खन्ना के ललहेड़ी रोड निवासी एक ज्योतिषी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड, उसकी मां और मामा से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने घर से थोड़ी दूर जाकर जहरीला पदार्थ निगला और अपनी मौसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर तीन लोगों को जिम्मेवार ठहराया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। मौसी मेरी मौत के जिम्मेवार यह है मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय निखिल शर्मा के तौर पर हुई। निखिल के पिता हरगोपाल के अनुसार 26 जून की रात को उसकी साली ने घर पर फोन करके बताया कि निखिल ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया है, उसे ढूंढो। जब वे घर से बाहर तलाश करने निकले तो ललहेड़ी रोड पुल के नीचे निखिल तड़प रहा था। जिसे सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया। निखिल को वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया तो परिवार के लोग उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां आज निखिल की मौत हो गई। निखिल ने अपनी मौसी को व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजा था जिसमें कहा कि उसकी मौत के जिम्मेवार नवदीप कौर निवासी गोदाम रोड खन्ना, उसकी मां मंजू और नवदीप का मामा हैं। जिन्होंने उसे दुखी कर रखा था। इन तीनों को सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने दर्ज किया केस थाना सिटी पुलिस ने हरगोपाल के बयानों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने पर नवदीप कौर,उसकी मां मंजू और नवदीप के मामा खिलाफ केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया। खन्ना के ललहेड़ी रोड निवासी एक ज्योतिषी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड, उसकी मां और मामा से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने घर से थोड़ी दूर जाकर जहरीला पदार्थ निगला और अपनी मौसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर तीन लोगों को जिम्मेवार ठहराया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। मौसी मेरी मौत के जिम्मेवार यह है मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय निखिल शर्मा के तौर पर हुई। निखिल के पिता हरगोपाल के अनुसार 26 जून की रात को उसकी साली ने घर पर फोन करके बताया कि निखिल ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया है, उसे ढूंढो। जब वे घर से बाहर तलाश करने निकले तो ललहेड़ी रोड पुल के नीचे निखिल तड़प रहा था। जिसे सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया। निखिल को वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया तो परिवार के लोग उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां आज निखिल की मौत हो गई। निखिल ने अपनी मौसी को व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजा था जिसमें कहा कि उसकी मौत के जिम्मेवार नवदीप कौर निवासी गोदाम रोड खन्ना, उसकी मां मंजू और नवदीप का मामा हैं। जिन्होंने उसे दुखी कर रखा था। इन तीनों को सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने दर्ज किया केस थाना सिटी पुलिस ने हरगोपाल के बयानों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने पर नवदीप कौर,उसकी मां मंजू और नवदीप के मामा खिलाफ केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फेक सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल बनाने से बचें, अंनजान लिंक पर क्लिक न करें
फेक सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल बनाने से बचें, अंनजान लिंक पर क्लिक न करें जालंधर| दिल्ली पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षित कार्यशाला करवाई गई। इसमें साइबर बुलिंग से बचने और सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण को बढ़ावा देने के बारे में बताया गया। कार्यशाला में मौजूद इंटरनेशनल साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ, साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेटर एवं सीआईडी हरियाणा पुलिस के सलाहकार डॉ. रक्षित टंडन ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान बताते हुए कहा कि उन्हें सोशल मीडिया का प्रयोग अपनी आयु के अनुसार और सीमित समय के लिए करना चाहिए। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्या ऋतु कौल तथा वसुधा ठाकुर भी मौजूद रहीं।
जिला सहकारी सभा में पौधे लगा वन महोत्सव मनाया
जिला सहकारी सभा में पौधे लगा वन महोत्सव मनाया भास्कर न्यूज| कपूरथला डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभा कपूरथला जगजीत सिंह के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग कपूरथला में जिला सहकारी सभा कार्यालय कपूरथला में सहायक रजिस्ट्रार गुरयादविंदर सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। इस दौरान फलदार, छायादार व फूलदार पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया गया। इस मौके गुरयादविंदर सिंह, इंस्पेक्टर मनमीत सिंह व महिंदरपाल सिंह ने कहा कि आज के युग में अधिक मुनाफे के लिए फसलों की वेस्टिज को आग लगाने का रुझान बहुत बढ़ गया है। जिस कारण बहुत से पेड़ पौधे जल कर राख हो जाते हैं। वहीं आज कल अलग-अलग हाइवे बनने के कारण काफी वृक्षों की कटाई हो रही है। जिससे जलवायु परिवर्तन बहुत ही खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है। जहां गर्मी दौरान तापमान में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं सर्दी के मौसम में भी तबदीली आने से गलेशियर खत्म हो रहे हैं। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि अपने जीवन में हर एक व्यक्ति को कम से कम 10 पौधे लगाकर बड़ा होने तक उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर बिक्रमजीत सिंह, निर्मल सिंह, सुनील कुमार, प्यारा सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।
युवाओं में देश भक्ति की भावना, राष्ट्र के प्रति सम्मान का जज्बा
युवाओं में देश भक्ति की भावना, राष्ट्र के प्रति सम्मान का जज्बा जालंधर |114 रैपिड एक्शन फोर्स जालंधर ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य पदयात्रा निकाली। अश्विनी कुमार झा कमाण्डेंट के नेतृत्व में लिदड़ां कैंप परिसर से पद यात्रा निकाली। इस दौरान स्थानीय नागरिकों को तिरंगा वितरित किया गया और स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को भी याद किया। कार्यक्रम में लोगों को देशभक्ति की भावना से अवगत करवाया गया। इसके साथ ही उन्हें तिरंगे का महत्व को भी समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। भास्कर न्यूज | जालंधर खेल उद्योग संघ पंजाब ने स्वतंत्रता दिवस को समर्पित कार्यक्रम किया। संघ के कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद, सह कन्वीनर रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया गया। उन्होंने कहा कि उन शहीदों की बदौलत आज हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। इससे भी बढ़कर गर्व का विषय यह है कि हमारा देश आज दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में प्रथम स्थान पर है। कारोबारी नेता रविंदर धीर ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिए एक महोत्सव है। क्योंकि हमारे देश को स्वतंत्र करवाने के लिए हजारों शहीदों ने बलिदान दिया है। यहां विपन प्रिंजा, शाम सुंदर महाजन, संदीप गांधी, अरविंद खन्ना, राजिंदर चतरथ, संजय, अशोक कत्याल, राहुल कोहली, मनप्रीत सिंह बेदी, अनिल साहनी, मनु महाजन, राजीव महाजन, परवेश कुमार, राज कुमार, नीटू महाजन, लोकेश देव, करनैल सिंह, बलराज गुप्ता, कमलजीत सिंह, साहिल वर्मा, जतिंदर दत्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।