केंद्र सरकार की लिस्ट में पंजाब के 5 वेटलैंड्स:छत्तबीड़ जू में एजुकेशन प्लाजा, 13 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्लास्टिक मुक्त, सोलर प्लांट इंस्टॉल

केंद्र सरकार की लिस्ट में पंजाब के 5 वेटलैंड्स:छत्तबीड़ जू में एजुकेशन प्लाजा, 13 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्लास्टिक मुक्त, सोलर प्लांट इंस्टॉल

केंद्र सरकार की 100 वेटलैंड्स में पंजाब के पांच स्थानों को शामिल किया गया है। इनमें हरिके, रोपड़, काजली, केशोपुर और नंगल शामिल हैं। वहीं छत्तबीड़ जू में लॉयन सफारी में मांसाहारी जानवरों के लिए महत्वपूर्ण केयर सेंटर बनाया गया है। पर्यटकों खासकर स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए ओपन एयर जू एजुकेशन प्लाजा भी तैयार किया गया है। यह दावा पंजाब के वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी पंजाब सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। चिड़ियाघर(जू) की सुरक्षा मजबूत, सोलर एनर्जी पर फोकस अब छत्तबीड़ चिड़ियाघर में जानवरों के पास कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंच सकेगा। 2021 में हुई घटना से सीख लेते हुए सरकार ने चारदीवारी को भी मजबूत किया है। चिड़ियाघर के करीब 1200 मीटर के वन्यजीव सफारी क्षेत्र में 260 केवी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है। ताकि जानवरों के लिए लगाए गए हीटर, ब्लोअर, कूलर और पंखों को बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सके। बता दें, साल 2021 में एक युवक 21 फुट ऊंची दीवार फांदकर लायन सफारी पहुंच गया था। जहां युवक को शेरों ने शिकार बना लिया था। डॉल्फिन पंजाब का राजकीय जीव सिंधु नदी की डॉल्फिन को पंजाब सरकार ने 2019 में राज्य जलीय जीव घोषित किया था। पता चला है कि इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही, इन्हें कोई नुकसान न पहुंचाए, इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा, सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में न पहुंचें। कई इलाकों में कंटीली तारें लगाने की परियोजना पर काम शुरू हो गया है। केंद्र सरकार की 100 वेटलैंड्स में पंजाब के पांच स्थानों को शामिल किया गया है। इनमें हरिके, रोपड़, काजली, केशोपुर और नंगल शामिल हैं। वहीं छत्तबीड़ जू में लॉयन सफारी में मांसाहारी जानवरों के लिए महत्वपूर्ण केयर सेंटर बनाया गया है। पर्यटकों खासकर स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए ओपन एयर जू एजुकेशन प्लाजा भी तैयार किया गया है। यह दावा पंजाब के वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी पंजाब सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। चिड़ियाघर(जू) की सुरक्षा मजबूत, सोलर एनर्जी पर फोकस अब छत्तबीड़ चिड़ियाघर में जानवरों के पास कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंच सकेगा। 2021 में हुई घटना से सीख लेते हुए सरकार ने चारदीवारी को भी मजबूत किया है। चिड़ियाघर के करीब 1200 मीटर के वन्यजीव सफारी क्षेत्र में 260 केवी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है। ताकि जानवरों के लिए लगाए गए हीटर, ब्लोअर, कूलर और पंखों को बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सके। बता दें, साल 2021 में एक युवक 21 फुट ऊंची दीवार फांदकर लायन सफारी पहुंच गया था। जहां युवक को शेरों ने शिकार बना लिया था। डॉल्फिन पंजाब का राजकीय जीव सिंधु नदी की डॉल्फिन को पंजाब सरकार ने 2019 में राज्य जलीय जीव घोषित किया था। पता चला है कि इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही, इन्हें कोई नुकसान न पहुंचाए, इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा, सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में न पहुंचें। कई इलाकों में कंटीली तारें लगाने की परियोजना पर काम शुरू हो गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर