<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप के दोषी और बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अंतरिम जमानत दे दी है. दिल्ली एम्स में मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए कोर्ट ने ये राहत दी है.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप के दोषी और बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अंतरिम जमानत दे दी है. दिल्ली एम्स में मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए कोर्ट ने ये राहत दी है.</p> दिल्ली NCR रेलवे ने टिकट दलालों पर कसा शिकंजा, बायोमेट्रिक और एआई सिस्टम से होगी पहचान
Related Posts
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी, प्रवीण लोणकर पुणे से दबोचा गया
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी, प्रवीण लोणकर पुणे से दबोचा गया <p style=”text-align: justify;”><strong>Baba Siddique Murder Case:</strong> एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने प्रवीण लोणकर को पुणे से गिरफ्तार किया है. प्रवीण लोणकर शुबू लोणकर का भाई है, जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से हत्या की जिम्मेदारी ली थी. शुबू लोणकर फिलहाल फरार चल रहा है. मुंबई पुलिस ने कहा कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को प्रवीण लोणकर ने पुणे में शरण दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, बड़ी खबर आ रही है कि बाबा सिद्दिकी हत्या मामले में फरार आरोपी जीशान अख्तर निकला सौरभ महकाल का दोस्त. सूत्रों ने बताया बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा नोट मिलने के मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने सौरभ महकाल से पुणे जाकर पूछताछ की थी. सौरभ महकाल का असली नाम सिद्धेश काम्बले है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
सहारनपुर में हाईवे पर ड्राइवर-क्लीनर की हत्या:एक घंटे डेडबॉडी सड़क पर पड़ी रही; तीन-तीन गोलियां मारी गईं
सहारनपुर में हाईवे पर ड्राइवर-क्लीनर की हत्या:एक घंटे डेडबॉडी सड़क पर पड़ी रही; तीन-तीन गोलियां मारी गईं सहारनपुर में शनिवार को ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों ट्रक में माल भरकर रुड़की की ओर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने तीन-तीन गोली मारी। इसके बाद एक घंटे तक दोनों मृत सड़क पर पड़ रहे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। 4 तस्वीरें देखिए माल लेकर पंजाब जा रहे थे
लखनौर पुल पर ड्राइवर शोएब (33) और क्लीनर हुसनैन उर्फ छोटा (35) का शव ट्रक में मिला है। दोनों के तीन-तीन गोलियां लगी हुई है। मृतक कई घंटे से ट्रक में पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों के शवों को वहां हटाया। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। वहां पर सैंपल लिए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मामले की छानबीन की जा रही है। पंजाब के रोपड़ में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री से माल लेकर आ रहा था। यहां पर 3 साल से कम कर रहा था। शोएब की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। उसके कोई बच्चा नहीं है। पत्नी का नाम रेशमा है। हुसनैन ने एक साल पहले काम छोड़ दिया था, दो दिन पहले की वापस काम पर लौटा था। जीजा बोले-हमें नहीं पता किसने गोली मारी
शोएब के जीजा सिकंदर ने बताया-हमें एक घंटे पहले पता चला कि उनको गोली मार दी गई। तब हम आएं। किसने गोली मारी हमें नहीं पता। उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। बाकी पुलिस जांच करें। किसने गोली मारी।
कानपुर में चूना और खड़िया से बनाते थे नकली दवाएं:बुखार से लेकर डायबिटीज और शुगर की दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग डिपार्टमेंट ने बिक्री पर रोक लगाई
कानपुर में चूना और खड़िया से बनाते थे नकली दवाएं:बुखार से लेकर डायबिटीज और शुगर की दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग डिपार्टमेंट ने बिक्री पर रोक लगाई कानपुर में दो मेडिकल स्टोर की दवाओं के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इनमें खड़िया और चूना का प्रयोग किया जा रहा था। ये बात सैंपल की जांच रिपोर्ट से पता चली है। जिसके बाद दोनों दुकानों पर दवाओं के खरीदने और -बेचने पर रोक लगा दी गई है। 8 अगस्त को लिए गए थे सैंपल ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया, ड्रग डिपार्टमेंट को शहर में शुगर, बुखार, गैस की नकली दवाएं बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 8 अगस्त को बिरहाना रोड के ज्ञानवीर निगम ब्रदर्स और रिजुल गुप्ता मेडीलाइफ एजेंसी पर छापा मारा गया था। ज्ञानवीर निगम ब्रदर्स के यहां से 15 और रिजुल गुप्ता मेडीलाइफ एजेंसी के यहां से तीन नमूने लिए गए थे, उन्हें लखनऊ की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में छह नमूने फेल पाए गए। हाईपरटेंशन सहित अभी 12 दवाओं की रिपोर्ट आनी बाकी है। लाइसेंस निरस्त करने की होगी कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि चेकिंग में मेडीलाइफ एजेंसी से मॉन्टेयर एलसी और ग्लिमस्टार जैसी दवाईयों की पैकेजिंग कुछ अलग सी लगी थी। दवाओं के बिल मांगे, तो उन्होंने निगम ब्रदर्स के यहां का सैंपल दे दिया। इनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। जो लोग भी दवाई खरीदें पैकेजिंग अच्छे से देखने के साथ ही ले और साथ ही बिल जरूर लें।