कौन जीत रहा हिमाचल… बीजेपी या कांग्रेस? एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े कर देंगे हैरान कौन जीत रहा हिमाचल… बीजेपी या कांग्रेस? एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े कर देंगे हैरान हिमाचल प्रदेश ABP Cvoter Exit Poll 2024: दिल्ली में BJP और AAP-कांग्रेस में किसे मिलेंगे कितने वोट? देखें एबीपी न्यूज सी वोटर का आंकड़ा
Related Posts
Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर संजय निरुपम बोले- ‘दिल दहला देनेवाली घटना, बाबा को…’
Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर संजय निरुपम बोले- ‘दिल दहला देनेवाली घटना, बाबा को…’ <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हुई हत्या पर संजय निरुपम की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘दिल दहला देनेवाली घटना. पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या. एक जिंदादिल इंसान. हमेशा हंसमुख. बेफ़िक्री फितरत के धनी. मेरा अच्छा दोस्त. बाबा को भूलना आसान नहीं होगा. विनम्र श्रद्धांजलि बाबा भाई. याद आते रहोगे.'</p>
जोधपुर में तैयार होती है ये खास आइसक्रीम, जानें क्यों इसके इतने दीवाने हैं लोग?
जोधपुर में तैयार होती है ये खास आइसक्रीम, जानें क्यों इसके इतने दीवाने हैं लोग? <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> बच्चे हो या बुजुर्ग हर उम्र के लोग आइसक्रीम के दीवाने हैं. वैसे तो बाजार में कई तरह के फ्लेवर की आइसक्रीम उपलब्ध है. लेकिन जोधपुर में खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए खास आइसक्रीम बनाई जाती है. ये आइसक्रीम इसलिए खास है क्योंकि आइसक्रीम में फ्रूट फ्लेवर नहीं बल्कि फ्रूट को ही आइसक्रीम बनाया जाता है. सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है. आपको भी इस रियल फ्रूट आइसक्रीम का मजा लेना है तो जोधपुर आना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों को खूब पसंद आ रही है फ्रूट आइसक्रीम</strong><br />नागौर जिले के कुचेरा के रहने वाले सुनील गहलोत ने बताया कि डेढ़ साल पहले वे मद्रास में कमाने के लिए गए थे. उस दौरान एक दिन देश के प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> का संबोधन सुना जिसमे वो बोल रहे थे. देश का युवा सरकारी नौकरी की बजाय खुद का काम कर रहा है. उस समय मैंने भी सोचा कि मैं खुद का काम करूंगा. जिसके बाद मद्रास छोड़कर जोधपुर आ गया. यहां आकर आइसक्रीम बनानी शुरू की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनील ने कहा कि मैंने सुना था जोधपुर में खंडे और खावण खंडे बहुत प्रसिद्ध हैं. यहां के लोग रुपए पैसे की फिक्र नहीं करते है. यहां पर मैंगो एप्पल और ऑरेंज की नेचुरल फ्रूट पंचमेवा के साथ रबड़ी मिलकर फ्रूट के अंदर भरने के बाद उसको फ्रिज में रखकर आइसक्रीम की तरह जमाया. जब बाजार में आइसक्रीम बेचने आए तो कई लोग मजाक भी करते थे. लेकिन जिस किसी ने भी हमारी फ्रूट आइस क्रीम का स्वाद चखा वो दोबारा हमारे पास जरूर आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 तरह की कैंडी आइसक्रीम बेचते हैं सुनील</strong><br />सुनील ने बताया कि हमारे पास सभी तरह के नेचुरल फ्लेवर की 15 तरह की कैंडी आइसक्रीम है. लेकिन हमारा खास प्रोडक्ट ओरिजिनल फ्रूट की आइसक्रीम है. इस आइसक्रीम की पहचान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. सुनील ने बताया कि हम चाचा बाबा के चार भाई हैं जो मिलकर यह काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैंगो, एप्पल और संतरा का स्वाद अब आइसक्रीम में भी</strong><br />मैंगो (आम) आइसक्रीम रियल आम को लेकर उसके अंदर से गुठली सहित आम का रस को बाहर निकाल कर उसको फिल्टर किया जाता है. फिल्टर करने के बाद उसमें रबड़ी व पंचमेवा मिलकर फिर से आम के अंदर भर देते है. जिससे आप पहले आइसक्रीम के बाद रियल आम के स्वाद का भी मजा ले सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एप्पल ( सेव) की क्रीम एप्पल को ऊपर से कटाकर एप्पल के अंदर के फ्रूट को खाली कर उसे मिक्सी में पीसकर एप्पल के जूस में रबड़ी क्रीम व पंचमेवा डालकर डी फ्रिज में रख देते हैं. जिसके बाद एप्पल आइसक्रीम कुछ घंटे में तैयार हो जाती है. एप्पल आइसक्रीम खाने के साथ रियल एप्पल का भी स्वाद का मजा ले सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह ऑरेंज (संतरा)आइस क्रीम ऑरेंज को ऊपर से कटाकर अंदर से संतरे का फ्रूट बाहर निकाल कर उसे मिक्सी में डालकर उसका जूस निकाला जाता है. उस जूस को पांच बार फिल्टर किया जाता है. उसके बाद रबड़ी क्रीम व पंचमेवा डालकर ऑरेंज को पैक करके फ्रिज में रख देते हैं. कुछ देर में ऑरेंज आइसक्रीम तैयार हो जाती है. ऑरेंज आइसक्रीम खाने के साथ रियल ऑरेंज खाने का स्वाद भी मिलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने खोया आपा, CISF के ASI को मारा थप्पड़, गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-spicejet-female-staff-slaps-cisf-jawan-video-viral-woman-arrested-ann-2735347″ target=”_blank” rel=”noopener”>जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने खोया आपा, CISF के ASI को मारा थप्पड़, गिरफ्तार</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
हरियाणा में BJP को तीसरा झटका! कर्णदेव कंबोज ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
हरियाणा में BJP को तीसरा झटका! कर्णदेव कंबोज ने सभी पदों से दिया इस्तीफा <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Election 2024:</strong> हरियाणा बीजेपी उम्मीदवार सूची आने के बाद से पार्टी में बगावत के सुर साफ देखे जा रहे हैं. कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के अगले ही दिन तीन नेताओं ने अपना इस्तीफा पेश कर दिया है. अब हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने रिजाइन कर दिया है. बताया जा रहा है कि कर्णदेव कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट चाहते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कर्णदेव कंबोज ने इस्तीफा देने की बताई ये वजह</strong><br />कर्णदेव कंबोज ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैं बीजेपी ओबीसी मोर्चा और सभी अन्य पदों से अपना त्यागपत्र देता हूं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाली भाजपा नहीं रहीं. अब पार्टी में नुकसान करने वाले गद्दारों को तव्वजो दी जाती है. साथियों वर्षों तक मैने तथा मेरे पूरे परिवार ने भाजपा की तन मन धन से सेवा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले पांच साल तक मोर्चे के अध्यक्ष के नाते पूरे प्रदेश में प्रवास तथा इस समय हरियाणा में 150 सामाजिक टोलियां बना कर काम पर लगी हुई हैं लेकिन अनुशासित पार्टी कहे जाने वाली भाजपा को शायद अब वफादारों की आवश्यकता नहीं है. इसलिए ऐसे लोगों के सहारे सरकार बनाना चाहती है जिन्होने हमेशा पार्टी को नुकसान पहुंचाया है जो कि कभी बन नहीं पाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कर्णदेव कंबोज ने आगे लिखा कि ऐसे नेता जो कल पार्टी में आए उनको टिकटें दी गई और जो बचपन से पार्टी की सेवा में लगे हुए हैं उनको दर किनार कर दिया. फिर कांग्रेस और बीजेपी में फर्क क्या रह गया है. बाकी का फैसला जो मेरे समर्थक लेंगे की चुनाव लड़ना है या नहीं. आगामी फैसला जो मेरे साथी करेंगे मैं उसका सम्मान करते हुए अगला कदम उठाऊंगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बुधवार को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. जिसमें इंद्री विधानसभा से राम कुमार कश्यप को मैदान में उतारा गया है, जिससे नाराज होकर कर्णदेव कंबोज ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=”हरियाणा चुनाव के दंगल से BJP ने बबीता फोगाट को किया आउट, समझें- क्या है वजह?” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-elections-2024-babita-phogat-ticket-denied-from-charkhi-dadri-for-sunil-sangwan-2776567″ target=”_blank” rel=”noopener”>हरियाणा चुनाव के दंगल से BJP ने बबीता फोगाट को किया आउट, समझें- क्या है वजह?</a></strong></p>