क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर, इस जिले में बनेगा यूपी का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 200 करोड़ से ज्यादा होगा खर्च

क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर, इस जिले में बनेगा यूपी का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 200 करोड़ से ज्यादा होगा खर्च

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur International Cricket Stadium:</strong> यूपी में चौथा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. ये स्टेडियम गोरखपुर में बनेगा. आज की तारीख में यूपी में कानपुर और लखनऊ के स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है, वहीं वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण &nbsp;तेजी से हो रहा है. इस बीच अब गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योजना के अनुसार, गोरखपुर के ताल नदौर में 236.40 करोड़ रुपए खर्च कर 50 एकड़ जमीन पर 18 महीनों में निर्माण को पूरा किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा जबकि 5 एकड़ में अन्य सुविधाओं का विकास होगा. यह स्टेडियम एयरपोर्ट से 23.6 किमी, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किमी तथा गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किमी की दूरी पर स्थित होगा , अच्छी कनेक्टिविटी के लिए इसे एक सड़क के जरिए गोरखपुर-वाराणसी हाईवे (एनएच-24) से जोड़ा जाएगा. आईसीसी समेत विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के मानकों के अनुसार इस 2 मंजिला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा. इसमें 7 मुख्य पिच व 4 प्रैक्टिस पिच होंगी . साथ ही यह 30 हजार दर्शकों की क्षमता युक्त होगा. यह स्टेडियम मल्टीपर्पज यूज मॉड्यूल पर बनेगा, यानी यहां इंटरनेशनल क्रिकेटिंग इवेंट्स के साथ ही अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-brajesh-pathak-vs-akhilesh-yadav-sp-was-born-with-the-dna-of-muslim-appeasement-2946594″><strong>UP Politics: ‘सपा के DNA में खराबी, जन्म ही मुस्लिम तुष्टिकरण के साथ हुआ’, अखिलेश पर गरजे ब्रजेश पाठक</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ईपीसी मोड पर बनाए जाने की तैयारी है. इसके अंतर्गत स्टेडियम परिसर में एंट्री गेट्स, सिक्योरिटी चेक प्वॉइंट्स, ईस्ट व वेस्ट स्टैंड तथा नॉर्थ व साउथ पवेलियन का निर्माण किया जाएगा. परिसर में 1500 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता भी होगी. ईस्ट स्टैंड में 14,490 तथा वेस्ट स्टैंड में 14,490 के दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. यानी, इन दोनों स्टैंड्स में 28980 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. दोनों स्टैंड में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी. यहां दर्शकों के लिए कॉनकोर्स, टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था, सर्विस रूम, फर्स्ट एड रूम, मर्केंडाइज स्टोर, वीडियो बोर्ड व मिड विकेट कैमरा प्लैटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्टेडियम में क्या-क्या होगा?</strong><br />नॉर्थ पवेलियन में 208 वीआईपी सीटिंग वाली गैलरी व 382 सीटिंग वाली मीडिया व ब्रॉडकास्टर्स गैलरी का निर्माण होगा. यहां ग्राउंड फ्लोर पर मीडिया एंट्रेंस लॉबी, ब्रॉडकास्टिंग कंट्रोल रूम, इक्विप्मेंट्स स्टोर रूम, किचन, स्टोर, सर्विसेस व यूटिलिटी एरिया का निर्माण होगा. पहले फ्लोर पर स्टेडियम सिक्योरिटी ऑफिसेस का निर्माण होगा जिसमें पुलिस, ब्रॉडकास्टिंग स्पॉन्सर रूम, मीडिया लाउंज व सर्विस व यूटिलिटी एरिया का निर्माण होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरे फ्लोर पर रिटन प्रेस ट्रिब्यून, टीवी व रेडियो कॉमेंटेटर बॉक्स तथा मीडिया डाइनिंग एरिया का निर्माण होगा. स्टेडियम की छत पर मेन कैमरा प्लैटफॉर्म का भी निर्माण किया जाएगा. इसी प्रकार, साउथ पवेलियन में प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम व प्लेयर्स-मैच ऑफिशियल्स एरिया बनेगा. यहां पर भी वीआईपी और वीवीआईपी गैलरी का निर्माण होगा जिसकी क्षमता 1708 की होगी. यहां ग्राउंड फ्लोर पर प्लेयर्स लाउंज, प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, प्लेयर व मैच ऑफिशियल चेंजिंग रूम (ड्रेसिंग रूम), डोपिंग कंट्रोल रूम, फर्स्ट एड रूम, वीवीआईपी एंट्रेंस लॉबी तथा मेन स्टेडियम किचन समेत विभिन्न सुविधाओं का निर्माण व विकास होगा.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur International Cricket Stadium:</strong> यूपी में चौथा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. ये स्टेडियम गोरखपुर में बनेगा. आज की तारीख में यूपी में कानपुर और लखनऊ के स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है, वहीं वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण &nbsp;तेजी से हो रहा है. इस बीच अब गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योजना के अनुसार, गोरखपुर के ताल नदौर में 236.40 करोड़ रुपए खर्च कर 50 एकड़ जमीन पर 18 महीनों में निर्माण को पूरा किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा जबकि 5 एकड़ में अन्य सुविधाओं का विकास होगा. यह स्टेडियम एयरपोर्ट से 23.6 किमी, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किमी तथा गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किमी की दूरी पर स्थित होगा , अच्छी कनेक्टिविटी के लिए इसे एक सड़क के जरिए गोरखपुर-वाराणसी हाईवे (एनएच-24) से जोड़ा जाएगा. आईसीसी समेत विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के मानकों के अनुसार इस 2 मंजिला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा. इसमें 7 मुख्य पिच व 4 प्रैक्टिस पिच होंगी . साथ ही यह 30 हजार दर्शकों की क्षमता युक्त होगा. यह स्टेडियम मल्टीपर्पज यूज मॉड्यूल पर बनेगा, यानी यहां इंटरनेशनल क्रिकेटिंग इवेंट्स के साथ ही अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-brajesh-pathak-vs-akhilesh-yadav-sp-was-born-with-the-dna-of-muslim-appeasement-2946594″><strong>UP Politics: ‘सपा के DNA में खराबी, जन्म ही मुस्लिम तुष्टिकरण के साथ हुआ’, अखिलेश पर गरजे ब्रजेश पाठक</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ईपीसी मोड पर बनाए जाने की तैयारी है. इसके अंतर्गत स्टेडियम परिसर में एंट्री गेट्स, सिक्योरिटी चेक प्वॉइंट्स, ईस्ट व वेस्ट स्टैंड तथा नॉर्थ व साउथ पवेलियन का निर्माण किया जाएगा. परिसर में 1500 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता भी होगी. ईस्ट स्टैंड में 14,490 तथा वेस्ट स्टैंड में 14,490 के दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. यानी, इन दोनों स्टैंड्स में 28980 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. दोनों स्टैंड में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी. यहां दर्शकों के लिए कॉनकोर्स, टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था, सर्विस रूम, फर्स्ट एड रूम, मर्केंडाइज स्टोर, वीडियो बोर्ड व मिड विकेट कैमरा प्लैटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्टेडियम में क्या-क्या होगा?</strong><br />नॉर्थ पवेलियन में 208 वीआईपी सीटिंग वाली गैलरी व 382 सीटिंग वाली मीडिया व ब्रॉडकास्टर्स गैलरी का निर्माण होगा. यहां ग्राउंड फ्लोर पर मीडिया एंट्रेंस लॉबी, ब्रॉडकास्टिंग कंट्रोल रूम, इक्विप्मेंट्स स्टोर रूम, किचन, स्टोर, सर्विसेस व यूटिलिटी एरिया का निर्माण होगा. पहले फ्लोर पर स्टेडियम सिक्योरिटी ऑफिसेस का निर्माण होगा जिसमें पुलिस, ब्रॉडकास्टिंग स्पॉन्सर रूम, मीडिया लाउंज व सर्विस व यूटिलिटी एरिया का निर्माण होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरे फ्लोर पर रिटन प्रेस ट्रिब्यून, टीवी व रेडियो कॉमेंटेटर बॉक्स तथा मीडिया डाइनिंग एरिया का निर्माण होगा. स्टेडियम की छत पर मेन कैमरा प्लैटफॉर्म का भी निर्माण किया जाएगा. इसी प्रकार, साउथ पवेलियन में प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम व प्लेयर्स-मैच ऑफिशियल्स एरिया बनेगा. यहां पर भी वीआईपी और वीवीआईपी गैलरी का निर्माण होगा जिसकी क्षमता 1708 की होगी. यहां ग्राउंड फ्लोर पर प्लेयर्स लाउंज, प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, प्लेयर व मैच ऑफिशियल चेंजिंग रूम (ड्रेसिंग रूम), डोपिंग कंट्रोल रूम, फर्स्ट एड रूम, वीवीआईपी एंट्रेंस लॉबी तथा मेन स्टेडियम किचन समेत विभिन्न सुविधाओं का निर्माण व विकास होगा.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे का कांग्रेस नेता पर निशाना, कहा- ‘राहुल गांधी देशभक्ति से ज्यादा…’