कन्नौज पुलिस ने सोमवार रात प्रदर्शन कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिसकर्मियों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लाठीचार्ज में कई लोग चोटिल हो गए। प्रदर्शन में कई संगठन के लोग शामिल थे। ये लोग एक नाबालिग लड़की की मौत के मामले में पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लाठीचार्ज की घटना से लोगों में गुस्सा है। मामला छिबरामऊ कोतवाली का है। पहले 3 फोटो देखें… पढ़िए पूरा मामला छिबरामऊ के बुद्धू कूंचा मोहल्ले के रहने वाले राजेश गुप्ता की 15 साल की बेटी रुचि उर्फ लाडो बुखार से पीड़ित थी। उसके परिजनों ने 18 मई को पूर्वी बाईपास स्थित श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में उसे एडमिट कराया।यहां डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। अस्पताल के बाहर परिजनों ने किया था प्रदर्शन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया था। 18 मई की ही देर शाम आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मोहल्ले वालों के साथ मिलकर अस्पताल के बाहर परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर सीओ छिबरामऊ मनोज कुमार सिंह और कोतवाल अजय अजय अवस्थी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों और लोगों से पुलिस की हुई थी झड़प आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गई थी। जिसके बाद लाठियां पटक कर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। इससे भीड़ और उग्र हो गई। पुलिस के लाठियां भांजने से वहां मौजूद महिलाएं और पुरुष चोटिल हो गए। 500 की भीड़ ने कोतवाली को घेरा, की नारेबाजी 19 मई को इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया, तो लोग भड़क गए। सोमवार देर शाम व्यापारी नेता, किसान नेता और सर्वसमाज के लोग छिबरामऊ कोतवाली में एकत्र हुए। 500 की भीड़ ने कोतवाली का घेराव कर दिया। पुलिस की लाठियों से कई लोग चोटिल हो गए इन लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। यहां करीब 2 घंटे तक चले हंगामे और नारेबाजी के बाद पुलिस फोर्स ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। खुद को बचाने के प्रयास में लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस की लाठियों से कई लोग चोटिल हो गए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया- कोतवाली में शांतिपूर्वक सर्व समाज का प्रदर्शन चल रहा था। सभी लोग आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग के रहे थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीएसी बुलाकर अचानक से भीड़ पर लाठीचार्ज करवा दिया। उन्होंने कहा- शायद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को बचाने के लिए ऐसा कृत्य किया। ———————————————- ये खबर भी पढ़ें-ः फेसबुक लाइव पर बोला- अब और नहीं सहा जाता:फिर फांसी लगाकर दी जान, कहा- मेरी मौत के लिए मेरे ससुराल वाले जिम्मेदार शाहजहांपुर में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। लाइव के दौरान युवक ने करीब एक घंटे तक अपने साथ हुए उत्पीड़न की कहानी सुनाई और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना अल्लाहगंज इलाके की है। पढ़े पूरी खबर… कन्नौज पुलिस ने सोमवार रात प्रदर्शन कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिसकर्मियों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लाठीचार्ज में कई लोग चोटिल हो गए। प्रदर्शन में कई संगठन के लोग शामिल थे। ये लोग एक नाबालिग लड़की की मौत के मामले में पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लाठीचार्ज की घटना से लोगों में गुस्सा है। मामला छिबरामऊ कोतवाली का है। पहले 3 फोटो देखें… पढ़िए पूरा मामला छिबरामऊ के बुद्धू कूंचा मोहल्ले के रहने वाले राजेश गुप्ता की 15 साल की बेटी रुचि उर्फ लाडो बुखार से पीड़ित थी। उसके परिजनों ने 18 मई को पूर्वी बाईपास स्थित श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में उसे एडमिट कराया।यहां डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। अस्पताल के बाहर परिजनों ने किया था प्रदर्शन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया था। 18 मई की ही देर शाम आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मोहल्ले वालों के साथ मिलकर अस्पताल के बाहर परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर सीओ छिबरामऊ मनोज कुमार सिंह और कोतवाल अजय अजय अवस्थी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों और लोगों से पुलिस की हुई थी झड़प आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गई थी। जिसके बाद लाठियां पटक कर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। इससे भीड़ और उग्र हो गई। पुलिस के लाठियां भांजने से वहां मौजूद महिलाएं और पुरुष चोटिल हो गए। 500 की भीड़ ने कोतवाली को घेरा, की नारेबाजी 19 मई को इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया, तो लोग भड़क गए। सोमवार देर शाम व्यापारी नेता, किसान नेता और सर्वसमाज के लोग छिबरामऊ कोतवाली में एकत्र हुए। 500 की भीड़ ने कोतवाली का घेराव कर दिया। पुलिस की लाठियों से कई लोग चोटिल हो गए इन लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। यहां करीब 2 घंटे तक चले हंगामे और नारेबाजी के बाद पुलिस फोर्स ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। खुद को बचाने के प्रयास में लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस की लाठियों से कई लोग चोटिल हो गए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया- कोतवाली में शांतिपूर्वक सर्व समाज का प्रदर्शन चल रहा था। सभी लोग आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग के रहे थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीएसी बुलाकर अचानक से भीड़ पर लाठीचार्ज करवा दिया। उन्होंने कहा- शायद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को बचाने के लिए ऐसा कृत्य किया। ———————————————- ये खबर भी पढ़ें-ः फेसबुक लाइव पर बोला- अब और नहीं सहा जाता:फिर फांसी लगाकर दी जान, कहा- मेरी मौत के लिए मेरे ससुराल वाले जिम्मेदार शाहजहांपुर में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। लाइव के दौरान युवक ने करीब एक घंटे तक अपने साथ हुए उत्पीड़न की कहानी सुनाई और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना अल्लाहगंज इलाके की है। पढ़े पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
कोतवाली का घेराव करने पहुंची भीड़ पर लाठीचार्ज:कन्नौज में पुलिसवालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई संगठन के लोग कर रहे थे प्रदर्शन
