में बड़ी दरारें पड़ने लगी हैं। इन दिनों प्रदेश में रोजाना बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सुंदरनगर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इससे बाईपास को खतरा बढ़ गया है। बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर के पुंघ से नौलखा तक बाईपास बनाया गया है। इस हाईवे पर 19 जून को वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी। लेकिन अब इसकी एक लेन को बंद कर दिया गया है। क्वालिटी को लेकर उठ रहे सवाल इससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में यदि बाइपास धंस जाता है तो इससे आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों सहित सैलानियों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी। बीते साल भी बरसात में इस फोरलेन को भारी बारिश से नुकसान हुआ था। कीरतपुर से पुंघ तक PM ने 10 मार्च को किया उद्घाटन कीरतपुर से सुंदरनगर के पुंघ तक तक फोरलेन का बीते 10 मार्च को दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर चुके हैं। मगर सुंदरनगर से मनाली तक अभी जगह जगह फोरलेन का काम चला हुआ है। इस वजह से अभी सुंदरनगर बाइपास का उद्घाटन भी नहीं पाया था। मगर इसे पूरी तरह तैयार कर दिया गया था। अब यह दोबारा बंद हो गया है। पंजाब के कीरतपुर से सुंदरनगर के पुंघ तक की दूरी 37 किलोमीटर कम हो गई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर