कैथल के गांव जसवंती में युवकों द्वारा ठगी:आज प्रशासन से धरने की अनुमति लेंगे लोग, 70 करोड़ रुपए लेकर भागे आरोपी

कैथल के गांव जसवंती में युवकों द्वारा ठगी:आज प्रशासन से धरने की अनुमति लेंगे लोग, 70 करोड़ रुपए लेकर भागे आरोपी

कैथल के गांव जसवंती में रोहतक, जींद, कुरुक्षेत्र सहित विभिन्न जिलों की दर्जनों महिलाएं व पुरुष गांव में धरना देने के लिए आज प्रशासन से अनुमति लेंगे। इसके लिए उन्होंने आज लघु सचिवालय में पहुंचने की योजना बनाई है। इस संबंध में वे प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत करवाएंगे। साथ ही 70 करोड़ से ज्यादा रुपए की ठगी कर भागने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि लोगों ने शनिवार को गांव के बस स्टॉप पर धरना लगा दिया था। धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने प्रदेश के 900 के करीब लोगों से 70 करोड़ रुपए ठग लिए। यह ठगी बिट फिक्स कंपनी में क्रिप्टो करंसी के जरिए ठगे गए हैं। दोनों आरोपी ठगी करके विदेश भाग गए। पिहोवा व कुरुक्षेत्र में ऑफिस भी खोला, इसके बाद करीब 3 साल तक सही से नेटवर्क भी चलाया। जब ठगी की रकम करोड़ों में बन गई तो करीब एक साल पहले दोनों ऑफिस बंद कर दिए और फरार हो गए। धरने पर बैठे लोगों में ज्योति कौशिक निवासी रोहतक, अशोक निवासी निंदाना रोहतक, संतोष निवासी हांडवा जींद, सीमा निवासी महम व संजय निवासी हांडवा जींद ने बताया कि करीब साढ़े 3 साल पहले बिटफिक्स के नाम से एक कंपनी बनाकर आरोपी गुरबाज व सोनू ने लोगों को 25 माह में पैसे डबल करने का लालच दिया। उन्होंने कहा कि वे आज प्रशासन से अनुमति लेंगे। उसके बाद दोबारा धरना शुरू करेंगे। कैथल के गांव जसवंती में रोहतक, जींद, कुरुक्षेत्र सहित विभिन्न जिलों की दर्जनों महिलाएं व पुरुष गांव में धरना देने के लिए आज प्रशासन से अनुमति लेंगे। इसके लिए उन्होंने आज लघु सचिवालय में पहुंचने की योजना बनाई है। इस संबंध में वे प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत करवाएंगे। साथ ही 70 करोड़ से ज्यादा रुपए की ठगी कर भागने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि लोगों ने शनिवार को गांव के बस स्टॉप पर धरना लगा दिया था। धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने प्रदेश के 900 के करीब लोगों से 70 करोड़ रुपए ठग लिए। यह ठगी बिट फिक्स कंपनी में क्रिप्टो करंसी के जरिए ठगे गए हैं। दोनों आरोपी ठगी करके विदेश भाग गए। पिहोवा व कुरुक्षेत्र में ऑफिस भी खोला, इसके बाद करीब 3 साल तक सही से नेटवर्क भी चलाया। जब ठगी की रकम करोड़ों में बन गई तो करीब एक साल पहले दोनों ऑफिस बंद कर दिए और फरार हो गए। धरने पर बैठे लोगों में ज्योति कौशिक निवासी रोहतक, अशोक निवासी निंदाना रोहतक, संतोष निवासी हांडवा जींद, सीमा निवासी महम व संजय निवासी हांडवा जींद ने बताया कि करीब साढ़े 3 साल पहले बिटफिक्स के नाम से एक कंपनी बनाकर आरोपी गुरबाज व सोनू ने लोगों को 25 माह में पैसे डबल करने का लालच दिया। उन्होंने कहा कि वे आज प्रशासन से अनुमति लेंगे। उसके बाद दोबारा धरना शुरू करेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर