कुल्लू में पांच कारों में लगी आग:पार्किंग ग्राउंड में खड़ी थी, आधी रात के बाद भड़की आग, एक वाहन भी चपेट में

कुल्लू में पांच कारों में लगी आग:पार्किंग ग्राउंड में खड़ी थी, आधी रात के बाद भड़की आग, एक वाहन भी चपेट में

हिमाचल के कुल्लू से करीब 1 किलोमीटर दूर गांधीनगर नाला में आज तड़के करीब तीन बजे पांच कारों में अचानक आग लग गई। आग लगने से पांचों कार जलकर राख हो गई, जबकि एक कार को आंशिक नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, तड़के करीब 3 बजे गांधीनगर नाला के नजदीक एक पार्क में खड़ी कारों में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांच वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे। घटना में पांच वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद कुल्लू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ये वाहन जले घटना में एचपी 34 ई-7281 क्रेटा, एचपी 58-6923 योन, एचपी 56-1913 आल्टो, एचपी 34 डी 5336 वैनों, एचपी -56-4259आई-20, एचपी-66ए 1111 जले हैं। जिससे वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। 20 लाख से अधिक का नुकसान उधर, इस घटना में जले वाहनों के नुकसान का आंकलन दमकल विभाग ने किया है। दमकल विभाग ने 20 लाख से अधिक के नुकसान होने का अनुमान लगाया है। दमकल विभाग के अनुसार एक क्रेटा गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है जबकि पांच वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है। हिमाचल के कुल्लू से करीब 1 किलोमीटर दूर गांधीनगर नाला में आज तड़के करीब तीन बजे पांच कारों में अचानक आग लग गई। आग लगने से पांचों कार जलकर राख हो गई, जबकि एक कार को आंशिक नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, तड़के करीब 3 बजे गांधीनगर नाला के नजदीक एक पार्क में खड़ी कारों में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांच वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे। घटना में पांच वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद कुल्लू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ये वाहन जले घटना में एचपी 34 ई-7281 क्रेटा, एचपी 58-6923 योन, एचपी 56-1913 आल्टो, एचपी 34 डी 5336 वैनों, एचपी -56-4259आई-20, एचपी-66ए 1111 जले हैं। जिससे वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। 20 लाख से अधिक का नुकसान उधर, इस घटना में जले वाहनों के नुकसान का आंकलन दमकल विभाग ने किया है। दमकल विभाग ने 20 लाख से अधिक के नुकसान होने का अनुमान लगाया है। दमकल विभाग के अनुसार एक क्रेटा गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है जबकि पांच वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर