कुरुक्षेत्र में अजीब और मजेदार चोरी की कोशिश का मामला CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। यहां चोरों ने वीटा बूथ के शटर का ताला तोड़ा, लेकिन वे बूथ में अंदर नहीं घुस सके। अंदर लगे लोहे की सीट ने उनका प्लान फेल कर दिया। बाद में उनको बूथ पर CCTV कैमरा लगा दिखा तो उन्होंने माथा पकड़ लिया और कैमरा तोड़कर मौके से फरार हो गए। सबसे मजेदार बात ये रही कि चोरी करने आया चोर CCTV फुटेज में अपाहिज की एक्टिंग करता दिखा। चोर जमीन पर घसीटते हुए बूथ तक पहुंचा। जैसे वह पैरों से चल नहीं सकता हो। एक्टिंग करते हुए उसने ईंट से बूथ के शटर का ताला तोड़ दिया। बाद में उसे बूथ पर कैमरा लगा दिखा तो चोर पैदल चलकर अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया। उधर, फुटेज देखकर लोग चोर की अद्भुत एक्टिंग देखकर मजे भी ले रहे हैं। 2 बार हो चुकी चोरी
सेक्टर-4 के वीटा बूथ संचालक रणजीत सिंह के मुताबिक, उसका मार्केट में वीटा बूथ है। रात करीब 2 बजे उसके बूथ को लगातार तीसरी बार निशाना बनाया गया है। 2 बार बूथ से चोरी की वारदात हो चुकी है। अबकी बार भी चोर ताला तोड़ने में कामयाब हो गए थे, मगर अंदर लगी लोहे की सीट में सेंध नहीं लगा पाए। इसी दौरान चौकीदार के आने की भनक लगी तो चोर भाग खड़े गए। 60 हजार का हुआ नुकसान
रणजीत सिंह ने बताया कि चोरी के प्रयास में उसे करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ। चोर बाहर लगे CCTV कैमरे तोड़ गए। साथ ही बूथ को बाहर की तरफ से तोड़फोड़ दिया। चोरों शटर को भी नुकसान पहुंचाया है। उसने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने CCTV फुटेज लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मार्केट के दुकानदारों ने पुलिस से रात के समय गश्त लगाने की गुहार लगाई है। कुरुक्षेत्र में अजीब और मजेदार चोरी की कोशिश का मामला CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। यहां चोरों ने वीटा बूथ के शटर का ताला तोड़ा, लेकिन वे बूथ में अंदर नहीं घुस सके। अंदर लगे लोहे की सीट ने उनका प्लान फेल कर दिया। बाद में उनको बूथ पर CCTV कैमरा लगा दिखा तो उन्होंने माथा पकड़ लिया और कैमरा तोड़कर मौके से फरार हो गए। सबसे मजेदार बात ये रही कि चोरी करने आया चोर CCTV फुटेज में अपाहिज की एक्टिंग करता दिखा। चोर जमीन पर घसीटते हुए बूथ तक पहुंचा। जैसे वह पैरों से चल नहीं सकता हो। एक्टिंग करते हुए उसने ईंट से बूथ के शटर का ताला तोड़ दिया। बाद में उसे बूथ पर कैमरा लगा दिखा तो चोर पैदल चलकर अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया। उधर, फुटेज देखकर लोग चोर की अद्भुत एक्टिंग देखकर मजे भी ले रहे हैं। 2 बार हो चुकी चोरी
सेक्टर-4 के वीटा बूथ संचालक रणजीत सिंह के मुताबिक, उसका मार्केट में वीटा बूथ है। रात करीब 2 बजे उसके बूथ को लगातार तीसरी बार निशाना बनाया गया है। 2 बार बूथ से चोरी की वारदात हो चुकी है। अबकी बार भी चोर ताला तोड़ने में कामयाब हो गए थे, मगर अंदर लगी लोहे की सीट में सेंध नहीं लगा पाए। इसी दौरान चौकीदार के आने की भनक लगी तो चोर भाग खड़े गए। 60 हजार का हुआ नुकसान
रणजीत सिंह ने बताया कि चोरी के प्रयास में उसे करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ। चोर बाहर लगे CCTV कैमरे तोड़ गए। साथ ही बूथ को बाहर की तरफ से तोड़फोड़ दिया। चोरों शटर को भी नुकसान पहुंचाया है। उसने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने CCTV फुटेज लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मार्केट के दुकानदारों ने पुलिस से रात के समय गश्त लगाने की गुहार लगाई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
