कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रूम से JET- 2024 परीक्षा की OMR शीट गायब, पुलिस में मामला दर्ज

कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रूम से JET- 2024 परीक्षा की OMR शीट गायब, पुलिस में मामला दर्ज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jodhpur News</strong>: देशभर में पेपर लीक के मामले को लेकर युवा आक्रोशित है. वही विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. नीट पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद अब एक मामला जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय से सामने आया है. जहां पर कृषि विद्यालय के स्ट्रांग रूम से जेट परीक्षा की ओएमआर शीट गायब हो गई है. इस बारे में जेट समन्वय की तरफ से मंडोर पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेट का आयोजन 2 जून 2024 को किया गया था. परीक्षा के केंद्र जोधपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर व उदयपुर में थे. इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया गया था. कोटा के विद्याश्रम स्कूल नया नोहर बारां रोड पर भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परीक्षा के बाद सभी केंद्र अधीक्षकों की तरफ से OMR सीट को लिफाफे में बंद कर संबंधित जगहों पर भेज दिया गया था. 5 जून को परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाना था. तब कोटा के विद्याश्रम स्कूल की OMR सीट की स्क्रीनिंग की जानी थी. उसकी सील को खोला गया तो पता लगा कि 333 अभ्यर्थियों की उपस्थिति है. मगर ओएमआर शीट केवल 332 की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक अभ्यर्थी की ओएमआर शीट नहीं मिली तो गफलत होने की आशंका के चलते जेट समन्वयक मोहन सुंदरिया की तरफ से मंडोर पुलिस थाने में ओएमआर शीट गायब होने का केस दर्ज करवाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के स्ट्रांग रूम से ओएमआर शीट गायब हो गई है. परीक्षा प्रवेश परीक्षा &nbsp;पीएचडी प्रवेश के अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी .मंडोर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है इस मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े : <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-university-news-entrance-exam-for-pg-in-rajasthan-university-from-27-june-ann-2723984″>Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी में पीजी के लिए कल से प्रवेश परीक्षा, 15 हजार से ज्यादा मिले हैं आवेदन</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-university-news-entrance-exam-for-pg-in-rajasthan-university-from-27-june-ann-2723984″>&nbsp;</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jodhpur News</strong>: देशभर में पेपर लीक के मामले को लेकर युवा आक्रोशित है. वही विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. नीट पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद अब एक मामला जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय से सामने आया है. जहां पर कृषि विद्यालय के स्ट्रांग रूम से जेट परीक्षा की ओएमआर शीट गायब हो गई है. इस बारे में जेट समन्वय की तरफ से मंडोर पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेट का आयोजन 2 जून 2024 को किया गया था. परीक्षा के केंद्र जोधपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर व उदयपुर में थे. इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया गया था. कोटा के विद्याश्रम स्कूल नया नोहर बारां रोड पर भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परीक्षा के बाद सभी केंद्र अधीक्षकों की तरफ से OMR सीट को लिफाफे में बंद कर संबंधित जगहों पर भेज दिया गया था. 5 जून को परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाना था. तब कोटा के विद्याश्रम स्कूल की OMR सीट की स्क्रीनिंग की जानी थी. उसकी सील को खोला गया तो पता लगा कि 333 अभ्यर्थियों की उपस्थिति है. मगर ओएमआर शीट केवल 332 की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक अभ्यर्थी की ओएमआर शीट नहीं मिली तो गफलत होने की आशंका के चलते जेट समन्वयक मोहन सुंदरिया की तरफ से मंडोर पुलिस थाने में ओएमआर शीट गायब होने का केस दर्ज करवाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के स्ट्रांग रूम से ओएमआर शीट गायब हो गई है. परीक्षा प्रवेश परीक्षा &nbsp;पीएचडी प्रवेश के अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी .मंडोर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है इस मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े : <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-university-news-entrance-exam-for-pg-in-rajasthan-university-from-27-june-ann-2723984″>Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी में पीजी के लिए कल से प्रवेश परीक्षा, 15 हजार से ज्यादा मिले हैं आवेदन</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-university-news-entrance-exam-for-pg-in-rajasthan-university-from-27-june-ann-2723984″>&nbsp;</a></p>  राजस्थान Agra News: आगरा के मर्चेंट नेवी अफसर की चीन में मौत, शव के इंतजार में परिवार, पीएम मोदी से लगाई गुहार