खन्ना के माछीवाड़ा साहिब में कृष्णा सेवा दल द्वारा आयोजित 22वें वार्षिक जागरण के दौरान साउंड लगाने आए एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (35) निवासी गांव अमराला (खमानो) के तौर पर हुई। करंट लगने के बाद उसे तुरंत समराला के सिविल अस्पताल में लाया गया डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन कुलदीप को बचाया नहीं जा सका। कृष्ण सेवा दल के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा 22वां जागरण का आयोजन किया जा रहा था जिसमें साउंड लगाते समय अचानक करंट लगने से कुलदीप की मौत हो गई। उनकी संस्था को बहुत दुख है। वे परिवार की हर संभव मदद करेंगे। मृतक के रिश्तेदार योगराज सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुलदीप सिंह एक गरीब परिवार से था। मृतक शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। 14 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। घटना की जांच कर रहे एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि रात को समराला अस्पताल से सूचना मिली कि जागरण में काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के परिवार वालों के बयान दर्ज करके भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले किया गया। खन्ना के माछीवाड़ा साहिब में कृष्णा सेवा दल द्वारा आयोजित 22वें वार्षिक जागरण के दौरान साउंड लगाने आए एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (35) निवासी गांव अमराला (खमानो) के तौर पर हुई। करंट लगने के बाद उसे तुरंत समराला के सिविल अस्पताल में लाया गया डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन कुलदीप को बचाया नहीं जा सका। कृष्ण सेवा दल के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा 22वां जागरण का आयोजन किया जा रहा था जिसमें साउंड लगाते समय अचानक करंट लगने से कुलदीप की मौत हो गई। उनकी संस्था को बहुत दुख है। वे परिवार की हर संभव मदद करेंगे। मृतक के रिश्तेदार योगराज सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुलदीप सिंह एक गरीब परिवार से था। मृतक शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। 14 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। घटना की जांच कर रहे एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि रात को समराला अस्पताल से सूचना मिली कि जागरण में काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के परिवार वालों के बयान दर्ज करके भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में पति ने पत्नी को मारी गोली:3 दोस्तों के साथ घर आया, तलाक मांगा, मना करने पर वारदात
मोगा में पति ने पत्नी को मारी गोली:3 दोस्तों के साथ घर आया, तलाक मांगा, मना करने पर वारदात मोगा के कस्बा धर्मकोट में पत्नी पर पति ने गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक, पति और उसके 3 दोस्तों ने तलाक न देने के कारण पत्नी को गोली मार दी। पति और उसके तीन दोस्तों को अवैध पिस्टल और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित रीतू ने बताया कि उसकी लव मैरिज 2 साल पहले गुरविंदर सिंह से हुई थी और उसका एक साल का बेटा भी है। उसकी पहले शादी हुई थी और उसकी 2 बेटियां भी है। वह अपनी पहली पत्नी के चलते मुझे तलाक देने की मांग करने लगा। मना किया उसने देर रात अपने तीन दोस्तों के साथ घर पर दो गोलियां चलाई, जिसमें से एक मेरी टांग पर लग गई। जांच अधिकारी परविंदर सिंह ने कहा कि रीतू के बयान पर कार्रवाई करते हुए पति गुरविंदर सिंह और उनके तीन दोस्त तेजिंदर, हरमन और गुरसेवक सिंह को अवैध पिस्टल और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
पंजाब में सूफी गायिका नूरां का पहले पति से विवाद:बोली- अश्लील वीडियो वायरल की दे रहा धमकी; पति बोला- मुझ पर विधिपुर बुलाकर पिस्तौल तानी
पंजाब में सूफी गायिका नूरां का पहले पति से विवाद:बोली- अश्लील वीडियो वायरल की दे रहा धमकी; पति बोला- मुझ पर विधिपुर बुलाकर पिस्तौल तानी पंजाब की सूफी गायिका के तौर पर मशहूर नूरां सिस्टर्स एक बार फिर अपने पारिवारिक विवाद को लेकर चर्चा में हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ज्योति नूरां का अपने पहले पति कुणाल पासी से फिर विवाद हो गया। ज्योति और कुणाल ने एक दूसरे पर विधिपुर फ्लाईओवर के पास बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। ऐसे में दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत जालंधर सिटी के रामा मंडी थाने की पुलिस से की है। इसकी पुष्टि रामा मंडी थाने के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने की है। उन्होंने कहा- हम दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच कर रहे हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्योति बोली- मेरी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की दी धमकी सूफी गायक ज्योति नूरां ने कहा- कल यानी गुरुवार को उसके पहले पति कुणाल पासी ने उसे फोन कर बुलाया। जब उसने मना किया तो कुणाल ने धमकी दी कि वह उसकी अश्लील फोटो वायरल कर देगा। ऐसे में वह कुणाल से मिलने के लिए विधिपुर फ्लाईओवर के पास चली गई। ज्योति ने आरोप लगाया कि उक्त जगह पर दो गाड़ियों में कुणाल और उसके दोस्त बैठे थे। ज्योति ने आरोप लगाया कि कुणाल और उसके साथियों ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। इस दौरान उन्हें धमकियां दी गई कि वह उसकी अश्लील वीडियो लीक कर देगा। जिसके बाद ज्योति ने अपनी जान का खतरा देखते हुए अपने पति अविनाश कुमार को फोन कर सारा घटनाक्रम बताया और वह तुरंत अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंच गया था। जिसके बाद कुणाल वहां से फरार हो गया। कुणाल का आरोप- मुझे बुलाकर पिस्तौल तानी कुणाल पासी द्वारा थाना रामामंडी में दी गई शिकायत में कहा गया है कि ज्योति ने उसे विधिपुर रेलवे क्रासिंग के पास बुलाया था। उसके साथ उसका पति और अन्य साथी मौजूद थे। सभी ने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की और खुद को पुलिस वाला बताया। कुणाल ने आरोप लगाया है कि उस पर पिस्तौल तानी और आरोपियों ने तेजधार हथियार भी निकाल लिया था। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत ले ली है। जांच के आधार पर पुलिस जल्द मामले में अगली कार्रवाई करेगी।
पंजाब का सबसे महंगा टोल 8 दिन से फ्री:किसान नेता बोले- करो या मरो वाली स्थिति, अब पीछे नहीं हटेंगे, 30 को जनसभा
पंजाब का सबसे महंगा टोल 8 दिन से फ्री:किसान नेता बोले- करो या मरो वाली स्थिति, अब पीछे नहीं हटेंगे, 30 को जनसभा पंजाब का सबसे महंगा लाड़ोवाल टोल प्लाजा पिछले 8 दिनों से पूरी तरह बंद है। आज किसानों का धरना 9वें दिन में प्रवेश कर गया है। 3.5 लाख से अधिक वाहन चालकों ने मुफ्त यात्रा की है। पुलिस ने भी टोल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। हर समय 50 से अधिक पुलिस कर्मी और खुफिया अधिकारी तैनात रहते हैं। किसान करीब 192 घंटे से डेरा डाले हुए हैं। हर दिन 1 करोड़ से अधिक टैक्स के रूप में वसूला जाता है इस टोल से हर दिन 1 करोड़ टैक्स वसूला जाता है। अभी तक करीब 8 करोड़ का टोल बाकी है। धरने को समर्थन देने के लिए हर दिन अलग-अलग समूहों और सामाजिक संगठनों के लोग पहुंच रहे हैं। जो भी टोल पर किसानों का समर्थन करने आ रहा है, वह धरने पर बैठे लोगों के लिए लड्डू, फल और मिठाई लेकर आ रहा है। सामाजिक संगठन और अन्य किसान समूह किसानों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम कर रहे हैं। आसपास के गांवों के लोग सुबह-शाम चाय और छबील का इंतजाम कर रहे हैं। अब किसान पीछे नहीं हटेंगे प्रधान दिलबाग सिंह ने बताया कि अब टोल प्लाजा पर करो या मरो वाली स्थिति है। किसान अब पीछे हटने वाले नहीं हैं। एक साल में तीन बार रेट बढ़ाना कहां तक जायज है। सभी समर्थक जत्थेबंदियों को 30 जून को होने वाली मीटिंग के बारे में जानकारी दे दी गई है। 30 जून को टोल पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अगली रणनीति बनाई जाएगी। अगर 30 जून तक कोई भी अधिकारी प्रदर्शनकारी किसानों से बात नहीं करता और इस टोल की समय सीमा का सबूत नहीं दिखाता तो हर केबिन पर ताला लगा दिया जाएगा। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।