खन्ना में मोबाइल टावर में लगी आग:रिहायशी इलाके में मची अफरा तफरी, बड़ा हादसा टला; मोबाइल सेवाएं ठप

खन्ना में मोबाइल टावर में लगी आग:रिहायशी इलाके में मची अफरा तफरी, बड़ा हादसा टला; मोबाइल सेवाएं ठप

लुधियाना में ​​​​​खन्ना के जरग गांव में रिहायशी इलाके के बीचोबीच लगे मोबाइल टावर में भीषण आग लग गई, जिससे मोबाइल टावर का काफी हिस्सा जल गया। आगजनी की घटना में लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली और इस दौरान बड़ा हादसा टला। हादसे के बाद आसपास के इलाके में संबंधित कंपनी की मोबाइल सेवाएं ठप हो गई। जानकारी के अनुसार गांव में घरों के बीचोबीच मोबाइल कंपनी का टावर है। इसका लगातार लोग विरोध करते आ रहे हैं। टावर के पास खेत भी हैं और बाहर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। आशंका है कि खेतों से या कूड़े से आग की चिंगारी टावर ऑपरेटिंग सिस्टम रूम तक पहुंची और यहां से आग फैल गई। खन्ना फायर स्टेशन से मनोज कुमार, अमृतपाल, जसविंदर सिंह और विनीत सिंह मौके पर पहुंचे। आग को टावर के शिखर तक पहुंचने से बचाया गया। अगर आग पूरे टावर में फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बड़ी लापरवाही, न सफाई, न चौकीदार इस हादसे में इंडस टावर मैनेजमेंट की लापरवाही भी सामने आई। टावर ऑपरेशन सिस्टम रूम के बाहर कभी सफाई नहीं की गई थी। घास फूंस काफी ज्यादा था। जिससे आग ने भीषण रूप धारण किया। लोगों की मांग है कि टावर को रिहायशी इलाके से बाहर निकाला जाए। लुधियाना में ​​​​​खन्ना के जरग गांव में रिहायशी इलाके के बीचोबीच लगे मोबाइल टावर में भीषण आग लग गई, जिससे मोबाइल टावर का काफी हिस्सा जल गया। आगजनी की घटना में लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली और इस दौरान बड़ा हादसा टला। हादसे के बाद आसपास के इलाके में संबंधित कंपनी की मोबाइल सेवाएं ठप हो गई। जानकारी के अनुसार गांव में घरों के बीचोबीच मोबाइल कंपनी का टावर है। इसका लगातार लोग विरोध करते आ रहे हैं। टावर के पास खेत भी हैं और बाहर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। आशंका है कि खेतों से या कूड़े से आग की चिंगारी टावर ऑपरेटिंग सिस्टम रूम तक पहुंची और यहां से आग फैल गई। खन्ना फायर स्टेशन से मनोज कुमार, अमृतपाल, जसविंदर सिंह और विनीत सिंह मौके पर पहुंचे। आग को टावर के शिखर तक पहुंचने से बचाया गया। अगर आग पूरे टावर में फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बड़ी लापरवाही, न सफाई, न चौकीदार इस हादसे में इंडस टावर मैनेजमेंट की लापरवाही भी सामने आई। टावर ऑपरेशन सिस्टम रूम के बाहर कभी सफाई नहीं की गई थी। घास फूंस काफी ज्यादा था। जिससे आग ने भीषण रूप धारण किया। लोगों की मांग है कि टावर को रिहायशी इलाके से बाहर निकाला जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर