हरियाणा के कैथल में एक व्यक्ति से प्लाट की खरीद फरोख्त के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कैथल सिटी थाना में दी गई शिकायत में जनकपुरी कालोनी निवासी दिलराज सिंह ने बताया कि पंचकूला निवासी पवन गुप्ता व मीनाक्षी गर्ग से उसकी जान पहचान थी। 5 मार्च 2024 को उसके पास मोहाली के ढकोली निवासी राकेश वालिया को लेकर अर्जुन नगर कैथल पर प्लाट दिखाने आये। वे कहने लगे कि हमारा प्लाट रकबा 944 वर्ग गज में है। यह प्लाट दिखाया। इसकी लोकेशन अर्जुन नगर कैथल में है और हम अपना प्लाट बेचना चाहते है। उन्होंने इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई। दिलराज ने बताया कि इसके बाद दंपती ने प्लाट का सौदा 11 मार्च को ही 14 लाख रुपए में कर लिया। इसके बाद साढ़े 3 लाख रुपए बयाना भी ले लिया। इसके बाद जब प्लाट रकबा की निशानदेही लेनी चाही तो उक्त प्लाट रकबा इनका नहीं था। प्लाट रकबा किसी और का था। जब उसने और राकेश वालिया ने पवन गुप्ता व मीनाक्षी गर्ग को इनके घर जा कर कहा कि उक्त प्लाट रकबा तुम्हारा नही है। उसके साथ धोखा किया है। इस बीच उनको पता चला है कि वे पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा धोखा कर चुके हैं। उसे उनसे बयाना के तौर पर दिए गए रुपए वापस मांगे। पति-पत्नी ने रुपए वापस करने को कहा था। लेकिन बाद में दोनों ने उसको रुपए देने से मना कर दिया। सिटी थाना के जांच अधिकारी PSI सनेश ने बताया कि दिलराज की शिकायत पर पंचकूला निवासी पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है। हरियाणा के कैथल में एक व्यक्ति से प्लाट की खरीद फरोख्त के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कैथल सिटी थाना में दी गई शिकायत में जनकपुरी कालोनी निवासी दिलराज सिंह ने बताया कि पंचकूला निवासी पवन गुप्ता व मीनाक्षी गर्ग से उसकी जान पहचान थी। 5 मार्च 2024 को उसके पास मोहाली के ढकोली निवासी राकेश वालिया को लेकर अर्जुन नगर कैथल पर प्लाट दिखाने आये। वे कहने लगे कि हमारा प्लाट रकबा 944 वर्ग गज में है। यह प्लाट दिखाया। इसकी लोकेशन अर्जुन नगर कैथल में है और हम अपना प्लाट बेचना चाहते है। उन्होंने इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई। दिलराज ने बताया कि इसके बाद दंपती ने प्लाट का सौदा 11 मार्च को ही 14 लाख रुपए में कर लिया। इसके बाद साढ़े 3 लाख रुपए बयाना भी ले लिया। इसके बाद जब प्लाट रकबा की निशानदेही लेनी चाही तो उक्त प्लाट रकबा इनका नहीं था। प्लाट रकबा किसी और का था। जब उसने और राकेश वालिया ने पवन गुप्ता व मीनाक्षी गर्ग को इनके घर जा कर कहा कि उक्त प्लाट रकबा तुम्हारा नही है। उसके साथ धोखा किया है। इस बीच उनको पता चला है कि वे पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा धोखा कर चुके हैं। उसे उनसे बयाना के तौर पर दिए गए रुपए वापस मांगे। पति-पत्नी ने रुपए वापस करने को कहा था। लेकिन बाद में दोनों ने उसको रुपए देने से मना कर दिया। सिटी थाना के जांच अधिकारी PSI सनेश ने बताया कि दिलराज की शिकायत पर पंचकूला निवासी पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में निगम के चेयरमैन होंगे पावरफुल:20 लाख का होगा निजी कोष; सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड मिलेगा
हरियाणा में निगम के चेयरमैन होंगे पावरफुल:20 लाख का होगा निजी कोष; सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड मिलेगा हरियाणा के सरपंचों की तरह अब निकाय चेयरमैन व वाइस चेयरमैनों की भी पावर बढ़ने वाली है। शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने जनप्रतिनिधियों के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोतरी का खाका तैयार कर लिया है। इस खाका में जहां बिल पास करने के लिए चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सचिव की कमेटी में से 2 को साइन की पॉवर दी जाएगी तो वहीं सरकारी काम के लिए अब वह खुद की गाड़ी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके एवज में उन्हें विभाग की ओर से 16 रुपए प्रति किलोमीटर के तहत पैसों की अदायगी की जाएगी। हर महीने वह 2500 किलोमीटर तक गाड़ी का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल, निकाय चेयरमैनों की ओर से लंबे समय से वित्तीय पावर बढ़ाने सहित अन्य अधिकार देने की मांग की जा रही। इस संबंध में महीनों पहले शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने प्रदेश भर के चेयरमैनों के साथ बैठक की थी जिसमें उनकी मांगों को उचित बताते हुए प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए थे। फिलहाल मंत्री की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को फाइल भेजी जा चुकी है जहां से मुख्यमंत्री की स्वीकृति का इंतजार है। पेमेंट अप्रूवल कमेटी में मिलेगी जगह निकाय एसोसिएशन की ओर से महीनों पहले निकाय मंत्री सुभाष सुधा के साथ हुई बैठक में 5 सूत्रीय एजेंडे को लागू करने की मांग की गई थी। निकाय एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष रजनी विरमानी ने मंत्री को बताया है कि पेमेंट अप्रूवल कमेटी में जिन-जिन सदस्यों को रखा गया है उनके बीच विवाद होने की संभावना ज्यादा है, इसलिए इस कमेटी में सिर्फ निर्वाचित अध्यक्ष व जो भी अधिकारी हो तथा जिस वार्ड में काम होना हो वहां के निर्वाचित मेंबर को ही शामिल किया जाए। 20 लाख तक का होगा निजी कोष सभी निकायों में निर्वाचित अध्यक्ष के पास भी कम से कम 15-20 लाख रुपए तक के काम करवाने के लिए हर महीने निजी कोष में बजट दिया जाए। सभी शहरों में काफी सामुदायिक केंद्र व धर्मशालाएं लंबे समय से बनी हैं जो जर्जर हालत में पहुंच गई है लेकिन उनके पास मलकीयत के दस्तावेज नहीं है। ऐसी धर्मशालाओं के जीर्णोद्वार का काम निकायों को देना चाहिए।
इसके अलावा सभी चेयरमैनों को सिक्योरिटी के तहत अंगरक्षक उपलब्ध करवाने के साथ ही अफसरों पर प्रधानों का नियंत्रण स्थापित करने की पॉवर देनी चाहिए। सरपंचों की सरकार बढ़ा चुकी पावर कुरुक्षेत्र में पंचायती राज सम्मेलन के दौरान सीएम नायब सैनी सरपंचों की पावर बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। जिसके बाद अब सरपंच ई-टेंडरिंग के बगैर 21 लाख तक के काम करा सकेंगे। खट्टर के CM रहते यह लिमिट 5 लाख कर दी गई थी।जिसका सरपंच लगातार विरोध कर रहे थे। वह ई-टेंडरिंग को ही खत्म करने की मांग कर रहे थे। इसके विरोध में यूनियन तक बनाई गई और खट्टर का सीएम रहते खूब विरोध भी किया गया।हालांकि सीएम ने अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए फिलहाल काम कराने की लिमिट में ही राहत दी है।
सोहना में ऑटो पलटने से फार्मेसी छात्रा की मौत:वृद्ध व ड्राइवर समेत 3 गंभीर घायल; सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर
सोहना में ऑटो पलटने से फार्मेसी छात्रा की मौत:वृद्ध व ड्राइवर समेत 3 गंभीर घायल; सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर हरियाणा के गुरुग्राम में ऑटो के पलटने से 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है। हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत 3 व्यक्ति घायल हो गए हैं। छात्रा फार्मेसी प्रथम वर्ष में पढ़ती थी। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में डॉक्टरों ने उनको हालत गंभीर होने पर गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया है। दुर्घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी अनुसार सोहना क्षेत्र में पलवल से सोहना की ओर आ रहा एक ऑटो गांव सिलानी के समीप पलट गया। ऑटो की सामने से आ रही एक गाड़ी से सीधी टक्कर हुई थी। टक्कर के बाद ऑटो रोड पर पलट गया। ऑटो की रफ्तार तेज होने से ड्राइवर, वृद्ध व दो छात्राओं को काफी चोटें गली। दुर्घटना में सोहना वार्ड नम्बर 15 निवासी 18 वर्षीय पलक की घटनास्थल पर मौत हो गई है। ऑटो ड्राइवर टिकली निवासी अनिल (37), किरंज निवासी रविन्द्र (49) व अनुपमा (19) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इनकी हालत गम्भीर होने के कारण उनको गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया है। हादसे में मृतक छात्रा पलक फार्मेसी प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। मृतका के परिजनों के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
हरियाणा में JJP के दो विधायकों पर गिरेगी गाज:स्पीकर को लिखा पत्र, चुनाव में BJP का समर्थन किया, कांग्रेस समर्थित 3 विधायकों पर चुप्पी
हरियाणा में JJP के दो विधायकों पर गिरेगी गाज:स्पीकर को लिखा पत्र, चुनाव में BJP का समर्थन किया, कांग्रेस समर्थित 3 विधायकों पर चुप्पी हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के 2 विधायकों पर जल्द ही गाज गिर सकती है। जजपा की तरफ से आज विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिखकर हिसार की बरवाला विधानसभा सीट से विधायक जोगीराम सिहाग और जींद जिले की नरवाना विधानसभा सीट के विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है। जजपा का आरोप है कि इन विधायकों ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ गतिविधियां चलाई। पार्टी व्हिप का पालन नहीं किया। इस कारण इनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। वहीं इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर चंडीगढ़ में कहा था कि अगर स्पीकर सदस्यता लिखित शिकायत के बाद भी रद्द नहीं करते हैं तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। जजपा के पार्टी कार्यालय सचिव रणधीर सिंह की ओर से स्पीकर को पत्र लिखा गया है। वहीं, दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने वाले बागी विधायकों पर जजपा ने चुप्पी साधी हुई है। जजपा के 2 विधायकों ने चुनाव में भाजपा और 3 विधायकों ने कांग्रेस का समर्थन किया था। टोहाना विधायक देवेंद्र बबली खुलकर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के समर्थन में आए थे। दो माह पर पहले दिया था नोटिस
आपको बता दें कि, जजपा की तरफ से दो माह पहले दोनों विधायकों पर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने का आरोप लगाया गया था। यह भी कहा गया है कि पार्टी के दोनों विधायकों ने भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के दौरान मंच भी शेयर किया है। दोनों विधायकों को नोटिस दिए गए थे, मगर किसी भी विधायक ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। पार्टी के कार्यालय सचिव ने आरोप लगाया था कि राम निवास सुरजाखेड़ा की ओर से नरवाना में भाजपा प्रत्याशियों के लिए मंच शेयर कर वोट मांगे। जोगीराम सिहाग ने हिसार में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के पक्ष में राजनीतिक मंच शेयर कर लोगों से वोट देने की अपील की। जजपा के पास प्रचार करने के पूरे सबूत
जजपा पार्टी के कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि हमारे पास दोनों विधायकों के भाजपा के पक्ष में किए गए इंटरव्यू हैं। सोशल मीडिया पर किए गए उनके ऐलान के वीडियो फुटेज भी हैं। टीवी पर दिए गए इंटरव्यू भी हमारे पास हैं। इसके साथ ही वह भाजपा प्रत्याशियों के मंच से वोटों की अपील करने वाले वीडियो फुटेज भी हमारे पास हैं। स्पीकर को भेजे गए लेटर में हमने ये सारे प्रूफ के रूप में लगाए हैं। विधायकों ने लीगल नोटिस का नहीं दिया जवाब
रणधीर सिंह ने बताया कि जजपा की ओर से दोनों विधायकों को एंटी पार्टी एक्टिविटी के लिए 2 से 3 बार लीगल नोटिस दिए गए, लेकिन दोनों का कोई भी जवाब नहीं आया। इसलिए पार्टी की ओर से एंटी डिफेंस लॉ के 10वें एक्ट की धारा 2(1) A की धारा के तहत स्पीकर को लेटर लिखा है। इसमें पार्टी ने दोनों विधायकों की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की है। जजपा ने दो माह पहले भी स्पीकर को पत्र लिखा था। मगर अब तक कोई कार्रवाई स्पीकर की ओर से की गई है। इसके बाद स्पीकर दोनों विधायकों को नोटिस देंगे, अब वह जो भी जवाब देंगे उसके हिसाब से ही स्पीकर कार्रवाई करेंगे। 2019 में बनी थी JJP
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने JJP का साल 2019 में गठन किया था। इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतने के बाद भाजपा के साथ जजपा ने गठबंधन में सरकार बनाई। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर समझौता नहीं होने के कारण दोनों के बीच गठबंधन टूट गया। इसके बाद पार्टी के 5 विधायक बागी हो चुके हैं।