क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन-बहनोई को मनरेगा मजदूर दिखाने का मामला, आज HC में होगी सुनवाई

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन-बहनोई को मनरेगा मजदूर दिखाने का मामला, आज HC में होगी सुनवाई

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mohammed Shami News:</strong> भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और बहनोई गजनबी व परिवार के अन्य सदस्यों समेत 18 लोगों को मनरेगा मजदूर दर्शाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में पंचायत सचिवों की ओर से दाखिल याचिका पर आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई पर सरकारी अधिवक्ता ने काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के लिए 3 दिन की मोहलत मांगी थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनरेगा में गड़बड़ी के मामले में डीएम अमरोहा निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर 3 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी. जोया ब्लॉक बीडीओ लोकचंद ने तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी पृथ्वी सिंह, अंजुम, हुमा, परवीन, लेखाकार विजेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा शराफत अली, तकनीकी सहायक अजय निमेश, तत्कालीन एपीओ बृजभान सिंह और सेवा मुक्त ग्राम रोजगार सेवक झम्मन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. नामजद सभी आरोपियों पर विश्वास घात करने का आरोप है. जिसके बाद डीएम ने सभी कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शमी की बहन और बहनोई पर आरोप</strong><br />इस मामले में आरोपी बनाए गए पंचायत सचिव हुमा परवीन, अंजुम और पृथ्वी सिंह ने एफआईआर रद्द करने की मांग में याचिका दाखिल की है. बता दें क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की शादी जोया ब्लाक क्षेत्र के पलौला गांव में हुई है. शबीना की सास आयशा गुले ग्राम प्रधान हैं. शमी की बहन शबीना, बहनोई मोहम्मद गजनबी व परिवार के अन्य सदस्यों को मनरेगा मजदूर &nbsp;दर्शाने का मामला का ये मामला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोप है कि शमी की बहन शबीना, बहनोई समेत चार रिश्तोदारों को मनरेगा मजदूर दर्शाकर सरकारी पैसे का गबन किया गया है. पिछले चार सालों में उन्होंने 2.66 लाख रुपये की मजदूरी हासिल की थी. पिछले साल अगस्त में इन सभी के जॉब कार्ड निरस्त कर दिए गए थे. ये घटना हाई-फाई होने की वजह से इस मामले का केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है. वहीं अब इस मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-opened-front-against-people-trolling-vinay-narwal-wife-himanshi-2938530″>विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को ट्रोल कर रहे लोगों के खिलाफ अखिलेश यादव ने खोला मोर्चा, जानें- क्या कहा?</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mohammed Shami News:</strong> भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और बहनोई गजनबी व परिवार के अन्य सदस्यों समेत 18 लोगों को मनरेगा मजदूर दर्शाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में पंचायत सचिवों की ओर से दाखिल याचिका पर आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई पर सरकारी अधिवक्ता ने काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के लिए 3 दिन की मोहलत मांगी थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनरेगा में गड़बड़ी के मामले में डीएम अमरोहा निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर 3 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी. जोया ब्लॉक बीडीओ लोकचंद ने तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी पृथ्वी सिंह, अंजुम, हुमा, परवीन, लेखाकार विजेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा शराफत अली, तकनीकी सहायक अजय निमेश, तत्कालीन एपीओ बृजभान सिंह और सेवा मुक्त ग्राम रोजगार सेवक झम्मन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. नामजद सभी आरोपियों पर विश्वास घात करने का आरोप है. जिसके बाद डीएम ने सभी कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शमी की बहन और बहनोई पर आरोप</strong><br />इस मामले में आरोपी बनाए गए पंचायत सचिव हुमा परवीन, अंजुम और पृथ्वी सिंह ने एफआईआर रद्द करने की मांग में याचिका दाखिल की है. बता दें क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की शादी जोया ब्लाक क्षेत्र के पलौला गांव में हुई है. शबीना की सास आयशा गुले ग्राम प्रधान हैं. शमी की बहन शबीना, बहनोई मोहम्मद गजनबी व परिवार के अन्य सदस्यों को मनरेगा मजदूर &nbsp;दर्शाने का मामला का ये मामला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोप है कि शमी की बहन शबीना, बहनोई समेत चार रिश्तोदारों को मनरेगा मजदूर दर्शाकर सरकारी पैसे का गबन किया गया है. पिछले चार सालों में उन्होंने 2.66 लाख रुपये की मजदूरी हासिल की थी. पिछले साल अगस्त में इन सभी के जॉब कार्ड निरस्त कर दिए गए थे. ये घटना हाई-फाई होने की वजह से इस मामले का केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है. वहीं अब इस मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-opened-front-against-people-trolling-vinay-narwal-wife-himanshi-2938530″>विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को ट्रोल कर रहे लोगों के खिलाफ अखिलेश यादव ने खोला मोर्चा, जानें- क्या कहा?</a></strong><br /><br /></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राहुल गांधी को हिंदू धर्म से क्यों निकाला? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बताई वजह