कुरुक्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर ब्रेड विक्रेता कैश छीनकर भाग गए। घटना चनारथल रोड पर ब्रह्मसरोवर के निकट हुई है। ये 2 हफ्ते में लूटपाट की 3 वारदात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चक्रवर्ती मोहल्ला के रहने वाले सन्नी कवात्रा ने बताया कि वह वीरवार शाम काे ब्रेड की सप्लाई कर चनारथल रोड से ब्रह्मसरोवर होते हुए ऑटो में अपने घर जा रहा था। वह ब्रह्मसरोवर के वीवीआईपी घाट के पास पहुंचा तो सफेद रंग की एक्सेंट कार उसके ऑटो के आगे आकर रुकी तो उसने ऑटो रोक लिया। कार से उतरे 2 युवक ऑटो की दोनों खिड़कियों पर आकर खड़े हो गए। उन युवकों ने उसे कहा कि सप्लाई कर आया है। उसने कहा कि हां, सप्लाई करके आया हूं तभी एक युवक ने उस पर पिस्तौल तान दी और सारे पैसे उनके हवाले करने की धमकी दी। उसने डर के मारे अपनी जेब से करीब साढ़े 9 हजार रुपए निकाल कर उनके हवाले कर दिए। पैसे लेकर दोनों युवक अपनी कार में फरार हो गए। उनकी कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। रात को दी पुलिस को सूचना
सन्नी ने बताया कि इस वारदात के बाद वह काफी डर गया था और सीधे अपने घर चला गया। रात को उसका भाई घर आया तो उसने सारी बात उसे बताई, जिसके बाद उसने थाना केयूके पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इससे पहले अंबेडकर चौक के निकट से मोबाइल शॉप कीपर और जूस दुकानदार के साथ स्कूटी पर आए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। हाल ही में डीएन कॉलेज के निकट मेडिकल स्टोर पर लूटपाट का प्रयास किया गया था। कुरुक्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर ब्रेड विक्रेता कैश छीनकर भाग गए। घटना चनारथल रोड पर ब्रह्मसरोवर के निकट हुई है। ये 2 हफ्ते में लूटपाट की 3 वारदात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चक्रवर्ती मोहल्ला के रहने वाले सन्नी कवात्रा ने बताया कि वह वीरवार शाम काे ब्रेड की सप्लाई कर चनारथल रोड से ब्रह्मसरोवर होते हुए ऑटो में अपने घर जा रहा था। वह ब्रह्मसरोवर के वीवीआईपी घाट के पास पहुंचा तो सफेद रंग की एक्सेंट कार उसके ऑटो के आगे आकर रुकी तो उसने ऑटो रोक लिया। कार से उतरे 2 युवक ऑटो की दोनों खिड़कियों पर आकर खड़े हो गए। उन युवकों ने उसे कहा कि सप्लाई कर आया है। उसने कहा कि हां, सप्लाई करके आया हूं तभी एक युवक ने उस पर पिस्तौल तान दी और सारे पैसे उनके हवाले करने की धमकी दी। उसने डर के मारे अपनी जेब से करीब साढ़े 9 हजार रुपए निकाल कर उनके हवाले कर दिए। पैसे लेकर दोनों युवक अपनी कार में फरार हो गए। उनकी कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। रात को दी पुलिस को सूचना
सन्नी ने बताया कि इस वारदात के बाद वह काफी डर गया था और सीधे अपने घर चला गया। रात को उसका भाई घर आया तो उसने सारी बात उसे बताई, जिसके बाद उसने थाना केयूके पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इससे पहले अंबेडकर चौक के निकट से मोबाइल शॉप कीपर और जूस दुकानदार के साथ स्कूटी पर आए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। हाल ही में डीएन कॉलेज के निकट मेडिकल स्टोर पर लूटपाट का प्रयास किया गया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![कुरुक्षेत्र में व्यापारी से पिस्तौल दिखाकर लूट:ऑटो से जा रहे थे घर, कार सवार बदमाशों ने सप्लाई के बारे में पूछा, फिर वारदात की](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/07/whatsapp-image-2025-02-07-at-20817-pm_1738918132.jpeg)