कुरुक्षेत्र में पिकअप की चपेट में आया सेवादार, मौत:पुल पर चढ़ते वक्त ब्रेक फेल हुए; ड्रेन में पलटी; नीचे दबा साइकिल सवार

कुरुक्षेत्र में पिकअप की चपेट में आया सेवादार, मौत:पुल पर चढ़ते वक्त ब्रेक फेल हुए; ड्रेन में पलटी; नीचे दबा साइकिल सवार

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में अंबाला रोड पर सरस्वती ड्रेन पर बने अस्थाई पुल पर चढ़ते समय महिंद्र पिकअप के ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया। ब्रेक फेल होने की वजह से पिकअप पीछे की तरफ लुढ़क गई और साइकिल को चपेट में लेकर ड्रेन में पलट गई। हादसे में साइकिल पर घर लौट रहे गुरुद्वारा साहिब के सेवादार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, साबुन से ओवरलोड पिकअप अंबाला की तरफ से पिहोवा आ रही थी। ड्रेन पर बने पुल पर चढ़ते हुए पिकअप के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इसी दाैरान तलहेड़ी का रहने वाला टहल सिंह गुरुद्वारा साहिब में सेवा करके अपने घर लौट रहा था, जो पीछे की तरफ लुढ़कते हुए पिकअप की चपेट में आ गया। पिकअप ड्रेन में जाकर पलट गई। उसके नीचे ही टहल सिंह साइकिल समेत फंस गया। आसपास के लोगों ने निकाला हादसा होते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और ड्रेन से जख्मी टहल सिंह और पिकअप ड्राइवर को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। फर्स्ट एड के बाद टहल सिंह को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मगर बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर, सिटी थाना के SHO जानपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया। कल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में अंबाला रोड पर सरस्वती ड्रेन पर बने अस्थाई पुल पर चढ़ते समय महिंद्र पिकअप के ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया। ब्रेक फेल होने की वजह से पिकअप पीछे की तरफ लुढ़क गई और साइकिल को चपेट में लेकर ड्रेन में पलट गई। हादसे में साइकिल पर घर लौट रहे गुरुद्वारा साहिब के सेवादार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, साबुन से ओवरलोड पिकअप अंबाला की तरफ से पिहोवा आ रही थी। ड्रेन पर बने पुल पर चढ़ते हुए पिकअप के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इसी दाैरान तलहेड़ी का रहने वाला टहल सिंह गुरुद्वारा साहिब में सेवा करके अपने घर लौट रहा था, जो पीछे की तरफ लुढ़कते हुए पिकअप की चपेट में आ गया। पिकअप ड्रेन में जाकर पलट गई। उसके नीचे ही टहल सिंह साइकिल समेत फंस गया। आसपास के लोगों ने निकाला हादसा होते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और ड्रेन से जख्मी टहल सिंह और पिकअप ड्राइवर को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। फर्स्ट एड के बाद टहल सिंह को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मगर बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर, सिटी थाना के SHO जानपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया। कल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर