‘कौन मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता…’ संभल CO अनुज चौधरी के सेवइयां वाले बयान पर बोले AAP सांसद संजय सिंह

‘कौन मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता…’ संभल CO अनुज चौधरी के सेवइयां वाले बयान पर बोले AAP सांसद संजय सिंह

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> संभल CO अनुज चौधरी के सेवइंया और गुजिया खाने वाले बयान पर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है. संभल पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने संभल सीओ अनुज चौधरी के सेवइयां और गुजिया वाले बयान पर कहा कि कौन मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता है, कौन मुसलमान है जो गुजिया खाने से मन करता है, ऐसी बातें करने से क्या हासिल हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर अनुज चौधरी की गुजिया नहीं खा रहे तो मुझे नहीं मालूम, दो-चार मुसलमान का नाम बता दें. उन्होंने कहा कि जिन्होंने गुजिया खाने को मना किया हो उनके नाम बताएं अनुज चौधरी, ऐसी बातें करने से क्या हासिल करना चाहते हैं. आप सांसद ने कहा कि मुझे लगता है यह सब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुलवाया जाता हो वरना किसी अधिकारी के एसडीएम हो या सीओ ऐसी भाषा नहीं बोल सकते जिसे कहलवाया जाता है बीजेपी की सरकार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि सीओ अर्जुन अवॉर्ड पाया है उसका स्वागत है, उसका सारे लोग सम्मान करते हैं. अगर किसी को अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए तो क्या इस बात की उसे छूट है. अर्जुन अवॉर्ड वाले को भी इस देश के कानून मुताबिक कानून की बात कहनी पड़ेगी, अगर कोई सम्मानित व्यक्ति है तो उसको भी कानून के मुताबिक बात करनी पड़ेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि हाल ही में संभल सीओ अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की मीटिंग में कहा था कि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी. जब एक पक्ष तो खाता है और दूसरा नहीं खाता तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है. उन्होंने कहा था कि हमें नेता गिरी नहीं करनी है, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जाता है हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं शांति कायम करने के लिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-energy-minister-ak-sharma-warning-on-power-cuts-if-transformer-blows-up-then-officer-also-blow-up-ann-2913473″>’अब एक ट्रांसफार्मर फुंका तो एक अधिकारी भी फुंकेगा’, बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री AK शर्मा की चेतावनी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> संभल CO अनुज चौधरी के सेवइंया और गुजिया खाने वाले बयान पर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है. संभल पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने संभल सीओ अनुज चौधरी के सेवइयां और गुजिया वाले बयान पर कहा कि कौन मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता है, कौन मुसलमान है जो गुजिया खाने से मन करता है, ऐसी बातें करने से क्या हासिल हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर अनुज चौधरी की गुजिया नहीं खा रहे तो मुझे नहीं मालूम, दो-चार मुसलमान का नाम बता दें. उन्होंने कहा कि जिन्होंने गुजिया खाने को मना किया हो उनके नाम बताएं अनुज चौधरी, ऐसी बातें करने से क्या हासिल करना चाहते हैं. आप सांसद ने कहा कि मुझे लगता है यह सब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुलवाया जाता हो वरना किसी अधिकारी के एसडीएम हो या सीओ ऐसी भाषा नहीं बोल सकते जिसे कहलवाया जाता है बीजेपी की सरकार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि सीओ अर्जुन अवॉर्ड पाया है उसका स्वागत है, उसका सारे लोग सम्मान करते हैं. अगर किसी को अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए तो क्या इस बात की उसे छूट है. अर्जुन अवॉर्ड वाले को भी इस देश के कानून मुताबिक कानून की बात कहनी पड़ेगी, अगर कोई सम्मानित व्यक्ति है तो उसको भी कानून के मुताबिक बात करनी पड़ेगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि हाल ही में संभल सीओ अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की मीटिंग में कहा था कि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी. जब एक पक्ष तो खाता है और दूसरा नहीं खाता तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है. उन्होंने कहा था कि हमें नेता गिरी नहीं करनी है, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जाता है हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं शांति कायम करने के लिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-energy-minister-ak-sharma-warning-on-power-cuts-if-transformer-blows-up-then-officer-also-blow-up-ann-2913473″>’अब एक ट्रांसफार्मर फुंका तो एक अधिकारी भी फुंकेगा’, बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री AK शर्मा की चेतावनी</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में अफीम की खेती? शिकायत पर पहुंची पुलिस के उड़े होश