पंजाब में कई पुलिस अधिकारी बदले गए। एक बार फिर से पुलिस जिला खन्ना की कमान महिला आईपीएस अधिकारी को सौंपी गई है। अश्विनी गोत्याल का बटाजा से खन्ना ट्रांसफर किया गया है। गोत्याल इस जिले की दूसरी महिला एसएसपी हैं। अमनीत कौंडल खन्ना की पहली महिला एसएसपी रही, जिन्हें बठिंडा भेजा गया है। पिता का सपना पूरा किया कर्नाटक की रहने वालीं अश्विनी गोत्याल के पिता बीएसएनएल में जॉब करते थे। उन्होंने इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद तीन साल तक एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में इंटरनशिप की। पिता चाहते थे कि बेटी आईपीएस बने। यह सपना पूरा करने के लिए दिन में 14-14 घंटे पढ़ाई के बाद 2015 में आईपीएस का एग्जाम दिया और आईपीएस बनीं। 2016 बैच में पंजाब कैडर में ज्वाइन किया। 2017-18 में जालंधर में अंडर ट्रेनी पोस्टिंग हुई। यहां एक साल के बाद 2019 में एएसपी सिटी-1 मोहाली तैनात हुईं। अमनीत कौंडल के नाम कई उपलब्धियां खन्ना की पहली महिला एसएसपी अमनीत कौंडल के नाम भी कई उपलब्धियां हैं। पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ अवैध हथियार पकड़े। मध्य प्रदेश तक हथियार सप्लाई का नेटवर्क तोड़ा। एक दिन पहले ही एसएसपी कौंडल की टीम ने एनकाउंटर से दो गैंगस्टर पकड़े। इनका करीब डेढ़ साल का लंबा कार्यकाल रहा। पंजाब में कई पुलिस अधिकारी बदले गए। एक बार फिर से पुलिस जिला खन्ना की कमान महिला आईपीएस अधिकारी को सौंपी गई है। अश्विनी गोत्याल का बटाजा से खन्ना ट्रांसफर किया गया है। गोत्याल इस जिले की दूसरी महिला एसएसपी हैं। अमनीत कौंडल खन्ना की पहली महिला एसएसपी रही, जिन्हें बठिंडा भेजा गया है। पिता का सपना पूरा किया कर्नाटक की रहने वालीं अश्विनी गोत्याल के पिता बीएसएनएल में जॉब करते थे। उन्होंने इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद तीन साल तक एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में इंटरनशिप की। पिता चाहते थे कि बेटी आईपीएस बने। यह सपना पूरा करने के लिए दिन में 14-14 घंटे पढ़ाई के बाद 2015 में आईपीएस का एग्जाम दिया और आईपीएस बनीं। 2016 बैच में पंजाब कैडर में ज्वाइन किया। 2017-18 में जालंधर में अंडर ट्रेनी पोस्टिंग हुई। यहां एक साल के बाद 2019 में एएसपी सिटी-1 मोहाली तैनात हुईं। अमनीत कौंडल के नाम कई उपलब्धियां खन्ना की पहली महिला एसएसपी अमनीत कौंडल के नाम भी कई उपलब्धियां हैं। पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ अवैध हथियार पकड़े। मध्य प्रदेश तक हथियार सप्लाई का नेटवर्क तोड़ा। एक दिन पहले ही एसएसपी कौंडल की टीम ने एनकाउंटर से दो गैंगस्टर पकड़े। इनका करीब डेढ़ साल का लंबा कार्यकाल रहा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में ट्रेन के नीचे आने से महिला की मौत:रस्सियां तोड़ी- छत से कूदकर भागी, परिजन बोले- दिमागी हालत ठीक नहीं थी
फाजिल्का में ट्रेन के नीचे आने से महिला की मौत:रस्सियां तोड़ी- छत से कूदकर भागी, परिजन बोले- दिमागी हालत ठीक नहीं थी फाजिल्का में ट्रेन के नीचे आने से एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है l महिला का शव गांव लालोवाली के नजदीक रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है l पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि मृतक महिला दिमागी तौर पर ठीक नहीं थी l जिस वजह से उसे घर पर रस्सियों से बांधकर रखा जाता था और रस्सियां तोड़कर वह घर से भाग गई l जिसका शव आज रेलवे ट्रैक से मिला l छिंदा सिंह ने बताया कि मृतक जोगिंद्रो बाई (40 वर्षीय) उसकी मौसी लगती थी l जो गांव राणा की रहने वाली थी l जो दिमागी रुप से बीमार रहती थी। जिसे घर पर रस्सियों से बांधकर रखा जाता था l कल देर शाम उसकी मौसी रस्सियां तोड़कर घर की छत से कूद घर से चली गई l जबकि घर पर मौजूद माता बाहर बैठी थी और परिवार काम करने के लिए गया हुआ था l पहले भी कई बार जा चुकी बाहर महिला को कल से ही परिवार के लोगों द्वारा तलाश किया जा रहा था। आज उसका शव गांव लालोवाली के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिलाl उन्होंने बताया कि ट्रेन के नीचे आने से उसकी मौत हुई है l हालांकि उनका कहना है कि दिमागी स्तर पर ठीक न होने के चलते वह पहले भी कई बार घर से चली गई थी l जिस वजह से उसे रस्सियों से बांधकर रखा जाता था l फिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले में बनती कार्रवाई कर रही है l
जगराओं में युवती से डेढ़ साल तक रेप:ब्याज कम करने का दिया झांसा, अश्वलील वीडियो फोटो दिखाकर किया ब्लैकमेल
जगराओं में युवती से डेढ़ साल तक रेप:ब्याज कम करने का दिया झांसा, अश्वलील वीडियो फोटो दिखाकर किया ब्लैकमेल जगराओं में फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने घर पर सैलून का काम करने वाली एक लड़की को लोन का ब्याज कम का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और लड़की को एक फार्म हाउस पर ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नही शातिर आरोपी ने लड़की की अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली। आरोप है कि लड़की की अश्लील वीडियो और फोटो दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिससे परेशान होकर अब युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी युवक के खिलफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव काउके कलां के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए एसआई कमलजीत कौर ने बताया कि जगराओं के मोहल्ला धुम्मन की रहने वाली पीड़ित लड़की ने बताया वह अपने घर पर ही सैलून का काम करती है। उसको घरेलू खर्चे के लिये पैसों की जरूरत थी। लोन लेने के दौरान हुई मुलाकात जिसके चलते वह रानी झांसी चौक के नजदीक बने बजाज फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लोन लेने के लिए चली गई। वहां पर लोन विभाग में उसकी मुलाकात आरोपी हरप्रीत के साथ हुई। जिसके बाद उसका लोन पास हो गया। इसके बाद उसे लोन संबंधी अन्य मैसेज भी लड़की को करता रहा। इस दौरान आरोपी का उसे फोन आया कि अगर लोन पर ब्याज कम करवाना है तो उसे दफ्तर के बाहर मिले। वह उसका बयाज कम करवा देगा। जिसके बाद आरोपी लोन संबंधी बातचीत करने के लिए अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गया। लड़की ने बताया कि नानकसर में आरोपी ने उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। जिसके बाद आरोपी उसे अपने फार्म हाउस पर ले गया और उसके साथ रेप किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। रेप करने के बाद आरोपी उसे घर छोड़कर चला गया। अश्लील वीडियो बनाई लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी हरप्रीत उसे अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। करीब डेढ़ साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पंजाब में सुखबीर बादल गोलीकांड में DGP को पत्र:मजीठिया ने की SP रंधावा पर कार्रवाई की मांग, कहा- आतंकी चौड़ा से थी मिलीभगत
पंजाब में सुखबीर बादल गोलीकांड में DGP को पत्र:मजीठिया ने की SP रंधावा पर कार्रवाई की मांग, कहा- आतंकी चौड़ा से थी मिलीभगत पंजाब अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने मांग की है कि चीफ सुखबीर बादल पर हुए हमले की जांच डीजीपी रैंक के अधिकारी को दी जाए। बिक्रम मजीठिया ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव को 13 पन्नों का पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने एसपी हरपाल सिंह रंधावा के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की भी गुहार लगाई है। उन्होंने पंजाब पुलिस कमिश्नर द्वारा की जा रही जांच को खारिज कर दिया है। वहीं सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर एक एफआईआर भी सामने आई है। सुखबीर बादल पर हमला सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। लेकिन पुलिस ने शिकायत करीब 3.30 बजे दर्ज की। इतना ही नहीं एफआईआर में इस बात का भी जिक्र नहीं है कि सुखबीर बादल के आसपास कौन था और किसने सुखबीर को गोली लगने से बचाया। एफआईआर में लिखा है- मैं कानून व्यवस्था ड्यूटी के सिलसिले में प्लाजा घंटा घर अमृतसर में मौजूद था, तभी मुझे पता चला कि सुखबीर सिंह बादल घंटा घर की दर्शनी के बाहर हैं। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री वल्लो, जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर द्वारा लगाई गई धार्मिक सजा को पूरा करने के लिए घंटा घर गेट के बाहर मौजूद थे। नाम पूछने पर नारायण सिंह बताया दरबार साहिब के दर्शन करने जा रहे लोगों में से एक ने अचानक अपने बैग से पिस्तौल निकाली और उन पर हमला करना शुरू कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे काबू में किया और गुथम गुथी पर पिस्तौल से हवाई फायर कर दिया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे एक तरफ ले जाकर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम नारायण सिंह बताया। ऐसा करके उक्त व्यक्ति ने 109बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध किया है। घटना अमृतसर पुलिस की विफलता से हुई घटना के बाद से ही बिक्रम मजीठिया लगातार पुलिस की इन्क्वायरी पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि सुखबीर बादल पर हमला पंजाब पुलिस की विफलता के कारण हुआ है। अमृतसर पुलिस न केवल सुखबीर सिंह बादल की जान की सुरक्षा में लापरवाही बरती, बल्कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पाकिस्तान के ज्ञात आईएसआई एजेंट हमलावर नारायण सिंह चौड़ा के साथ मौन सांठगांठ और मिलीभगत कर रहे थे। अमृतसर पुलिस ने सच्चाई को सामने आने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कवर-अप अभियान शुरू किया गया है। लंबे समय से चौड़ा की हिटलिस्ट में थे सुखबीर बादल डोजियर में नाम होने के बावजूद नारायण सिंह चौड़ा को 3 और 4 दिसंबर को गोल्डन टेंपल में कई बार जाने की अनुमति दी गई, जबकि उन्हें अच्छी तरह से पता था कि सुखबीर सिंह बादल श्री दरबार साहिब में सेवा करेंगे। नारायण सिंह चौड़ा को साफ़ रास्ता दिए जाने और सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें संकेत दिए जाने के आश्चर्यजनक वीडियो-ग्राफ़िक सबूत हैं। उन्हें कई मौकों पर निर्देश मिलते और पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह रंधावा से बातचीत करते देखा गया है। पंजाब पुलिस ने अधिकारियों ने हत्या की साजिश में मिलाया हाथ उपलब्ध साक्ष्यों से स्पष्ट है कि अमृतसर में पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने सुखबीर सिंह बादल की हत्या की साजिश में हाथ मिला लिया था। नारायण सिंह चौड़ा के साथ मौन मिलीभगत थी, जिसे अपने प्रतिबंधित, अवैध, अत्याधुनिक अर्ध-स्वचालित हथियार के साथ कई बार गोल्डन टेंपल में जाने की अनुमति दी गई थी। उसे पूरे परिसर की टोह लेने के निर्देश दिए गए थे, खासकर उस क्षेत्र की जहां सुखबीर सिंह बादल सेवा कर रहे थे।