कुट्टू का आटा खाने से परिवार के 4 लोग बीमार:व्रत में खाने के लिए बनाए थे पुए, चक्कर आने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

कुट्टू का आटा खाने से परिवार के 4 लोग बीमार:व्रत में खाने के लिए बनाए थे पुए, चक्कर आने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव कोलखेड़ी में कुट्टू के आटे के पुए खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की तबियत बिगड़ गई। सभी को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालात में सुधार न होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलखेड़ी गांव निवासी प्रताप सिंह (65), उनकी पोती प्राची (13), पायल (10) और पोता अर्पित (8) ने मंगलवार देर रात कुट्टू के आटे के पुए खाए थे। यह पुए नवरात्रि के व्रत के लिए बनाए गए थे। रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए, लेकिन बुधवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ने लगी। सुबह चक्कर और उल्टियां होने लगीं
प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह उठते ही उन्हें चक्कर आने लगे और वे नीचे गिर पड़े। किसी तरह उठकर जब वह टॉयलेट गए, तो वहां फिर से गिर गए। इसी दौरान उनके पोते-पोतियों की हालत भी बिगड़ने लगी। बच्चों को उल्टियां होने लगीं और सभी के पेट में तेज दर्द हुआ। परिवार के अन्य सदस्यों ने तत्काल सभी को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया। वहां उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसडीएम ने की मुलाकात, लोगों को दी चेतावनी
जिला अस्पताल में एसडीएम नकुड़ संगीता राघव भी पहुंचीं और बीमार लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सभी की हालत में अब सुधार हो रहा है और उनका इलाज जारी है। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि अगर उनके पास रखा हुआ पुराना कुट्टू का आटा है, तो उसका इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे तबीयत खराब हो सकती है। कुट्टू का आटा कहां से खरीदा गया?
प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने यह आटा तितरो में दिलशाद नामक व्यक्ति की दुकान से खरीदा था। फिलहाल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और आटे के सैंपल लेकर उनकी जांच की जाएगी। स्थानीय प्रशासन की सतर्कता इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और खाद्य विभाग की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। विभाग की टीम ने संबंधित दुकान पर जाकर आटे के नमूने लिए हैं और अन्य दुकानों पर भी जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध खाद्य सामग्री का सेवन न करने की सलाह दी है। सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव कोलखेड़ी में कुट्टू के आटे के पुए खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की तबियत बिगड़ गई। सभी को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालात में सुधार न होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलखेड़ी गांव निवासी प्रताप सिंह (65), उनकी पोती प्राची (13), पायल (10) और पोता अर्पित (8) ने मंगलवार देर रात कुट्टू के आटे के पुए खाए थे। यह पुए नवरात्रि के व्रत के लिए बनाए गए थे। रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए, लेकिन बुधवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ने लगी। सुबह चक्कर और उल्टियां होने लगीं
प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह उठते ही उन्हें चक्कर आने लगे और वे नीचे गिर पड़े। किसी तरह उठकर जब वह टॉयलेट गए, तो वहां फिर से गिर गए। इसी दौरान उनके पोते-पोतियों की हालत भी बिगड़ने लगी। बच्चों को उल्टियां होने लगीं और सभी के पेट में तेज दर्द हुआ। परिवार के अन्य सदस्यों ने तत्काल सभी को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया। वहां उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसडीएम ने की मुलाकात, लोगों को दी चेतावनी
जिला अस्पताल में एसडीएम नकुड़ संगीता राघव भी पहुंचीं और बीमार लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सभी की हालत में अब सुधार हो रहा है और उनका इलाज जारी है। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि अगर उनके पास रखा हुआ पुराना कुट्टू का आटा है, तो उसका इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे तबीयत खराब हो सकती है। कुट्टू का आटा कहां से खरीदा गया?
प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने यह आटा तितरो में दिलशाद नामक व्यक्ति की दुकान से खरीदा था। फिलहाल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और आटे के सैंपल लेकर उनकी जांच की जाएगी। स्थानीय प्रशासन की सतर्कता इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और खाद्य विभाग की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। विभाग की टीम ने संबंधित दुकान पर जाकर आटे के नमूने लिए हैं और अन्य दुकानों पर भी जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध खाद्य सामग्री का सेवन न करने की सलाह दी है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर