खन्ना में हादसे में पिकअप चालक की मौत:तेज रफ्तार थार ने मारी टक्कर, टायर फटने कारण एक अन्य घायल

खन्ना में हादसे में पिकअप चालक की मौत:तेज रफ्तार थार ने मारी टक्कर, टायर फटने कारण एक अन्य घायल

खन्ना में नेशनल हाईवे पर मल्लीपुर गांव के पास हादसा हुआ। ओवरस्पीड थार जीप ने टाटा पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह (40) निवासी मल्लीपुर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गुरमीत सिंह टाटा पिकअप में साहनेवाल से माल लोड करके खन्ना आ रहा था। मल्लीपुर के पास ओवरस्पीड थार जीप जोकि लुधियाना से खन्ना की तरफ आ रही थी, के चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए ओवरटेक करते समय टाटा पिकअप को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल टाटा पिकअप के चालक गुरमीत सिंह को जब तक सिविल अस्पताल खन्ना लाया गया तब तक उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे में थार जीप चालक राघव चावला निवासी अंबाला भी घायल हो गया। मृतक गुरमीत सिंह के परिजनों के अनुसार हादसे के बाद आरोपी चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन जीप का अगला टायर फटने के चलते वह भाग नहीं सका। पास ही पेट्रोल पंप पर मृतक के गांव के व्यक्ति काम करते हैं, वे मौके पर आए और गांव में सूचित किया। तभी सभी वहां आ गए। दोराहा थाना के एसएचओ गुरप्रताप सिंह ने कहा कि इस संबंध में थार जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले किया गया। खन्ना में नेशनल हाईवे पर मल्लीपुर गांव के पास हादसा हुआ। ओवरस्पीड थार जीप ने टाटा पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह (40) निवासी मल्लीपुर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गुरमीत सिंह टाटा पिकअप में साहनेवाल से माल लोड करके खन्ना आ रहा था। मल्लीपुर के पास ओवरस्पीड थार जीप जोकि लुधियाना से खन्ना की तरफ आ रही थी, के चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए ओवरटेक करते समय टाटा पिकअप को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल टाटा पिकअप के चालक गुरमीत सिंह को जब तक सिविल अस्पताल खन्ना लाया गया तब तक उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे में थार जीप चालक राघव चावला निवासी अंबाला भी घायल हो गया। मृतक गुरमीत सिंह के परिजनों के अनुसार हादसे के बाद आरोपी चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन जीप का अगला टायर फटने के चलते वह भाग नहीं सका। पास ही पेट्रोल पंप पर मृतक के गांव के व्यक्ति काम करते हैं, वे मौके पर आए और गांव में सूचित किया। तभी सभी वहां आ गए। दोराहा थाना के एसएचओ गुरप्रताप सिंह ने कहा कि इस संबंध में थार जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले किया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर