खन्ना के ललहेड़ी रोड निवासी एक ज्योतिषी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड, उसकी मां और मामा से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने घर से थोड़ी दूर जाकर जहरीला पदार्थ निगला और अपनी मौसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर तीन लोगों को जिम्मेवार ठहराया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। मौसी मेरी मौत के जिम्मेवार यह है मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय निखिल शर्मा के तौर पर हुई। निखिल के पिता हरगोपाल के अनुसार 26 जून की रात को उसकी साली ने घर पर फोन करके बताया कि निखिल ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया है, उसे ढूंढो। जब वे घर से बाहर तलाश करने निकले तो ललहेड़ी रोड पुल के नीचे निखिल तड़प रहा था। जिसे सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया। निखिल को वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया तो परिवार के लोग उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां आज निखिल की मौत हो गई। निखिल ने अपनी मौसी को व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजा था जिसमें कहा कि उसकी मौत के जिम्मेवार नवदीप कौर निवासी गोदाम रोड खन्ना, उसकी मां मंजू और नवदीप का मामा हैं। जिन्होंने उसे दुखी कर रखा था। इन तीनों को सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने दर्ज किया केस थाना सिटी पुलिस ने हरगोपाल के बयानों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने पर नवदीप कौर,उसकी मां मंजू और नवदीप के मामा खिलाफ केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया। खन्ना के ललहेड़ी रोड निवासी एक ज्योतिषी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड, उसकी मां और मामा से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने घर से थोड़ी दूर जाकर जहरीला पदार्थ निगला और अपनी मौसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर तीन लोगों को जिम्मेवार ठहराया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। मौसी मेरी मौत के जिम्मेवार यह है मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय निखिल शर्मा के तौर पर हुई। निखिल के पिता हरगोपाल के अनुसार 26 जून की रात को उसकी साली ने घर पर फोन करके बताया कि निखिल ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया है, उसे ढूंढो। जब वे घर से बाहर तलाश करने निकले तो ललहेड़ी रोड पुल के नीचे निखिल तड़प रहा था। जिसे सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया। निखिल को वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया तो परिवार के लोग उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां आज निखिल की मौत हो गई। निखिल ने अपनी मौसी को व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजा था जिसमें कहा कि उसकी मौत के जिम्मेवार नवदीप कौर निवासी गोदाम रोड खन्ना, उसकी मां मंजू और नवदीप का मामा हैं। जिन्होंने उसे दुखी कर रखा था। इन तीनों को सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने दर्ज किया केस थाना सिटी पुलिस ने हरगोपाल के बयानों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने पर नवदीप कौर,उसकी मां मंजू और नवदीप के मामा खिलाफ केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
